संविधान दिवस पर जेडीयू का आरजेडी पर बड़ा हमला, प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी कर दी यह बड़ी मांग
** पटना : संविधान दिवस के मौके पर जेडीयू ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की स्थिति पर सवाल उठाते हुए तंज कसा और तेजस्वी यादव को संविधान बचाने की बात पर सजायाफ्ता नेताओं से इस्तीफा लेने की नसीहत दी। संविधान दिवस के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और उसके नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया। जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि संविधान बचाने का दावा करने वाले तेजस्वी यादव को सबसे पहले अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से इस्तीफा लेना चाहिए। नीरज कुमार ने कहा, "लालू प्रसाद यादव एक सजायाफ्ता व्यक्ति हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव अगर संविधान बचाने की बात करते हैं, तो उन्हें खुद संविधान का सम्मान करते हुए सजायाफ्ता व्यक्ति से पार्टी का नेतृत्व छोड़ने को कहना चाहिए।" जेडीयू प्रवक्ता ने यह बयान तेजस्वी यादव और आरजेडी के संविधान बचाने के दावों पर सवाल खड़े करते हुए दिया। इस टिप्पणी से राज्य की राजनीति मे स्वाधीनता दिवस पर नई बहस छिड़ गई है। पटना से मनीष प्रसाद

* पटना : संविधान दिवस के मौके पर जेडीयू ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की स्थिति पर सवाल उठाते हुए तंज कसा और तेजस्वी यादव को संविधान बचाने की बात पर सजायाफ्ता नेताओं से इस्तीफा लेने की नसीहत दी। संविधान दिवस के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और उसके नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया। जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि संविधान बचाने का दावा करने वाले तेजस्वी यादव को सबसे पहले अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से इस्तीफा लेना चाहिए। नीरज कुमार ने कहा, "लालू प्रसाद यादव एक सजायाफ्ता व्यक्ति हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव अगर संविधान बचाने की बात करते हैं, तो उन्हें खुद संविधान का सम्मान करते हुए सजायाफ्ता व्यक्ति से पार्टी का नेतृत्व छोड़ने को कहना चाहिए।" जेडीयू प्रवक्ता ने यह बयान तेजस्वी यादव और आरजेडी के संविधान बचाने के दावों पर सवाल खड़े करते हुए दिया। इस टिप्पणी से राज्य की राजनीति मे स्वाधीनता दिवस पर नई बहस छिड़ गई है। पटना से मनीष प्रसाद

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने एकबार फिर आरक्षण का मुद्दा उठाया है। आज प्रेस-वार्ता कर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर कोर्ट ने आरक्षण के मामले को निरस्त कर दिया है तो निश्चित तौर पर हम सरकार से मांग करते हैं कि तुरंत कमेटी बनाया जाए वह कमेटी पूरे मामले की समीक्षा करें। कहा कि समीक्षा के रिपोर्ट के बाद तुरंत उस रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट में दोबारा आरक्षण लाया जाए। जिसमें 85% आरक्षण का आधार रखा जाए। तुरंत बिहार कैबिनेट उसको स्वीकार करें उसके बाद केंद्र सरकार से अनुशंसा भेजें की नवमी अनुसूची में इसे डालें। उन्होंने कहा नीतीश कुमार जब हमारे साथ थे तो ठीक थे और ठीक रहते हैं। जब बीजेपी के साथ जाते हैं तो उधर के हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर संगत का असर पड़ गया है। जब नीतीश कुमार थे तो उन्होंने ही प्रस्ताव लाया। हम लोग साथ थे। लेकिन अब नीतीश कुमार पूरे मामले पर कुछ नहीं बोला है। हमारी मांग है कि तुरंत कैबिनेट में एक नया प्रस्ताव लाइए उसको तुरंत मंजूर कीजिए और आरक्षण 85% बढ़ाये। पटना से मनीष प्रसाद
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने एकबार फिर आरक्षण का मुद्दा उठाया है। आज प्रेस-वार्ता कर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर कोर्ट ने आरक्षण के मामले को निरस्त कर दिया है तो निश्चित तौर पर हम सरकार से मांग करते हैं कि तुरंत कमेटी बनाया जाए वह कमेटी पूरे मामले की समीक्षा करें। कहा कि समीक्षा के रिपोर्ट के बाद तुरंत उस रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट में दोबारा आरक्षण लाया जाए। जिसमें 85% आरक्षण का आधार रखा जाए। तुरंत बिहार कैबिनेट उसको स्वीकार करें उसके बाद केंद्र सरकार से अनुशंसा भेजें की नवमी अनुसूची में इसे डालें। उन्होंने कहा नीतीश कुमार जब हमारे साथ थे तो ठीक थे और ठीक रहते हैं। जब बीजेपी के साथ जाते हैं तो उधर के हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर संगत का असर पड़ गया है। जब नीतीश कुमार थे तो उन्होंने ही प्रस्ताव लाया। हम लोग साथ थे। लेकिन अब नीतीश कुमार पूरे मामले पर कुछ नहीं बोला है। हमारी मांग है कि तुरंत कैबिनेट में एक नया प्रस्ताव लाइए उसको तुरंत मंजूर कीजिए और आरक्षण 85% बढ़ाये। पटना से मनीष प्रसाद
* पटना : संविधान दिवस पर पटना हाई कोर्ट स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा , बीजेपी नेता संजय मयुख ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज हमने संविधान के निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित किया है। जिस तरह से बाबा भीमराव अंबेडकर ने इस देश में सभी को बराबरी का हक देने का संविधान बनाया और सपना देखा....आज बीजेपी और nda उसके लिए प्रतिबद्ध है। पटना से मनीष प्रसाद
Nov 26 2024, 17:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k