सहकारी संघ के भवन का सौंदर्यीकरण के उपरांत किया गया लोकार्पण
लहरपुर सीतापुर स्थानीय विकासखंड स्थित सहकारी संघ लिo, बीज भंडार के कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण के उपरांत बुधवार को भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने इसका लोकार्पण किया।
कार्यक्रम का आयोजन सहकारी संघ के सभापति मयंक टंडन के द्वारा किया गया, मयंक टंडन ने इस अवसर पर किसानों की सुविधा के लिए खाद बीज और धान व गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए जाने की मांग की। इस अवसर पर मयंक टंडन के द्वारा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, श्रीनारायण मेहरोत्रा, सहायक आयुक्त एवं सह निबंधक नवीन चंद्र शुक्ल, अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश बाजपेई, समिति के सचिव रामनारायण मिश्र, निखिल मेहरोत्रा, अनुज मेहरोत्रा, विशाल कपूर, उमंग मेहरोत्रा, रघुवंश अवस्थी, प्रेम प्रकाश सिंह एडवोकेट, किसान नेता अजीत वर्मा, संचालक मंडल के सदस्य रमाशंकर, अभिनव प्रताप सिंह, मनोहर लाल, सत्यनारायण, प्रमोद कुमार आशा देवी पुष्पा देवी सहित क्षेत्र के किसान व नागरिक उपस्थित थे।
Nov 22 2024, 19:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k