अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने हत्या का जताया आशंका
औरंगाबाद : जिले मे आज गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना मदनपुर थाना अंतर्गत रानी कुंआ के पास की है।
मृतक व्यक्ति की पहचान गया जिला के आमस थाना क्षेत्र के सुगी चण्डी स्थान के स्व सुदर्शन सिंह के 29 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में किया गया है।
घटना के संबंध में मदनपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में सड़क दुर्घटना में युवक का मौत होना प्रतित होता है। क्योंकि मृतक का बाईक का एक पहिया पुल से लटका हुआ था और मृतक करीब 5-6 फीट नीचे गिरा हुआ था। मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
हत्या का जताया आशंका
मृतक के चाचा उदय सिंह, चचेरा भाई संटु कुमार सिंह सहित अन्य परिजनों ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान गुरुवार की अपराह्न करीब 1 बजे बताया कि मृतक चंदन कुमार विगत दस वर्षों से घर पर ( सुगी चण्डी स्थान) रहकर नेटवर्क मार्केटिंग में काम करता था। बुधवार की अपराह्न करीब 3 बजे घर से औरंगाबाद के लिए कहकर निकला जिसके बाद रात्रि में करीब 12 बजे तक वापस नहीं लौटने पर रात्रि करीब 1 बजे के आसपास मदनपुर थाना और आमस थाना को सूचना दिया।
जिसके बाद गुरुवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीकुंआ के पास से शव बरामद हुआ। हमलोग जींदा समझकर आमस के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है। मृतक के उक्त दोनों परिजनों ने मदनपुर के एक व्यक्ति पर हत्या करने की आशंका जातया है।
मृतक की 4 साल पहले हुई थी शादी
मृतक चंदन कुमार की 2020 में प्रियंका कुमारी के साथ शादी हुई थी इनके दाम्पत्य जीवन से 18 माह की पुत्री प्रियांशु कुमारी है। मृतक तीन भाइयों में से सबसे बड़ा था। पुलिस क्षतिग्रस्त बाईक को ज़ब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Nov 21 2024, 17:39