सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षको को सौंपा नियुक्ति पत्र, किया यह बड़ा एलान
*![]()
![]()
* पटना : राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है। नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि नियोजित शिक्षक जहां हैं वहीं रहेंगे। सीएम के इस ऐलान के बाद स्पष्ट हो गया है कि नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने टीचर्स का दूसरी जगह पदस्थापन नहीं होगा। सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद राज्यभर में कुल 1 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों सरकार ने राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के अधिवेशन भवन में बुधवार को 200 नियोजित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। जबकि अन्य शिक्षकों को उनके जिले में ही नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है। नियुक्त पत्र पाने वाले नियोजित शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे और बीपीएससी शिक्षकों की तर्ज पर ही उन्हें सभी तरह के लाभ मिल सकेंगे।नियुक्ति पत्र मिलने के साथ ही ये शिक्षक अब राज्यकर्मी हो गए हैं। नियुक्ति पत्र सौंपने के साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने यह बड़ा एलान भी कर दिया कि जो नियोजित शिक्षक जहां हैं वहीं रहेंगे। मुख्यमंत्री के इस एलान के बाद शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। अधिवेशन भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ के अलावे शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पटना में मुख्यमंत्री ने दो सौ नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जबकि पूरे राज्य में 1,14,138 शिक्षकों को सरकार ने राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया है। पटना से मनीष प्रसाद


पटना: आज जिलाधिकारी, पटना श्री चंद्रशेखर सिंह के निदेश पर जिला बाल संरक्षण इकाई, पटना के माध्यम से एक संयुक्त टीम का गठन कर नशे की लत में परे हुए बच्चों के रेस्क्यू का कार्य किया गया। इस टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई ,पटना के कर्मियों के साथ साथ चाइल्ड हेल्पलाइन और विशेष किशोर पुलिस इकाई, पटना के सदस्य शामिल थे। इस टीमने बोरिंग रोड इलाके में एक विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना और उनके पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाना था। इस अभियान के दौरान कुल तीन बच्चों को नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए पाया गया और उन्हें तत्काल रेस्क्यू किया गया। इस अभियान के तहत तीन बच्चों को सुरक्षित कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा और बच्चे एवं बच्चे के परिवार को नशीला पदार्थ एवं नशा से होने वाली खतरनाक बिमारी के बारे में सामझाया गया l वहीं इस अभियान को बोरिंग रोड चौराहा से बिकानेर स्वीट्स एवं 99 मॉल होते हुए एसकेपुरी पार्क के आस-पास भी चलाया गया l इस अभियान को चाइल्ड हेल्पलाइन एवं मानव व्यापार निरोध पुलिस इकाई द्वारा चलाया गया l जिलाधिकारी पटना का कहना है कि इस प्रकार के अभियानों का मुख्य लक्ष्य बच्चों को नशे की लत से दूर करके उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना है। जिला पदाधिकारी, पटना ने आम जनता से अपील की है कि यदि आपको कोई बच्चा मादक द्रव्यों के सेवन में लिप्त दिखाई दे, तो कृपया तत्काल चाइल्डलाइन को 1098 पर कॉल करें या निकटतम चाइल्ड हेल्पडेस्क पर रिपोर्ट करें। आपका सहयोग बच्चों के पुनर्वास और सुरक्षित भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जिला प्रशासन इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है पूर्व में निरंतर इस प्रकार का रेस्क्यू महावीर मंदिर तथा स्टेशन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में किया जाता रहा है और जिला प्रशासन भविष्य में भी इस प्रकार के रेस्क्यू अभियानों को जारी रखेगा। पटना से मनीष
Nov 20 2024, 16:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k