विदेश में नौकरी की इच्छा वालों के लिए खुशखबरी, जर्मनी जारी करेगा 2 लाख वीजा, इमिग्रेशन नियमों में भी ढील
#germany_approves_more_professional_visas_good_news_for_indians
एक तरफ अमेरिका में ट्रंप की वापसी के बाद वीजा नियमों को लेकर चिंता जताई जने लगी है, वहीं दूसरी तरफ कनाडा की ट्रूडो सरकार की तरफ से भी सख्ती बढ़ती जा रही है। ऐसे में विदेश जाकर नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए जर्मनी से खुशखबरी आई है। जर्मनी सरकार ने प्रवासी कानूनों में बदलाव किए हैं, जिन के बाद जर्मनी में काम करना और भी आसान हो गया है।
जर्मनी की सरकार ने बीते साल अपने श्रम बाजार को बढ़ावा देने के लिए आव्रजन नियमों में ढील दी थी लेकिन अभी कामगारों की कमी का सामना देश कर रहा है। ऐसे जर्मनी ने कुशल श्रमिक वीजा की संख्या पिछले साल की तुलना में इस साल (2024) 10 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया है। जर्मनी की सरकार का लिया हुआ यह भारत के लोगों के लिए खुशखबरी है। इस फैसले से भारतीयों का फायदा हो सकता है।
जर्मन सरकार के तीन मंत्रालयों ने एक संयुक्त बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक लगभग 2 लाख पेशेवर वीजा जारी किए जाएंगे। इसमें साल 2023 के मुकाबले इस साल 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. इससे गैर-ईयू देशों के छात्रों को जारी किए गए वीजा में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
जर्मनी की गृह मंत्री नैंसी फेसर ने कहा, प्रतिभाशाली युवा जर्मनी में अपनी पढ़ाई और ट्रेनिंग ज्यादा सरलता से पूरी कर सकते हैं। ऑप्युर्चिनिटी कार्ड कुशल लोगों को सरलता से नौकरी पाने का मौका दे रहा है। वहीं, मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने इन सुधारों की सराहना की है और कहा कि देश में श्रम की कमी को इससे पूरा किया जा सकेगा।
डीडब्ल्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी की सरकार ने पिछले साल कनाडा से प्रेरित एक प्वाइंट बेस्ड सिस्टम को अपनाया है। इसे ऑप्युर्चिनिटी कार्ड के रूप में जाना जाता है, जो पेशेवरों और विश्वविद्यालय के स्नातकों के लिए देश में एंट्री करने, पढ़ाई करने और काम की तलाश करने को काफी हद तक आसान बना देता है। इससे गैर-यूरोपीय संघ के देशों के कुशल श्रमिकों को उनकी योग्यता को मान्यता दिए बिना जर्मनी में प्रवेश करने की अनुमति मिल गई है।
जर्मनी में योग्यता, ज्ञान और अनुभव के आधार पर यह निर्धारित करने के लिए एक अंक प्रणाली का उपयोग किया जाता है कि कोई व्यक्ति ऑप्युर्चिनिटी कार्ड के लिए पात्र है या नहीं। श्रमिकों की कमी, विदेशी योग्यता की आंशिक मान्यता, आयु, जर्मन और अंग्रेजी भाषा कौशल और जर्मनी से पूर्व संबंध के रूप में सूचीबद्ध व्यवसाय के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त अंक हैं।
Nov 19 2024, 20:09