बहुचर्चित जग्गी हत्याकांड के छह आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, पांच साल से अधिक समय काट चुके हैं जेल में…
रायपुर- बहुचर्चित रामावतार जग्गी हत्याकांड में आरोपी पूर्व पुलिस अफसर एएस गिल, वीके पांडेय और आरसी त्रिवेदी समेत छह लोगों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. इन आरोपियों को छह माह पहले दोबारा जेल में दाखिल किया गया था. सभी आरोपी पांच साल से अधिक समय तक जेल में बीता चुके हैं.
वकीलों ने बताया कि आरोपियों की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई के बाद मंगलवार को छह आरोपियों की जमानत के आदेश दिए हैं. अब आदेश की मूल प्रति रायपुर की अदालत में जमा की जाएगी, जिसके बाद आरोपियों की जेल से रिहाई के आदेश होगा.
बता दें कि जग्गी हत्याकांड में जमानत निरस्त होने के बाद पुलिसवालों समेत जग्गी हत्याकांड समेत सभी आरोपियों को वापस जेल दाखिल करने के आदेश दिए गए थे. इस आधार पर सभी ने इस साल जून महीने में कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था.
क्र.सं.अभियुक्त का नामधारा के तहत आरोप लगाया गया
1 चिमन सिंह120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
2 याह्या ढेबर120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
3 अभय गोयल120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
4 शिवेंद्र सिंह परिहार120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
5 फ़िरोज़ सिद्दीक़ी120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
6 विक्रम शर्मा (निधन)120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
7 विनोद सिंह राठौड़120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
8 राकेश कुमार शर्मा बाबू120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
9 अशोक सिंह 302/34, 427/34 IPC
10 संजय सिंह कुशवाह चुन्नू120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
11 राजू भदौरिया120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
12 रवीन्द्र 302/34, 427/34 IPC
13 नरसी शर्मा120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
14 सत्येन्द्र सिंह120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
15 विवेक सिंह भदोरिया120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
16 लल्ला भदौरिया धर्मेन्द्र सिंह120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
17 सुनील गुप्ता120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
18 अनिल पचौरी120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
19 हरिश्चंद्र120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
20 बुल्ठू एवं 193 IPC
21 सुरेश सिंह120-बी एवं 193 IPC
22 सूर्यकान्त तिवारी120-बी एवं 193 IPC
23 राकेश चंद्र त्रिवेदी120-बी, 193 और 218 IPC
24 वी.के.पांडेय120-बी, 193 और 218 IPC
25 अमरीक सिंह गिल120-बी, 193 और 218 IPC
26 सिंह120-बी, 302/34, 427 IPC और शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1)(ए) और विकल्प में धारा 120-बी, 193/34 IPC के तहत
27 302/34, 427 IPC और विकल्प में धारा 120-बी और 193/34 IPC के तहत.
28 श्याम शर्मा120-बी, 302/34, 427 IPC और विकल्प में 120-बी और 193/34 IPC
29 विनोद 302/34 और 427 IPC और विकल्प में, धारा 120-बी और 193/34 IPC के तहत।
30 विश्वनाथ राजभर120-बी, 302-34, 427 IPC और विकल्प में धारा 120-बी और 193/34 IPC के तहत.
Nov 19 2024, 17:05