ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन
लहरपुर,सीतापुर स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र में ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी एवं प्रधानाध्यापकों की एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा थे।
खण्डशिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संकुल शिक्षक अनवर अली ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान तथा प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी का शुभारंभ बृहस्पतिवार को सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया, इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खण्डशिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने संगोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ग्राम प्रधानों और शिक्षकों का आवाहन किया कि, विद्यालयों को बेहतर बनाने तथा निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के लिए सभी लोग पूरी क्षमता से कार्य करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवकुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार की मंशा है कि हमारे देश के बच्चे बेहतर शिक्षा और अच्छे संस्कार सीखकर होनहार नागरिक बने तथा देश और समाज की बेहतर सेवा करके देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दे। ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि, गांव का विधालय शिक्षा का मंदिर है ग्राम प्रधान और शिक्षक मिल कर अपने विधालय को बेहतर और आदर्श बनाने का प्रयास करें क्योंकि विधालय से ही गांव का नाम होता है। इस मौके पर ए आर पी सुरेश कुमार ने शारदा कार्यक्रम तथ पुष्पेन्द्र मौर्य ने निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संकुल शिक्षक संदीप कुमार वर्मा ने विधालय प्रबंधन समिति के कार्य और महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सब रजिस्ट्रार अनूप कुमार सिंह, बालविकास परियोजना अधिकारी सुनीता रस्तोगी, जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार भार्गव, रवीन्द्र कुमार भार्गव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। लेखाकार पंकज वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर सौरभ शुक्ला, समाज सेवी जेड आर रहमानी एडवोकेट मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी, प्रियंक कुमार, विनीत कुमार, आदित्य राठौर, रफीक अहमद, प्रतिमा लोधी, जैनुल हसन , नूर सबा, रामचन्द्र वर्मा आदि मौजूद थे।
Nov 14 2024, 17:56