सूर्य उपासना के दौरान औरंगाबाद में बड़ा हादसा : सूर्य मंदिर घाट पर तालाब में डूबी 12 वर्षीय बच्ची, देव में कुआँ में गिरा टोटो 2 की मौत 4 घायल
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां छठ व्रत के दौरान दो बड़े हादसे में तीन की मौत हो गई। वहीं 4 गंभीर रुप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
पहली घटना में व्रतियों से भरा ऑटो कुआ मे गिर गया है। जिसमे दो की मौके पर मौत हो गई। वही 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है ,सभी घायलों को ग्रामीणों द्वारा इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेज दिया गया है। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की इस्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना देव थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास की है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार हुए सभी छठ व्रती थे जो भगवान भास्कर की नगरी देव में अपने बच्चे को मुडना करने के लिए भगवान भास्कर की नगरी देव आ रहे थे। इसी बीच चैनपुर गांव के पास ऑटो रिक्सा अनियंत्रित होकर कुए में चल गया। हालांकि घटना के उपरांत मौके पर उपस्थि लोगो के सोरगुल पर काफी संख्या में लोग दौड़ पड़े और कई लोगो को अपने कपड़े के द्वारा कुए से बाहर निकाला गया। घटना की खबर मिलते ही जिला प्रसासन अपने दाल बल के साथ मौके पर पहुंच कर कुए से ऑटो को निकाल लिया है। मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के टीम के द्वारा कुंए से एक शव को बाहर निकाला गया अभी कुछ और लोगो को कुए में फंसे होने की बात कही जा रही है। जिसको लेकर बचाव राहत की कार्य अभी भी चल रही है सभी लोगो की पहचान देव थाना क्षेत्र के बरहेता गाँव निवासी के रूप में किया गया है।
लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि जिस बची की मौत हो गई वह बच्ची भी जिंदा अवस्था मे बाहर निकली थी और उस समय मौके ओर एम्बुलेंस भी था लेकिन वह भाग गया और उसके साथ 112 कि पुलिस भी साथ मे थी। वह भी मौके से भाग गया जिसके कारण इस बच्ची की मौत हो गई। जिसकी पहचान बरहेता गांव निवासी के रूप में किया गया है , वही घायलो की पहचान आयुष कुमार उम्र 3 वर्ष पिता पप्पू चौधरी, ग्राम बरहेता, ज्योति कुमारी पिता विकास चौधरी ग्राम पर बरहेता, राजू कुमार 18 वर्ष पिता मुनी भुइँया ग्राम बरंडा, प्रिंस राज 13 वर्ष ग्राम बरहेता सभी देव थाना क्षेत्र के रहने वाले है।
वहीँ औरंगाबाद के एक परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। छठ पर्व के दौरान स्नान करने सूर्य मंदिर के घाट पर गई एक 12 वर्षीय किशोरी की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह दुखद हादसा औरंगाबाद जिले के सूर्य मंदिर के तालाब में हुआ, जहां रामडीहा निवासी प्रदीप चौधरी अपनी पुत्री और पत्नी के साथ सूर्य उपासना के लिए पहुंचे थे। पूजा के पहले परंपरागत रूप से तालाब में स्नान के दौरान किशोरी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गई। घाट पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बचाने का प्रयास किया और गंभीर अवस्था में उसे तालाब से बाहर निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, और इलाके में शोक का माहौल पसर गया है।
घटना के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन भी शोकाकुल परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। छठ पूजा के मौके पर हुई इस दुखद घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है और एक बार फिर से तालाबों और नदी घाटों पर बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अधिकारियों ने इस घटना के बाद अन्य श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है ताकि आगे इस तरह की कोई अनहोनी ना हो।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Nov 13 2024, 18:09