बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा, बाराबंकी के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में राजकीय इंटर कालेज निंदूरा बाराबंकी के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने विश्वविद्यालय परिसर में आये विद्यार्थियों का स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक बारांबकी के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2024 - 25 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के अंतर्गत कक्षा 9 - 12 के विद्यार्थियों को प्रदेश के भीतर उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन यात्रा के निर्देश दिये गये हैं। विश्वविद्यालय में बाराबंकी से आये विद्यार्थियों को अध्ययन यात्रा के अंतर्गत अंबेडकर म्यूजियम, छात्र गतिविधि केंद्र, कम्प्यूटर सेंटर, ओल्ड एडमिन, लाइफ साइंस एवं बायोटैक विभाग एवं गौतमबुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण कराया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये गये।
माननीय कुलपति प्रो. एन.एम.पी वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक यात्रा प्रारंभिक स्तर पर विद्यार्थियों में पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त अन्य ज्ञान की वृद्धि करती है। शिक्षण संस्थानों को समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्देशित इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ - साथ राज्य की विभिन्नताओं को जानना, विज्ञान व गणित उन्मुखी प्रतिष्ठानों की कार्यप्रणाली को समझना, समूह में रहने की प्रवृत्ति, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास आदि गुणों को विकसित करना है। जिसका सकारात्मक प्रभाव विद्यार्थियों को अपने आगामी जीवन में देखने को मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, प्राॅक्टर प्रो. संजय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो. बी.एस. भदौरिया, डॉ. राजश्री, डॉ. जगमोहन तांती, डॉ. ओ.पी. सैनी, डॉ. जवाहर लाल, डॉ. सोमीपेम शिमरे, डॉ. गोपाल दत्त, डॉ. अभिषेक वर्मा,राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा, बाराबंकी से आये शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Nov 13 2024, 18:09