छठव्रतियों के लिए महावीर आरोग्य संस्थान में 7 और 8 नवंबर को स्पेशल ओपीडी, 8 विभागों में डॉक्टर और चिकित्सा कर्मी रहेंगे तैनात*
*
पटना : राजधानी पटना के महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान में छठ महापर्व पर दो दिनों तक स्पेशल ओपीडी चलेगा। छठव्रतियों के लिए इस स्पेशल ओपीडी की व्यवस्था की गई है। छठ महापर्व के अस्ताचलगामी भगवान भास्कर के पहले अर्घ्य के दिन 7 नवंबर को और उदयगामी सूर्यदेव के दूसरे अर्घ्य के दिन 8 नवंबर को यह स्पेशल ओपीडी चलेगा। महावीर आरोग्य संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के दिशा-निर्देश पर यह विशेष व्यवस्था की गयी है। छठ के दोनों अर्घ्य के दो दिनों के लिए छठव्रतियों को निःशुल्क ओपीडी सेवा दी जाएगी। इसके लिए महावीर आरोग्य संस्थान के आठ विभागों में डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि मेडिसिन, सर्जरी, गाइनी,ऑर्थोपेडिक्स,स्किन, ईएनटी, शिशु रोग विभाग में चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों की स्पेशल ड्यूटी लगायी गयी है। 7 और 8 नवंबर को महावीर आरोग्य संस्थान में इन विभागों के ओपीडी में छठव्रतियों को कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने पर निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर खून आदि की जांच के लिए पैथोलॉजी विभाग भी इन दो दिनों में खुला रहेगा। सामान्य तौर पर छठ पर्व के दोनों अर्घ्य के दोनों दिन ओपीडी सेवा बंद रहती है। उन्होंने बताया कि 7 और 8 नवंबर को महावीर आरोग्य संस्थान में सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक छठव्रतियों को ओपीडी सेवा निःशुल्क दी जाएगी। कार्यकारी निदेशक ने बताया कि छठव्रतियों के लिए महावीर आरोग्य संस्थान में 5 नवंबर से 9 नवंबर तक निःशुल्क ओपीडी सेवा दी जाएगी। इस अवधि में छठ के दो दिनों की छुट्टी में 7 और 8 नवंबर को छठव्रतियों के लिए स्पेशल ओपीडी सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद
Nov 08 2024, 14:08