प्रेस क्लब औरंगाबाद के बैनर तले मीडियाकर्मियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने छठव्रतियों को बांटा प्रसाद
शहर के रमेश चौक पर गुरुवार के अपराह्न दो बजे से साढ़े चार बजे तक प्रेस क्लब औरंगाबाद के बैनर तले मीडियाकर्मियों ने सांध्यकालीन भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए घाट पर जा रहे छठव्रतियों को अर्घ्य समर्पित किए जाने वाले प्रसाद का थैला दिया।
इस दौरान सदर एसडीपीओ 1 संजय कुमार तिवारी, लोजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह के साथ साथ ड्यूटी में तैनात रहे अन्य पुलिसकर्मियों ने प्रेस क्लब के इस पहल की न सिर्फ सराहना की बल्कि फल के थैलों को व्रतियों को अर्घ्य के लिए दिया। एसडीपीओ ने कहा कि मीडियाकर्मी के इस पहल की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी।
क्योंकि आमतौर पर मीडिया खबरों को लेकर ज्यादा संवेदनशील दिखते हैं लेकिन औरंगाबाद प्रेस क्लब से जुड़े समस्त मीडियाकर्मी अपने समय को खबर के साथ साथ भगवान भास्कर एवं छठी मईया की सेवा में भी समर्पित किया। इसके लिए छठी मईया सबों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगी।
वही लोजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे तो राजनीति से जुड़े होने के कारण कई जगहों पर फल वितरण में शामिल हुआ लेकिन मीडियाकर्मियों के साथ व्रतियों के बीच अर्घ्य वाले फलों का वितरण कर काफी खुशी एवं प्रसन्नता हुई। इस मौके पर मुख्य संरक्षक सनोज पांडेय एवं जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह मंत्री धीरेन्द्र पाण्डेय महासचिव दीनानाथ मौआर के संयुक्त नेतृत्व में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने भी इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दिया और व्रतियों को अर्घ्य सामग्री देकर आशीर्वाद की कामना की।
संयोजक और जिलाध्यक्ष ने बताया कि अर्घ्य सामग्रियों में सेव, केला, संतरा, पानीफल, कपूर एवं दियासलाई सहित अन्य सामग्रियों के पैकेट बनाए गए थे और उन्हें बरातियों के हाथों और दउरे में दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब का उद्देश्य जन सेवा है और लगातार ऐसे जनसेवा के कार्य किए जाते रहेंगे।
Nov 08 2024, 11:37