/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz छठ महापर्व में भी शराब तस्करों का धंधा चोरी छिपे जारी jayprakash mishra
छठ महापर्व में भी शराब तस्करों का धंधा चोरी छिपे जारी
छठ महापर्व में भी शराब तस्करों का धंधा चोरी छिपे जारी है। पूर्णिया की मरंगा थाना पुलिस ने देर रात उफरैल चौक के पास से एक घर से 991 लीटर विदेशी शराब जप्त किया। सदर एसडीपीओ पंकज शर्मा ने कहा कि मंटू यादव के घर में सीमेंट के बोरा से लदे टेलर में छुपा कर लाये गए 991 लीटर यानी 1858 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया । इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर में आशीष कुमार मंडल, शिवचंद्र कुमार और महिपाल राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने कहा कि मंटू यादव पर पहले से भी हत्या का केस दर्ज है। येलोग पश्चिम बंगाल के कानकी से शराब लेकर उफरैल में मंटू यादव के गोदाम में लाया था। मंटू यादव फरार बताया जा रहा है।
बिहार कोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा के निधन से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है - सदर विधायक

सदर विधायक विजय खेमका ने कहा बिहार कोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा के निधन से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है | छठ गीत से दुनिया में लोकप्रिय हुई शारदा सिन्हा मैथिलि भोजपुरी एवं हिंदी के गीतों को घर घर जन जन तक पहुंचायी है | विधायक ने लोक गायिका बहन शारदा सिन्हा के असमय निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि एम्स में ईलाजरत लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा के निधन से गीत जगत में शोक की लहर छा गयी है | विधायक ने कहा स्वर कोकिला पद्म भूषण शारदा सिन्हा जीवन भर छठ गीतों का पर्याय रही छठ पर्व पर ही दुनिया को अलविदा कह दी | छठी मैया उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें तथा परमात्मा पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें |
डिजाईन हुआ तैयार, आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा पूर्णिया एयरपोर्ट

जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण संबंधी समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के सभी पहलुओं की विस्तृत चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एएआई के वास्तुविद द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाईन तैयार कर लिया गया है। एएआई के द्वारा तैयार डिजाइन में पूर्णिया एयरपोर्ट को अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की सभी आवश्यकताओं को समाहित किया गया है। एएआई के वास्तुविद द्वारा अगले 30 से 40 वर्षों के फुट फॉल को ध्यान में रख कर डिजाइन तैयार किया गया है।

    पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज के निर्माण को भी डिजाईन में समाहित किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है। पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण हेतु अधियाचना के आलोक में एएआई द्वारा विगत माह में ही गोआसी मौजा में 52.18 एकड़ अधिगृहीत भूमि का हैंड ओवर ले लिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भूमि हैंडओवर के पश्चात चहारदीवारी निर्माण कार्य की प्रक्रिया की जा रही है। ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा दिनांक 24.08.2024 को पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु सभी पक्षों तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था।

      अगस्त माह में ही एएआई के द्वारा स्थलीय सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया एवं सर्वे के दौरान प्रस्तावित हवाई अड्डे पर डीजीपीस मशीन के द्वारा लगभग 3000 डेटा पॉइंट्स लिया गया। सर्वे में एएआई के टीम के द्वारा टोपोग्राफी के साथ कंटूर मैपिंग का कार्य किया गया जिससे पूरे भूमि का अक्षांश, देशांतर तथा भूमि का एलिवेशन आदि का सर्वे भी किया जा चुका है। सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के टीम के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि का सॉयल टेस्टिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। सॉयल टेस्टिंग के दौरान कुल 12 बोर किया गया जिसमें 20 मीटर के 09 बोर एवं आठ मीटर के तीन बोर थे । टीम के द्वारा प्रत्येक डेढ़ मीटर की गहराई से 45 सेंटीमीटर मिट्टी का सैंपल लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क को एलाइनमेंट के पश्चात अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं समस्त पूर्णिया वासियों को आस्था एवं संकल्प के महापर्व छठ पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई। बैठक में निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बिहार की सांस्कृतिक और संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति - सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव
शारदा सिन्हा के निधन पर सांसद पप्पू यादव ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना बताया - बिहार की सांस्कृतिक और संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार की सुप्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शारदा सिन्हा जी का निधन बिहार की सांस्कृतिक और संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी आवाज़ ने न केवल बिहार के लोकगीतों को एक नई पहचान दी, बल्कि बिहार की परंपरा और संस्कृति को भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष स्थान दिलाया। पप्पू यादव ने कहा, "शारदा जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उनका स्नेह हमेशा मुझे मिलता रहा है।

     मुझे आज भी याद है जब 2019 में पटना की बाढ़ के दौरान मुझे उनके साथ सेवा करने का मौका मिला था। उनका स्नेह और आत्मीयता अविस्मरणीय है।" उन्होंने यह भी कहा कि संयोग है कि बिहार के सबसे बड़े लोक पर्व छठ के दौरान, जिसे शारदा जी ने अपने गीतों से जन-जन तक पहुंचाया, उनका निधन हुआ। यह पर्व अब उनके योगदान के बिना अधूरा लगेगा। पप्पू यादव ने शारदा सिन्हा जी के परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
पिछले 11 वर्षों से जरूरतमंद छठव्रती को बांट रही है छठ व्रत की सामग्री

पूर्णिया में हर तरफ छठ महापर्व की धूम है। इस मौके पर पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी ने करीब 10000 गरीब छठव्रति महिलाओं के बीच साड़ी और छठ सामग्री का वितरण की। इस मौके पर महापौर विभा कुमारी ने कहा कि कई ऐसे गरीब परिवार हैं जो छठ पूजा करने में सक्षम नहीं है। ऐसे लोगों के साथ छठ पर्व मनाने का अलग ही महत्व है। वे लोग पिछले 11 वर्षों से छठ पर्व के मौके पर छठ सामग्री का वितरण करते हैं । उन्होंने बताया कि पूरे जिले वासी जिन्हें छठ व्रत में खरना करने के लिए नई साड़ी और पूजा सामग्री की जरूरत पड़ती है वे यहां से ले जाते हैं और ऐसा कर उन्हें काफी खुशी मिलती है । उन्होंने कहा कि इस वर्ष 10000 से ज्यादा छठ व्रती के बीच छठ सामग्री का वितरण किया गया है। वही महापौर विभा कुमारी ने बताया कि पूर्णिया में छठ घाटों की साफ सफाई के साथ-साथ सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं ताकि  कोई दिक्कत ना हो । घाटों पर बैरिकेडिंग किया गया है और महिलाओं को कपड़ा बदलने के लिए अलग से रूम बनाए गए हैं । साथ ही सुरक्षा हेतु वॉच टावर का निर्माण किया गया है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र यादव ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का सबसे महान पर्व है। इसमें लोग उगते हुए सूर्य और डूबते हुए सूर्य दोनों को अर्घ देते हैं । इसलिए यह पर्व हमें बहुत बड़ा संदेश देता है । इस मौके पर उन लोगों ने गरीब और असहाय महिलाओं के बीच छठ सामग्री का वितरण किया है।
पिछले 11 वर्षों से जरूरतमंद छठव्रती को बांट रही है छठ व्रत की सामग्री

पूर्णिया में हर तरफ छठ महापर्व की धूम है। इस मौके पर पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी ने करीब 10000 गरीब छठव्रति महिलाओं के बीच साड़ी और छठ सामग्री का वितरण की। इस मौके पर महापौर विभा कुमारी ने कहा कि कई ऐसे गरीब परिवार हैं जो छठ पूजा करने में सक्षम नहीं है। ऐसे लोगों के साथ छठ पर्व मनाने का अलग ही महत्व है। वे लोग पिछले 11 वर्षों से छठ पर्व के मौके पर छठ सामग्री का वितरण करते हैं । उन्होंने बताया कि पूरे जिले वासी जिन्हें छठ व्रत में खरना करने के लिए नई साड़ी और पूजा सामग्री की जरूरत पड़ती है वे यहां से ले जाते हैं और ऐसा कर उन्हें काफी खुशी मिलती है । उन्होंने कहा कि इस वर्ष 10000 से ज्यादा छठ व्रती के बीच छठ सामग्री का वितरण किया गया है। वही महापौर विभा कुमारी ने बताया कि पूर्णिया में छठ घाटों की साफ सफाई के साथ-साथ सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं ताकि  कोई दिक्कत ना हो । घाटों पर बैरिकेडिंग किया गया है और महिलाओं को कपड़ा बदलने के लिए अलग से रूम बनाए गए हैं । साथ ही सुरक्षा हेतु वॉच टावर का निर्माण किया गया है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र यादव ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का सबसे महान पर्व है। इसमें लोग उगते हुए सूर्य और डूबते हुए सूर्य दोनों को अर्घ देते हैं । इसलिए यह पर्व हमें बहुत बड़ा संदेश देता है । इस मौके पर उन लोगों ने गरीब और असहाय महिलाओं के बीच छठ सामग्री का वितरण किया है।
लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा नहाए खाए के साथ आज से शुरू


लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा नहाए खाए के साथ आज से शुरू हो गई है । पूर्णिया के सिटी काली मंदिर सौरा नदी के तट पर आज सुबह से ही नदी स्नान करने और पूजा अर्चना करने के लिए छठ व्रतियो और श्रद्धालुओं की भी उमड पड़ी है। हजारों लोग सौरा नदी में स्नान कर सिटी काली मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। छठ व्रतियो ने छठी मैया का गाना गाकर छठ महापर्व की शुरुआत की।
       छठ व्रतियो की माने तो यह पर्व काफी पवित्रता और लोक आस्था का महापर्व है। इसमें वे लोग आज नदी स्नान के बाद कद्दू भात खाते हैं। प्याज लहसुन सब चार दिनों तक बंद रहता है। कल खरना का पूजा होगा । फिर 7 और 8 नवंबर को निर्जला व्रत रखकर वे लोग भगवान भास्कर को अर्घ देंगे।
पिकअप वैन से 643.800 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

पूर्णियां के डगरूआ पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार  पर  वाहन जांच के क्रम में टॉल प्लाजा बरसोनी के समीप एक पिकअप वैन से 643.800 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।  पूर्णिया एसपी  कार्तिकेय के शर्मा  ने  प्रेस वार्ता आयोजित कर  बताया कि थानाध्यक्ष डगरूआ रविन्द्र कुमार को सूचना मिली की बंगाल से एक टाटा 407 गाड़ी में अवैध शराब का खेप आ रहा है।
       सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु  पुलिस बल को एनएच 31 बरसोनी स्थित टॉल प्लाजा भेज कर वाहन जांच आरम्भ किये ,  बंगाल से आने वाली एक पिकअप वैन को चेक किया गया तो गाड़ी के ऊपर कुरकुरे एवं चिप्स का पैकेट लदा था जिसे चेक के क्रम में हटाने पर नीचे विभिन्न ब्रान्डों के कुल 643.800 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा गाड़ी में चालक सहित कुल तीन सवार अभियुक्त को गिरफ्तार कर बरामद शराब के साथ तीनों गिरफ्तार अभियुक्त को थाना लाया गया।  वहीं गिरफ्तार अभियुक्त ने  पूछताछ के क्रम में बताया कि शराब रायगंज से पुरैनी मधेपुरा बिक्री के लिए लेकर जा रहा था। इस बाबत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
प्रशस्ति पत्र देकर बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने सम्मानित किया

पटना के रवीन्द्र भवन में आयोजित बोलबम कांवरिया सेवा सम्मान समारोह में श्रावणी मेला 2024 के दौरान कांवरियों की उत्कृष्ट सेवा के लिए पूर्णिया सेवा शिविर को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

     सम्मान समारोह के दौरान पूर्णिया सेवा शिविर के सक्रिय सदस्य मुकेश जयसवाल ,नीलू सिंह पटेल ,दिनकर मंडल एवं जितेश मेहता को माननीय मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस सम्मान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिविर संचालन समिति के अध्यक्ष शंकर कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया सेवा शिविर लगातार वर्ष 2013 से पवित्र श्रावणी मेला में बांका जिला के तरपतिया दुलीसार में शिवभक्त कावरियों की सेवा करता रहा है।यह सम्मान पूर्णिया सेवा शिविर ट्रस्ट से जुड़े तमाम सदस्यों और इस पुनीत कार्य मे सहयोग करने वाले सभी शुभचिंतकों का सम्मान है,जिनके प्रयास से यह उपलब्धि हासिल हुई और इस सम्मान से हमारे हौसले और बढ़े हैं और अगले वर्ष इससे भी बेहतर तरीके से सेवा करने के लिए पूर्णिया सेवा शिविर प्रतिबद्ध हैं।

       सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित शिविर के सदस्य गण उपस्थित थे।
जिले के स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त पीएचसी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह उपलब्ध कराई जाएगी स्वास्थ्य सुविधा

जिले के स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त पीएचसी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह उपलब्ध कराई जाएगी स्वास्थ्य सुविधा -जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित -राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई चिन्हित स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी पूर्णिया, 04 नवंबर जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रस्तवित नए शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की सूची को अनुमोदित करते हुए राज्य सरकार को भेजने की अनुसंसा की गई। बैठक में सहायक समाहर्ता, डीडीसी,जिला पंचायत राज पदाधिकारी,नगर परिषद, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ,सिविल सर्जन,डीपीएम स्वास्थ्य और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

       नगर पंचायत और नगर परिषद के स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराई जाएगी विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा : जिलाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा अधिकारियों को लोगों के लिए आसानी से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिले के संबंधित नगर परिषद और नगर पंचायत में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं की तरह विस्तार करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए नगर निगम,सभी नगर पंचायत और नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित किया गया है।जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 30 स्वास्थ्य उपकेंद्रों (एचएससी) और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (एपीएचसी) को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह विस्तार करने की अनुशंसा उपलब्ध कराई गई है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि संबंधित अस्पतालों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इससे स्थानीय लोगों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सकेगा और इसका लाभ उठाकर लोग स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे।

         स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध हो सकेगी विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा: स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने से लोगों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इसमें लोगों को सामान्य क्लीनिक के साथ साथ मातृत्व स्वास्थ्य सुविधा,नवजात शिशु और बच्चों की देखभाल सुविधा, टीकाकरण सुविधा,परिवार नियोजन सुविधा, संचारी रोग नियंत्रण सुविधा, गैर संचारी रोग सुविधा, ड्रेसिंग व्यवस्था, बीमारी के उपचार के लिए फॉर्मेसी व्यवस्था, लैब सुविधा आदि उपलब्ध कराई जाएगी। इससे मरीजों को सामान्य चिकित्सकीय सहायता के लिए शहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी चिन्हित स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग को समर्पित करते हुए बहुत जल्द स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का सभी अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया है।