टाटा टी अग्नि लीफ ने सिक्की कला महोत्सव के साथ छठ पूजा समारोह को दिया अनूठा रंग*अ
*![]()
![]()
पटना : टाटा टी अग्नि अपने नवीनतम ब्रांड अभियान के ज़रिये इस साल बिहार के सांस्कृतिक इतिहास से गहराई से जुड़ी प्राचीन और जटिल कला, "सिक्की घास शिल्प" को सामने लाकर छठ पूजा मना रहा है। यह प्रचार अभियान, परंपरा तथा कला को जोड़कर क्षेत्रीय गौरव और भावना को जगाने का प्रयास कर रहा है। यह बिहार की संस्कृति के साथ गहरे जुड़ने की कोशिश है। उपभोक्ताओं को बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक झलक देखने का अवसर प्रदान करने के अभियान के अंग के रूप में, टाटा टी अग्नि लीफ ने छठ पूजा उत्सव की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए 4 और 5 नवंबर 2024में 'सिक्की कला महोत्सव' का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था, सिक्की घास से बने एक शानदार आदमकद इंस्टॉलेशन का अनावरण, जो बिहार के पारंपरिक शिल्प रूप को समर्पित था। बिहार के कारीगरों द्वारा हाथ से तैयार इस भव्य इंस्टॉलेशन में सीमित संस्करण के छठ पूजा उत्सव पैक शामिल थे। चार-पैक श्रृंखला में प्रतीकात्मक तत्वों के माध्यम से छठ पूजा के सार को दर्शाया गया है, जिनमें से हर पैक त्योहार के चार दिन में से एक: नहाय खाय, खरना, संध्या अर्ध्य और उषा अर्ध्य का प्रतिनिधित्व करता है। हर तत्व को सिक्की घास से सावधानीपूर्वक तैयार की गई गुड़ियों के माध्यम से दर्शाया गया था, जो उपभोक्ताओं को अपने पसंदीदा चाय ब्रांड के साथ त्योहार को मनाने का एक अनूठा तरीका प्रदान करता है। इंस्टॉलेशन के अलावा, कार्यक्रम में स्थानीय कारीगरों ने लाइव प्रदर्शन भी किए, जिससे आगंतुकों को इस विरासत शिल्प की जटिल प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखने का मौका मिला। पटना से मनीष प्रसाद


* पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना का फल बाजार बाजार समिति पूरी तरह से सज चुका है। ग्राहकों की भीड़ लगातार बाजार समिति पहुंच रही है। जिस तरह से छठ में फलों की खपत होती है उसको देखकर बाहर से लगातार ट्रकों के माध्यम से फल बाजार समिति पहुंच रहे
हैं। छठ पूजा में केले और केले की घौद की काफी डिमांड होती है केले के घौद कर्नाटक मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश तमिलनाडु से लगातार ट्रकों में भर भर कर पहुंच रहे हैं। वहीं थोक दुकानदार का कहना है कि इस बार केले 400 से लेकर 700 रुपए घौद बिक रहे हैं। वहीं सेव हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और शिमला से पहुंचे हैं। सेव 300 से लेकर 1200 रुपये पेटी तक मिल रहे हैं। सेब की खपत् के मुताबिक बाहर से सेबो को मंगाना पड़ता है। वही थोक दुकानदार नियाज् अहमद ने बताया की सेब के कई किस्म बाजार मे लाये गये है।वही महाराष्ट्र से अनार मंगाए गये है जो 1150 से 1500 पेटी तक मार्केट मे उपलब्ध है।जबकि नारंगी को नागपुर से मंगाया गया है जो 200 से 300 पेटी और 40 से 50 रुपये किलो तक उपलब्ध है।बाजार समिति मे ईख भी ट्रक से पहुंच रहे है। पटना से मनीष प्रसाद
* पटना : राजधानी में भगवान चित्रगुप्त की पूजा के बाद आज सामूहिक रूप से भगवान चित्रगुप्त की मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है। राजधानी के सहाय सदन से तमाम चित्रगुप्त भगवान की मूर्तियां निकाली गई। पूर्व सांसद और संगठन के संरक्षक आर के सिन्हा ने सहाय सदन् मे चित्रगुप्त भगवान की पूजा की इसके बाद सभी मूर्तियों को एक साथ निकाला गया। कंकड़बाग मे भी मूर्तियों का भव्य आरती और पुष्प वर्षा की गई। पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने आरती की और शंखनाद के बीच राजधानी की तमाम मूर्तियो को पूरे धूमधाम से का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर मंत्री नितिन नवीन ,मेयर सिता साहू सहित कई पूजा समितियों के लोग भी मौजूद रहे। पटना से मनीष प्रसाद
पटना : LJPR के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रोशन ने पार्टी को सभी पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राकेश रौशन ने कहा कि वो तिरहुत स्तक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव से लड़ेंगे।तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव की तैयारी करने पर पार्टी मे नाराजगी थी। गठबंधन के कारण पार्टी जनता के विषयों पर आवाज नहीं उठा रही है।बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का सपना गठबंधन में रहकर पूरा नहीं किया जा सकता है। राकेश रौशन ने कहा कि रे वक्त में मैंने चिराग पासवान का साथ दिया है। पार्टी का आज स्वर्णिम काल है तो पार्टी के कार्यकर्ताओं का बली लिया जा रहा है।चिराग पासवान का मैं हनुमान हूं जैसे वो नरेंद्र मोदी के हनुमान है। कहा कि पूरे बिहार का विकास होना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल नालंदा राजगीर गया का विकास करते हैं।बिहार का जो पैकेज मिल रहा उसमें पूरे बिहार का विकास होना चाहिए बिहार के हर जिलों में पैकेज को बांटना चाहिए।स्नातक क्षेत्र का चुनाव दल आधारित नहीं होता है और मैं इस चुनाव को लडूंगा और पुराने सभी रिकार्ड को ब्रेक करूंगा वहां के वोटर जाति पाति पर इस बार वोट नहीं करेंगे। पटना से मनीष प्रसाद
*
Nov 06 2024, 12:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k