बिहार के कई नेताओं के घर पूरे धूमधाम से हो रहा छठ, प्रसाद खाने को पहुंच रहे लोग
*![]()
![]()
* पटना : लोक आस्था का महापर्व छठ के आज पहले दिन नहाए खाए से शुरुआत हो गई है। आज के दिन कद्दू चने की सब्जी का प्रसाद बनाया जाता है। गंगा स्नान के बाद लोग इस प्रसाद को ग्रहण करते हैं। इधर बिहार के कई नेताओं के यहां यह महापर्व हो रहा है। राजधानी में पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन के यहां नहाए खाए का प्रसाद खाने के लिए कई लोग पहुंचे और प्रसाद लिया। वही राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक रामनवमी जी ,क्षेत्र कार्यवाह मोहन सिंह, क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख राजेश कुमार पाण्डेय, प्रांत प्रचारक उमेश कुमार भी नहाय खाय के प्रसाद खाने पहुँचे। वहीं इस अवसर पर नम्रता नंदन ने कहा कि छठ महापर्व देश और दुनिया को स्वच्छता का संदेश देता है छठ हमारी संस्कृति है । उन्होंने कहा कि नहीं एक ऐसी पूजा है जिसमें डूबते हुए भगवान को की पूजा की जाती है जो हमें यह संदेश देता है की सुख हो या दुख हमेशा इंसान को एक समान रहना चाहिए। पटना से मनीष प्रसाद


* पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना का फल बाजार बाजार समिति पूरी तरह से सज चुका है। ग्राहकों की भीड़ लगातार बाजार समिति पहुंच रही है। जिस तरह से छठ में फलों की खपत होती है उसको देखकर बाहर से लगातार ट्रकों के माध्यम से फल बाजार समिति पहुंच रहे
हैं। छठ पूजा में केले और केले की घौद की काफी डिमांड होती है केले के घौद कर्नाटक मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश तमिलनाडु से लगातार ट्रकों में भर भर कर पहुंच रहे हैं। वहीं थोक दुकानदार का कहना है कि इस बार केले 400 से लेकर 700 रुपए घौद बिक रहे हैं। वहीं सेव हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और शिमला से पहुंचे हैं। सेव 300 से लेकर 1200 रुपये पेटी तक मिल रहे हैं। सेब की खपत् के मुताबिक बाहर से सेबो को मंगाना पड़ता है। वही थोक दुकानदार नियाज् अहमद ने बताया की सेब के कई किस्म बाजार मे लाये गये है।वही महाराष्ट्र से अनार मंगाए गये है जो 1150 से 1500 पेटी तक मार्केट मे उपलब्ध है।जबकि नारंगी को नागपुर से मंगाया गया है जो 200 से 300 पेटी और 40 से 50 रुपये किलो तक उपलब्ध है।बाजार समिति मे ईख भी ट्रक से पहुंच रहे है। पटना से मनीष प्रसाद
* पटना : राजधानी में भगवान चित्रगुप्त की पूजा के बाद आज सामूहिक रूप से भगवान चित्रगुप्त की मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है। राजधानी के सहाय सदन से तमाम चित्रगुप्त भगवान की मूर्तियां निकाली गई। पूर्व सांसद और संगठन के संरक्षक आर के सिन्हा ने सहाय सदन् मे चित्रगुप्त भगवान की पूजा की इसके बाद सभी मूर्तियों को एक साथ निकाला गया। कंकड़बाग मे भी मूर्तियों का भव्य आरती और पुष्प वर्षा की गई। पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने आरती की और शंखनाद के बीच राजधानी की तमाम मूर्तियो को पूरे धूमधाम से का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर मंत्री नितिन नवीन ,मेयर सिता साहू सहित कई पूजा समितियों के लोग भी मौजूद रहे। पटना से मनीष प्रसाद
पटना : LJPR के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रोशन ने पार्टी को सभी पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राकेश रौशन ने कहा कि वो तिरहुत स्तक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव से लड़ेंगे।तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव की तैयारी करने पर पार्टी मे नाराजगी थी। गठबंधन के कारण पार्टी जनता के विषयों पर आवाज नहीं उठा रही है।बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का सपना गठबंधन में रहकर पूरा नहीं किया जा सकता है। राकेश रौशन ने कहा कि रे वक्त में मैंने चिराग पासवान का साथ दिया है। पार्टी का आज स्वर्णिम काल है तो पार्टी के कार्यकर्ताओं का बली लिया जा रहा है।चिराग पासवान का मैं हनुमान हूं जैसे वो नरेंद्र मोदी के हनुमान है। कहा कि पूरे बिहार का विकास होना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल नालंदा राजगीर गया का विकास करते हैं।बिहार का जो पैकेज मिल रहा उसमें पूरे बिहार का विकास होना चाहिए बिहार के हर जिलों में पैकेज को बांटना चाहिए।स्नातक क्षेत्र का चुनाव दल आधारित नहीं होता है और मैं इस चुनाव को लडूंगा और पुराने सभी रिकार्ड को ब्रेक करूंगा वहां के वोटर जाति पाति पर इस बार वोट नहीं करेंगे। पटना से मनीष प्रसाद
*
पटना – नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा एक बार फिर से क्राइम बुलेटिन जारी किया गया है। इसपर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव जो आपराधिक घटनाओं का ग्राफ जारी कर रहे हैं। उन्हें हम बताना चाहते हैं कि एसटीएफ पूरी तरह से अपनी काम कर रहा है। हमारे यहां काम हो रहा है और तेजस्वी यादव क्राइम की बात करते हैं। उनके पिता के शासनकाल में क्या हुआ इसका जिक्र तेजस्वी यादव क्यों नहीं करते। मिसा भारती ने एक बयान दिया था कि हमारे पिता ने गलती किया था कि सम्राट चौधरी को कम उम्र में मंत्री बना दिया। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्हें गलतफहमी है कि मैं लालू प्रसाद यादव की वजह से विधायक बना। हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ के विधायक बने हैं। उनके अत्याचार के खिलाफ राजनीति में आए हैं। पटना से मनीष प्रसाद
Nov 05 2024, 16:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k