/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz नवादा :- चांदनी ठढ आते ही स्वर्ण आभूषण दुकानों में चोरी की बढ़ने लगी घटना -सेंधमारी कर दो ज्वेलरी शॉप में चोरी Ppn News Hub Nawada Bihar
नवादा :- चांदनी ठढ आते ही स्वर्ण आभूषण दुकानों में चोरी की बढ़ने लगी घटना -सेंधमारी कर दो ज्वेलरी शॉप में चोरी
लाखों के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार नवादा जिले में गुलाबी ठंड के प्रवेश के साथ स्वर्णाभूषण दुकानों में चोरी आरंभ हो गयी।

बेखौफ चोरों ने दो ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी उड़ा लिए। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बागीबरडीहा गांव स्थित दो ज्वेलरी शॉप से करीब 8 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायियों ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई और चोरी हुई सोने-चांदी के जेवरात की बरामदगी की गुहार लगायी है। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायियों ने वारदात की सूचना थानाध्यक्ष को दी और बताया कि चोर देर रात दुकान में आ धमके और सेंधमारी कर दुकान में रखी लाखों के सोने-चांदी की ज्वेलरी और नगदी खंगाल कर ले गए।
सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले धनतेरस के दिन दुकान खोला था। अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में सेंधमारी कर दुकान में रखे 2 किलो ग्राम चांदी के जेवरात, 2 भर सोने का जेवरात और 7000 नगदी की चोरी कर ली। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ओंकार वर्मा ने बताया कि दुकान में सेंधमारी कर दुकान में रखे तिजोरी से 2.500 ग्राम चांदी के जेवरात और 2 भर सोना और 8000 नगदी की चोरी हुई है। बताया कि घटना से सकते में है।

सुरक्षा के बड़े दावों के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है और उन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं, जिनके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इस वारदात से आसपास के ग्रामीणों और व्यवसायियों में भय का माहौल कायम है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- नल जल योजना का जिले में बुरा हाल, हालात यह है कि योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा
नवादा जिले में सरकार के लाख दावे की पोल नल- जल योजना खोल रही है। हालात यह है कि योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। गांव के गांव में नल- जल योजना बोरिंग शोभा की वस्तु बनी है।

अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय कस्बा पचरुखी में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का वाटर पंप करीब एक वर्ष से बंद पड़ा है। सूचना के बावजूद विभाग की निंद नहीं खुल रही है। ऐसे में तकरीबन दस हजार की आबादी वाले कस्बे को शुद्ध पेयजल से बंचित होना पड़ रहा है तो पानी के लिए मारामारी मची है। कुछ इसी प्रकार की स्थिति गोविंदपुर प्रखंड कोरिऔना पंचायत भवनपुर गांव की है। वार्ड नम्बर दो में आंगनबाड़ी केंद्र के पास की बोरिंग एक वर्ष से अधिक समय से फेल है।

सूचना अधिकारियों को है बावजूद अबतक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से लोगों को नल जल का लाभ से बंचित होना पड़ रहा है। यह तो बानगी भर मात्र है। ऐसे कई गांव है जहां नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। योजना पर सरकार जितनी राशि व्यय कर लें लेकिन योजना लूट खसोट का शिकार हो गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- महुआ शराब के अवैध कारोबार में शामिल शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, अभियान में दर्जनों महुआ शराब की अवैध भट्ठी ध्वस्त
शराब माफियाओं के लगभग 10 लाख रुपया का नुकसान नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के फरकाबुज़ुर्ग पंचायत की जॉब जलाशय स्थित जंगली इलाकों में शराब माफियाओं के विरुद्ध रजौली पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई किया गया है।

कार्रवाई में अवैध महुआ शराब निर्माण के कारोबार में शामिल शराब माफियाओं को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जॉब जलाशय के जंगली क्षेत्रो में बड़े पैमाने पर महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है।सूचना के सत्यापन के बाद प्रशिक्षु एसआई रौशन कुमार और पुलिस बल के जवानों के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी अभियान में लगभग दर्जनों महुआ शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर लगभग 10 लाख रुपया मूल्य के निर्मित और अर्द्धनिर्मित महुआ शराब सहित महुआ शराब बनाने के उपकरण को मौके पर विनष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

जल्द ही पता लगा कर शराब माफियाओं के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो इस कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबार में शामिल शराब माफियाओं को बड़ा नुकसान हुआ है। शराब माफियाओं के बीच बेचैनी बढ़ गयी है।क्योंकि इतनी बड़ी कार्रवाई की आशंका शराब माफियाओं को नहीं थी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- BPSC से HM के चयनित शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने दी बधाई
नवादा बीपीएससी से प्रधान शिक्षक के लिए चयनित शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी है।

बताया गया कि चयनित शिक्षकों में सोनी कुमारी मध्य विद्यालय, महानंदपुर, अकबरपुर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की पुत्री है। इनके अलावा संघ के संयुक्त सचिव जयप्रभा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबतपुर, सिरदला, रीना देवी, सचिव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिंदीचक, कौआकोल, राजीव रंजन मिश्रा, अध्यक्ष, गोविंदपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुतरुचक, शैलेंद्र कुमार तरुण, सचिव, हिसुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय,छतिहर, सुमन कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय विनोबा नगर, गोविंदपुर, राकेश कुमार मध्य विद्यालय डुमरावां, संजीत कुमार मध्य विद्यालय डुमरावां, रूपम कुमारी कन्या मध्य विद्यालय वारसलीगंज, सूरज कुमार गुप्ता मध्य विद्यालय मय, शकुंतला नंदन शर्मा प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा, नवीन कुमार प्राथमिक विद्यालय जयंत नगर, दयानंद प्रसाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालपुरा, पूनम कुमारी मध्य विद्यालय बाली, मनीष कुमार मध्य विद्यालय बासोचक, सारंगधर कुमार मध्य विद्यालय नारोमुरार, प्रिया कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर, धर्मेंद्र कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोरहीपुर सहित प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े दर्जनों शिक्षकों ने सफलता पाई है।
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रधान सचिव ललितेश्वर शर्मा, अयोध्या पासवान, राज्य कार्य समिति सदस्य शंभू प्रसाद सिंह, छोटे नारायण सिंह, रवि नंदन, गणेश कुमार सिंह, कोमल कुमारी, प्रियंका कुमारी एवं पंकज कुमार ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर संघ से जुड़े नव चयनित प्रधान शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जय प्रभा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबतपुर, सिरदला रौल 183651, रैंक 31610 राजीव रंजन मिश्रा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुतरुचक, गोविंदपुर रौल 181911, रैंक 19318 श्रुति कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवाजगढ़ रुपम कुमारी कन्या मध्य विद्यालय वारिसलीगंज।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बाइक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले, क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह सक्रिय रहने से लोगों में काफी भय व्याप्त है
नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के दोना पंचयात की बालाबीघा में बाइक चुराकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने बाइक सहित पकड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया।

शिक्षक गया अतरी बेला निवासी गौतम कुमार ने बताया कि शिक्षक के रूप में नवसृजीत प्राथमिक विद्यालय बाला बीघा में कार्यरत हूं । प्रति दिन कि तरह अपना ग्लैमर बाइक को विद्यालय के दरवाजे पर खड़ा कर स्कूल के अंदर बच्चे को पढ़ाने चले गए। देखा कि सफेद रंग के पल्सर बाइक से दो युवक स्कूल के गेट पर आया। उसमें से एक लड़का उतरकर बाइक में लगे शीशे में अपना मुँह देखने लगा और जब आस -पास किसी को नहीं देखा तब अपनी जेब से चाभी निकालकर बाइक स्टार्ट कर भागने लगा। विद्यालय के एक शिक्षक ने देखा और बताया तभी ग्रामीणों के सहयोग से दूसरी बाइक से पीछा करते हुए बाइक सहित चोर को सोनसा रेलवे गुमटी के समीप पकड़ कर पुलिस को सुचना दी। सुचना पाकर एसआई अंजनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस चोर को गिरफ्तार कर थाना लाई। पकड़े गए चोर कि पहचान हिसुआ राजगीर रोड निवासी वीरेंद्र प्रसाद ऊर्फ कारू के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है। अभी तक दूसरे लड़के का नाम नहीं बताया है ।पुलिस बाइक चोर गिरोह का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- पटाखा खरीदारी के दौरान हुआ विवाद, तीन को चाकू मार किया जख्मी, आरोपी गिरफ्तार
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव में तीन युवकों को चाकू मार कर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में सदर अस्पताल में तीनों युवकों को भर्ती कराया गया।

एक को बिम्स मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया । बताया जाता है कि पटाखा की खरीदारी को लेकर विवाद हुआ। मारपीट के दौरान तीन युवकों को चाकू मार कर जख्मी कर दिया । जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने चाकू मारने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

चाकूबाजी की घटना फरहा पुस्तकालय गली के समीप हुई है। घायल की पहचान फरहा गांव निवासी जगदीश चौधरी का पुत्र सचिन उर्फ शेरू के रूप में किया गया है जो गंभीर रूप से जख़्मी है। राहुल और मंजीत मामूली रूप से जख़्मी हुए है।

मारने वाले युवक की पहचान फेकू मियां के पुत्र के रूप में की गयी है। दिवाली की रात सभी पटाखा खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान कहासुनी हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि बात चाकूबाजी तक जा पहुँची।जख़्मी युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज किया गया। गंभीर रूप से जख़्मी युवक को रेफर कर दिया गया ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जदयू नेत्री सह पूर्व राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य को 107 का नोटिस
नवादा जिला प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने वालों चाहे वह पत्रकार हो या नेता कार्रवाई से बाज नहीं आ रही है।

इस बार पुलिस की जद में जदयू नेत्री सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अफरोजा खातुन आयी है। उनके विरुद्ध 107 की कार्रवाई आरंभ किये जाने की सूचना रजौली एसडीएम बजाप्ता नोटिस जारी कर दी है। कारण भूमि विवाद में शांति भंग की आशंका जताई गई है। ऐसा तब है जब गोविंदपुर में भूमि से संबंधित कोई विवाद हुआ ही नहीं है। हां! बंदोबस्त की गयी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रशासन से लगातार प्रयास जारी है। लेकिन उक्त भूमि से अबतक अवैध कब्जा हटाने में प्रशासन विफल साबित हुई है। अब भूमि को विवादित बता अपनी अकर्मण्यता छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल जब भूमि विवादित था उसकी बंदोबस्त क्यों, जब पर्चा दिया तो कब्जा क्यों नहीं, इसके लिए जिम्मेदार कौन, बता दें फिलहाल बिहार विधानसभा का उपचुनाव चल रहा है। जद यू ने बेलागंज विधानसभा सभा चुनाव प्रभारी अफरोजा खातुन को बनाया है। फिलहाल पन्द्रह से अधिक दिनों से वहां कैंप कर रही है। फिर 107 वह भी महिला पर की कार्रवाई समझ से परे है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 52 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 28 अक्टूवर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,

हत्या में 05, अनुसूचित जाति/जनजाति में 04, मद्य निषेध में 14 एवं अन्य गिरफ्तारी 29 कुल 52 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 409 लीटर महुआ शराब एवं विदेशी शराब 46.88 लीटर बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 60 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 564 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 60 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 03 बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार-डीएम* *जिलाधिकारी ने कृष्णा नगर में नव प्राथमिक विद्यालय का किया उद्घाटन
जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा नवादा सदर प्रखंड के कृष्णा नगर में आगजनी की घटित घटना में बेघर बच्चों के लिए नव प्राथमिक विद्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इसके पूर्व कृष्णा नगर पहुंचते ही बच्चों ने जिलाधिकारी एवं उपस्थित सभी अधिकारियों को माथे पर तिलक लगाकर अभिवादन किया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों को पुस्तक का वितरण किये एवं मिठाई भी बांटा। बच्चों को नियमित पढ़ाई के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को हौसला देते हुए कहा कि पढ़ोगे तो बढ़ोगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित अविभावकों को कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं। कृष्णा नगर में आगजनी की घटना को बहुत ही दुखद बताया और कहा कि प्रशासन के द्वारा काफी सहयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड्ति परिवारों के लिए मुआवजा की राशि खाते में दे दी गयी है। बच्चों के पढ़ने का हक है। हमलोग को बच्चों को पढ़ाना आवश्यक है। शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण का अधिकार बच्चों का है। उन्होंने सभी अविभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें ताकि भविष्य में अच्छे राष्ट्र का निर्माण करें।

नवादा :- पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार-डीएम*
*जिलाधिकारी ने कृष्णा नगर में नव प्राथमिक विद्यालय का किया उद्घाटन

      जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा नवादा सदर प्रखंड के कृष्णा नगर में आगजनी की घटित घटना में बेघर बच्चों के लिए नव प्राथमिक विद्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पूर्व कृष्णा नगर पहुंचते ही बच्चों ने जिलाधिकारी एवं उपस्थित सभी अधिकारियों को माथे पर तिलक लगाकर अभिवादन किया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों को पुस्तक का वितरण किये एवं मिठाई भी बांटा। बच्चों को नियमित पढ़ाई के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को हौसला देते हुए कहा कि पढ़ोगे तो बढ़ोगे।
       जिलाधिकारी ने उपस्थित अविभावकों को कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं। कृष्णा नगर में आगजनी की घटना को बहुत ही दुखद बताया और कहा कि प्रशासन के द्वारा काफी सहयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड्ति परिवारों के लिए मुआवजा की राशि खाते में दे दी गयी है। बच्चों के पढ़ने का हक है। हमलोग को बच्चों को पढ़ाना आवश्यक है। शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण का अधिकार बच्चों का है। उन्होंने सभी अविभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें ताकि भविष्य में अच्छे राष्ट्र का निर्माण करें। शिक्षित इंसान वस्तुतः समाज के लिए धरोहर है। पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार। शिक्षित होने पर किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। शिक्षा विहीन मानव पूंछ विहीन पशु के समान होता है। अगर सुखद जीवन जीना है तो शिक्षा सर्वोपरि है। उसी से मानव की पहचान बनती है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के लिए काफी उत्साहित किया।
        जिलाधिकारी ने बताया कि यह स्कूल तत्कालिक सामुदायिक भवन, कृष्णानगर में परिचालन की गई। इस विद्यालय के लिए जमीन आवंटित कर ली गयी है। इस स्कूल में 01 से 05 वर्ग के बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था है। नये भवन निर्माण के पश्चात विद्यालय को स्थानांतरण कर दिया जायेगा।
     इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, डीसीएलआर नवादा श्री गौरव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ तनवीर आलम, डीपीओ प्रियंका कुमारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट  शिक्षित इंसान वस्तुतः समाज के लिए धरोहर है। पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार। शिक्षित होने पर किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। शिक्षा विहीन मानव पूंछ विहीन पशु के समान होता है। अगर सुखद जीवन जीना है तो शिक्षा सर्वोपरि है। उसी से मानव की पहचान बनती है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के लिए काफी उत्साहित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह स्कूल तत्कालिक सामुदायिक भवन, कृष्णानगर में परिचालन की गई।

इस विद्यालय के लिए जमीन आवंटित कर ली गयी है। इस स्कूल में 01 से 05 वर्ग के बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था है। नये भवन निर्माण के पश्चात विद्यालय को स्थानांतरण कर दिया जायेगा। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, डीसीएलआर नवादा श्री गौरव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ तनवीर आलम, डीपीओ प्रियंका कुमारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- प्रभारी जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
प्रभारी जिला पदाधिकारी, नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद के द्वारा आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उनके द्वारा आम जनता से साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं का सुनवाई/निराकरण किया गया। उन्होंने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया और शेष आवेदनों का निपटारा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आज जनता दरबार में कुल 07 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों का निष्पादन वहीं कर दिया गया। आज की जनता दरबार में भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई।


जनता दरबार में आवेदनकर्ता अंचल-मेसकौर, थाना-सीतामढ़ी, ग्राम-रसलपुरा के दिनेश प्रसाद यादव द्वारा दाखिलखारिज के संबंध में, थाना-मुफस्सिल, ग्राम-केन्दुआ के संजय कुमार द्वारा धमकी एवं गाली-गलौज के संबंध में, थाना-हिसुआ, ग्राम-भेलना के पिन्टू सिंह द्वारा पानी का बहाव के संबंध में, थाना-सीतामढ़ी, साकिन-धनगावां के लाले चौधरी ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार की। जिसे प्रभारी जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से बात कर कुछ आवेदन को ऑन स्पॉट निष्पादन किया एवं अन्य आवेदनों को उन्होंने स्वयं संबंधित पदाधिकारियों से बात कर शिकायत का निपटारा कराने का निर्देश दिया साथ ही निष्पादन प्रतिवेदन मुख्यालय में भेजने को कहा गया। निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। आज की जनता दरबार में श्री राज कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !