शिवम् इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली एवं छठ पूजा पर विहंगम झांकी
शिवम इंटरनेशनल स्कूल, फुलवरिया ,पटना के प्रांगण में प्रकाश पर्व दीपावली एवं महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम एवं छठ पूजा की झांकी निकाली गई ।
“ उग ही हे दीनानाथ “ गीत पर वर्ग ६- ए की छात्रा स्नेहा ,मानसी एवं वर्ग ९-ए की छात्रा अनन्या एवं सृष्टि ने युगल गीत गाकर सबका मन मोह लिया। श्रेयम वर्ग ८-ए के छात्र ने “जोड़े जोड़े फलवा “ गीत पर सब को झुमा दिया । बिहार की अपनी पह्चान बनाते हुए जूनियर सेक्सन की इंचार्ज श्रीमती माधवी के नेतृत्व में विद्यालय के छोटे छोटे बच्चे अमृता , अनुश्री , गौरी , जयशन, आदित्य एवं शिवानी ने छठ पूजा की विहंगम झाँकी प्रस्तुत कर अपने कौशल प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।
अराध्या एवं आयांश ने सीता एवं राम का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया । उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अशोक कुमार ने सभी बच्चों को दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही पटाखे न जलाने की सलाह दी क्योंकि इससे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है । प्राचार्य श्री राजेश कुमार ने प्रतिभागी बच्चों की ख़ूब सराहना की और उन्हें यह कहना पड़ा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा कूट कूट कर भरी है। इसके अलावा बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता , दीया मेकिंग प्रतियोगिता , घरौंदा मेकिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया तथा सभी ने अपनी अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग दशम के छात्र छात्राओं शुभम कुमार,आदित्य राज, प्रिंस कुमार , नताशा ,
प्रियांसी एवं ख़ुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। घरौंदा मेकिंग प्रतियोगिता में अंश आनंद ने प्रथम और अराध्या शर्मा ने द्वितीय तथा शिवन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राज लक्ष्मी , अनुभव राज, भावना सिन्हा एवं सम्राट मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतियोगियों को विद्यालय की निदेशिका श्रीमती नीतू सिन्हा ने सर्टिफ़िकेट एवं गिफ़्ट देकर सभी के मनोबल को बढ़ाया। विद्यालय के शिक्षक श्री मनोहर प्रसाद, निरंजन कुमार एवं अजय कुमार आर्य ने बच्चों के समक्ष छठ गीत गाकर उत्साहवर्धन माहौल बनाया ।उक्त अवसर पर विद्यालय के मैनेजर श्री रंजीत कुमार एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।
Nov 03 2024, 17:41