गोधन आज : बहनें ने अपने भाई के लंबी उम्र के लिए कर रही भाई दूज की पूजा*
*![]()
![]()
पटना : कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इस पर्व को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक भैया दूज आज रविवार को मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं. ऐसा करने से भाई-बहन दोनों के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन यमुना ने अपने भाई यम का अतिथि सत्कार के साथ भोजन कराया था. तब यमराज ने यह वरदान दिया था कि जो भी इस दिन यमुना में स्नान करके यम का पूजन करेगा,उसे मृत्यु के बाद यमलोक जाना नहीं पड़ेगा. पटना से मनीष प्रसाद


पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल देर रात पटना पहुंचे।पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने बिहार वासियों और देशवासियों को पहले दीपावली की शुभकामना दी। वहीं उन्होंने झारखंड चुनाव पर कहा कि माहौल बहुत अच्छा है और हम लोग वहां एक जूट होकर चुनाव लड़ रहे हैं और हम लोग वहां जीतेंगे भी और सरकार भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वहां की सरकार की कई योजनाएं हैं। हम लोगों ने 200 यूनिट बिजली फ्री करने का निर्णय लिया है। छात्रों के लिए छात्र वृद्धि का योजना है जिससे लोग काफी प्रभावित हैं और जनता महागठबंधन पक्ष में है। भारतीय जनता पार्टी जल जमीन जंगल को वहां से हटाना चाहती है। भाजपा के पास वहां कोई भी मुद्दा नहीं है नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास महंगाई पलायन और बेरोजगारी जैसे बड़ी समस्या पर बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। आर सी पी सिंह के द्वारा नई पार्टी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है लोकतंत्र में सबको हक है मेरे तरफ से उनको शुभकामना। पटना से मनीष प्रसाद
Nov 03 2024, 13:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k