/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz शारदा स्कूल में मना दिवाली पर्व kk
शारदा स्कूल में मना दिवाली पर्व
मडुआटाड स्थित शारदा स्कूल में बड़े ही धूम-धाम से दिवाली का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, द्वीप सजायो प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व रंगारंग कर्यक्रम का आयोजन किया गया। हिन्दी भाषण में भैया उज्ज्वल व अंग्रेजी भाषण में अदित्य शर्मा अबल रहे। द्वीप सजायो प्रतियोगिता में अर्चना, रितवी व नचिकेता कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली में उज्ज्वल एण्ड ग्रुप प्रथम, मानवी एण्ड ग्रुप द्वितीय व पिहू एण्ड ग्रुप तृतीय स्थान पर रहें। रंगा-रंग कार्यक्रम में 'राम आएगें' व 'जय महालक्ष्मी माॅं' जैसे गीत व नृत्य कर सभी को माव विभोर कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता पाण्डेय ने सवो को दीपावली गोवर्द्धन पूजा, भाईदूज व छठ पूजा के बारे में बताया व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुमन सलूजा, अंजली कुमारी , राखी पात्रों, शुभा शर्मा, , रिया कुमारी, रिमझिम यादव, पलक कुमारी, निधि पांडेय, पलक कुमारी, पवन शर्मा, विभा देवी, सोनल शर्मा, शिवानी शर्मा, कंचंन यादव, अर्चना कुमारी आदि उपस्थित रहें।
हॉली चाइल्ड स्कूल ने स्वीप कार्यक्रम के तहत किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
जहां एक और कोडरमा जिला प्रशासन अपने स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले भर में विभिन्न आयोजनों के तहत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का कार्यक्रम कर रहा है। वही झुमरी तिलैया के बिशुनपुर रोड स्थित हॉली चाइल्ड स्कूल ने भी जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए बुधवार को होली चाइल्ड स्कूल ने अपने परिसर में स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा के नेतृत्व में स्कूल कमेटी के पदाधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मियों ने इसको लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया । स्कूल के बच्चों ने संकल्प लिया कि जब वह मतदान के योग्य होंगे, तब निश्चित ही सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के नीति-निर्धारण में अपना योगदान देगें. वर्तमान में अपने माता-पिता, सगे-संबधियों व पड़ोसियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगे, ताकि मत-प्रतिशत बढ़े. देश का लोकतंत्र मजबूत बने. सही निर्णय लेने वाली सरकारें बनें । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़-नाटक प्रतियोगिता व बैनर बनाकर मतदाताओं में वोट के प्रति चेतना उत्पन्न करना, जागरूक बनाना और शपथ ग्रहण आदि का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्र भविष्य के जागरूक नागरिक बनेंगें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगें । उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये सभी अभिभावकों व कर्मियों को मतदान में भाग लेने के लिए संदेश भेजा जायेगा । कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया । इस मौके पर स्कूल के शिक्षक गोपाल जी पांडे, शौर्य चौधरी, निशिथ ओझा संदीप कुमार, अफजल हुसैन, शिक्षिका सीमा सिंह, मुस्कान सिन्हा, प्रीति सिंह, साध्वी पांडे, पायल सिंह, काजल सिन्हा, हुजैफा, श्रृष्टि कुमारी, नीतू कुमारी सहित छात्र और छात्राएं उपस्थित थीं ।
अधिवक्ता ईश्वरी राणा ने नामांकन वापस लिया,राजद के समर्थन में उतरे हमारा मक़सद 

निर्दलीय प्रत्याशी अधिवक्ता ईश्वरी राणा ने बुधवार को अपना नामाँकन वापस ले लिया। ईश्वरी राणा ने नामांकन वापसी के बाद राजद प्रधान कार्यालय में इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को समर्थन देने का ऐलान किया। ईश्वरी राणा ने कहा कि उनका मक़सद भाजपा को हराना है और कोडरमा में राजद ही भाजपा को हराने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा राजद से मिलती जुलती है, इसलिए भाजपा के खिलाफ लड़ाई में वे राजद और जनता के साथ खड़े है। जनता का आशीर्वाद अपने जनप्रिय नेता सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में है और इसबार राजद करीब एक लाख वोट से चुनाव जीतेगी। राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने ईश्वरी राणा के प्रति आभार जताया और साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ निर्णायक राजनीतिक लड़ाई में ईश्वरी राणा के निर्णय की सराहना की। मौके पर कंचन यादव, सरफ़राज़ नवाज, घनश्याम तुरी, मनिंदर राम, महेंद्र यादव,नारायण दास, प्रमोद यादव, बुट्टू राणा, मनोज यादव, तुलसी राणा,चरणजीत सिंह, सन्नी राणा समेत इंडिया गठबन्धन के लोग मौजूद थे।
दर्जनों लोगों ने भाजपा छोड़ राजद का दामन थांमा राजद का लगातार बढ़ रहा कारवां
कोडरमा में राजद का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है।बुधवार को राजद प्रधान कार्यालय में उतरी बेकोबार के उप मुखिया लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा समर्थकों ने राजद का दामन थांम लिया। प्रधान कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने भाजपा छोड़ राजद के समर्थन में उतरे कार्यकर्ताओ का स्वागत किया और राजद की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उतरी बेकोबार के उप मुखिया लक्ष्मण यादव ने कहा कि कोडरमा में इसबार बदलाव की लहर है और जनता लालू जी के विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा कि सुभाष प्रसाद यादव जैसे नेता की जरूरत कोडरमा को है, जनता को इनसे काफी उम्मीदें है और जनता इनके पक्ष में गोलबंद है। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने लक्ष्मण यादव और उनके समर्थकों को माला पहनाकर स्वागत किया और चुनाव में राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव की जीत सुनिश्चित कराने का आह्वान किया।
नीरा यादव ने चलाया जन संपर्क अभियान

नीरा यादव को कई समुदायों के लोगों का मिल रहा है समर्थन

आपके द्वारा हुए विकास कार्य को देख कर आपका हैट्रिक लगना तय है : ग्रामीण

चुनावी शंखनाद के बाद मंगलवार को कोडरमा विधायक ने कई गांवों का सघन जन संपर्क अभियान चला कर भाजपा के पक्ष में वोट मांगा। नीरा यादव ने लोहासिकर, बाघरेटोला, बेलगढ़ा, चिगलबर, सलैया, बेकोबर, खरखरो, डुमरडीहा, सौंदेडीह, पथलडीहा आदि ग्रामों में जन संपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में किए गए कार्यों के बदले वोट मांगा। गांवों में लोगों ने नीरा यादव को समर्थन करने का वादा किया। महिला और पुरुषों में विधायक के प्रति जोश और उमंग देखा गया। खास कर महिलाएं नीरा यादव को पुनः जीता कर हैट्रिक करने का आश्वासन दिया उनलोगों में गजब का उत्साह देखा गया । मौके पर नीरा यादव ने लोगों से मैं आपके समक्ष कई जनहित कार्यों को किया है उसी के बदले मेरी झोली में पुनः वोट देकर मेरी हाथों को मजबूत करें, तभी और कई विकास के अधूरे कार्य अगले कार्यकाल में पूरे कर पाएंगे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कोडरमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील पंडित, पूर्व उप प्रमुख विजय सिंह, दिनेश सिंह, पूर्व प्रमुख राजकुमार यादव, सुनील मंडल, संजीव यादव, प्रभात दास, पप्पू मंडल, मुखिया रमेश यादव, अर्जुन यादव, पंचायत समिति सदस्य बासुदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि सदानंद यादव, मिथलेश सिंह, मनोज यादव, दिलीप प्रसाद, दिनेश राणा, रंजीत पंडित, प्रकाश पांडे, अवधेश पांडे, अजय पांडे, शिबू राणा, बिनोद यादव, राजेश यादव, दर्शन शर्मा, पिंटू शर्मा, रामू साव, मुकेश मंडल आदि दर्ज़नो भाजपा कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
बीआर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह, कोडरमा में दिवाली का भव्य उत्सव संपन्न
बीआर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह, कोडरमा में आज दिवाली के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने कक्षा सजावट और रंगोली प्रतियोगिता में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत एक दीया शहीदों के नाम समर्पित दीप प्रज्वलन से हुई, जहाँ सभी ने देश के वीरों की स्मृति में दीया जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रंगोली प्रतियोगिता में चार समूहों ने भाग लिया, और हर समूह से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया: ग्रुप A (नर्सरी से केजी 2 तक): प्रथम: केजी 2B, द्वितीय: केजी 1, तृतीय: केजी 2A ग्रुप B (कक्षा 1 से कक्षा 3 तक): प्रथम: 2A, द्वितीय: 3B, तृतीय: 1ब ग्रुप C (कक्षा 4 से कक्षा 6 तक): प्रथम: 4A, 6A, द्वितीय: 6B, तृतीय: 5ब ग्रुप D (कक्षा 7 से कक्षा 9 तक): प्रथम: 7B, 8A, द्वितीय: 9B, 7A, तृतीय: 8ब कक्षा सजावट में विभिन्न अद्वितीय थीम्स देखने को मिलीं, जैसे किसी कक्षा ने राम-सीता के साथ मतदान का संदेश दिया, किसी ने महिला के दो रूपों को प्रदर्शित किया, एक कक्षा ने राम-सीता के वनवास का दृश्य दिखाया, और एक अन्य कक्षा ने बलात्कार पीड़ितों के लिए न्याय का सशक्त संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे जिसमें एडवोकेट प्रीति रानी मिश्रा, निधि सिंह (बैंक ऑफ इंडिया, चाराडीह), शिक्षिका नेहा कुमारी और शिक्षक नितिन मिश्राइसके अलावा, कार्यक्रम संम्मानित अतिथियों में दिलिप सिंह, आलोक सिन्हा और विशाल कुमार शामिल थे, वहीं विद्यालय के सैकड़ों अभिभावक जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।विद्यालय की प्राचार्या राखी कुमारी शर्मा ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ देते हुए कही , "दिवाली का पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का संदेश देता है। आइए, हम इस दिवाली पर अच्छाई और सकारात्मकता के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।"विद्यालय के निदेशक श्री ओम प्रकाश राय ने भी सभी को दिवाली की बधाई दी। इस आयोजन ने छात्रों को समाज के प्रति जागरूक बनाने के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता को भी उजागर किया, जिससे यह दिवाली समारोह सभी के लिए यादगार बन गया।कार्यक्रम का संचालन प्रशासक सुनील कुमार ने किया। वहीं विद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।
माइक्रो आब्जर्वरों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न
विधान सभा चुनाव पर्यवेक्षक के पर्यवेक्षण एवं वरीय पदाधिकारी ,प्रशिक्षण कोषांग सह उप विकासआयुक्त ऋतुराज एवं अनुमंडल पदाधिकारी सह रिटर्निंग ऑफिसर रिया सिंह की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वरों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।पर्यवेक्षक महोदय ने माइक्रो ऑब्ज़र्वरों को मॉक पोल प्रक्रिया,प्रवेश पास पद्धति, ए एस डी वोटरों के मतदान की प्रक्रिया,अमिट स्याही लगाने की प्रक्रिया,मतदाता रजिस्टर 17 A में निर्वाचकों के विवरण नोट करने की प्रक्रिया,किसी भी घटना को सामान्य प्रेक्षक को उपलब्ध संचार माध्यम से रिपोर्ट करने की प्रक्रिया आदि को बताया गया।उन्होंने कहा कि सभी सूक्ष्म प्रेक्षकों को पोलिंग पार्टी के सारे कार्यो एवं दायित्वों ,सभी प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया एवं ईवीएम संचालन में पूरी तरह दक्ष होकर ही प्रशिक्षण केंद्र से जाएं।उप विकास आयुक्त श्री ऋतुराज ने बताया कि एक परिसर में स्थित मतदान केंद्रों पर एक ही माइक्रो ऑब्ज़र्वर रहेगा जो नियमित अंतराल पर उसी परिसर के सभी मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे तथा प्रत्येक मतदान केंद्र का अलग अलग रिपोर्ट बनाकर मतदान समाप्ति के बाद पर्यवेक्षक के पास जमा करेंगे। सहायक प्रशिक्षण पदाधिकारी कृष्णमूर्ति प्रसाद ने ई वी एम से संबंधित सावधानियो,मतदान केंद्र ले आउट,बी एल ओ एवं वॉलिंटर्स ,कतार प्रबंधन आदि की जारी दी। मास्टर ट्रेनर अश्विनी तिवारी ने विषय प्रवेश कराते हुए बताया कि माइक्रो ऑब्ज़र्वर मतदान दल के सदस्य नही होते हैं बल्कि वे सीधे तौर पर सामान्य पर्यवेक्षक के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण में काम करते हैं।उन्हें हर हाल में मॉक पोल से पहले मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने पर्यवेक्षण में मॉक पोल कराने की जिम्मेवारी होती है एवं मॉक पोल के बाद कुल पड़े वोटो को CRC कर डिलीट हुआ देखना है।इन्होंने टेस्ट वोट,49 एम ए,49 ओ,49 एम,एवं पोलिंग डे डाटा मॉनिटरिंग सिस्टम एप्प डाऊनलोड करने के बारे में बताया। ट्रेनर मनोज चौरसिया ने माइक्रो ऑब्ज़र्वर से संबंधित 18 बिंदुओं वाले प्रपत्र के बारे में बतलाया।मास्टर ट्रेनर नरेश यादव एवं रामचन्द्र ठाकुर ने ई वी एम में मॉक पोल एवं सील करने के तरीकों को बताया।ट्रेनर सत्यजीत हिमवान ने मतदानकर्मियों पीठासीन सहित सभी पोलिंग पदाधिकारी के कार्यो एवं दायित्वों की जानकारी दी।बाद में सभी माइक्रो आब्जर्वर से ई वी एम का हैंड्स ऑन प्रैक्टिस कराया गया।
किडजी विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्योहार
बिशनपुर रोड स्थित किडजी विद्यालय में दीपावली समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया !दीपावली के पावन अवसर पर कक्षा प्लेग्रुप से लेकर एक कक्षा के नन्हे-मुन्हे बच्चो ने रामायण का बड़ा ही सुंदर व मनमोहक रूप प्रस्तुत किया। कोई भगवान राम तो कोई सीता के रूप मे नज़र आया। रामायण के अलग-अलग पात्रो के किरदार को बडी ही बखूबी के साथ प्रस्तुत किया गया। बच्चो के ये रुप सब के मन को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। वही इस अवसर पर कक्षा 2 से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों के बीच अनेक प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे -दिया डेकोरेशन प्रतियोगिता ,दीपावली से संबंधित निबंध प्रतियोगिता ,रंगोली प्रतियोगिता इत्यादि! निबंध प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा दिवाली क्या है या किसी प्रकार मनाया जाता है इसे मनाने के क्या कारण है इत्यादि के महत्व के बारे में समझाया! स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया | यह प्रतियोगिता अंतरसदनीय थी।सभी विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इकोफ्रेंडली रंगोलियाँ सजाईं और स्कूल की आभा में चार-चाँद लगा दिए। सभी ने अपनी कलात्मकता का बड़ा ही सुंदर चित्रण प्रस्तुत किया| सभी के जीवन में सुख और समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की गयी| विद्यार्थियों ने माँ लक्ष्मी और सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक विशाल सिंह ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं साथ ही दिवाली का महत्त्व भी बताया। उन्होंने कहा कि हर साल दिवाली के त्योहार से एक हफ्ते पहले हरित दिवाली उत्सव मनाता है।केवल पटाखे चलाकर ही दीवाली की खुशियां नहीं मनाई जा सकती। दीवाली मनाने के और भी कई तरह के तरीके हैं, जैसे उस दिन घरों में रंगोली बनाकर या पौधे लगाकर भी दीवाली की खुशियां मनाई जा सकती है। पटाखों से बहुत प्रदूषण फैलता है व हमें इससे बचना चाहिए क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। स्कूल की निदेशक ब्यूटी सिंह ने दिवाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब दिवाली का यह त्योहार काफी प्रसन्नता और उत्साह के साथ मनाते है तथा इसके लिए ढेर सारी तैयारियां भी करते हैं। भारतीय लोगों के लिए दिवाली का त्योहार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, इस दौरान हम अपने घरों की सफाई करते हैं, उन्हें सजाते है, खरीददारी करते हैं, जिसमें लोग उपहार, किचन के सामान, घरेलू उपकरण, कार, सोने के आभूषण जैसी वस्तुएं खरीदते हैं। ऐसी कई प्राचीन कहानियां है, जिनमें इस त्योहार को मनाने की उत्पत्ति का वर्णन मिलता है। हर घर की महिलाएं इस दिन जमीन पर विभिन्न आकृतियों की रंगोलियांबनाती है। दिवाली के इस त्योहार में हर क्षेत्र में थोड़ी अलग-अलग भिन्नता होती है। परन्तु दिवाली के इस त्योहार में पटाखे फोड़ने की बे फिजूल प्रथा के कारण विश्व भर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। इस देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हमें इस त्योहार को प्रेम और हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए, ना कि इस तरह से जिससे हमारे पर्यावरण और हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचे। भले ही पटाखे जलाये जाते हो पर अपनी तेज आवाज के कारण यह भारी मात्रा में ध्वनि प्रदूषण के साथ ही वायु प्रदूषण भी फैलाते है। जो कि हमारा सांस लेना दूभर कर देते है, भले ही सरकार ने पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया हो पर फिर भी कई सारे लोग पटाखे फोड़ने के कार्य से बाज नहीं आ रहे हैं। दिवाली पर पटाखों पर लगे प्रतिबंध के बावजूद लोग अवैध रुप से इनका उपयोग कर रहे है।जो कि हमारे साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी काफी नुकसानदेह है और पर्यावरण को भी काफी गंभीर क्षति पहुंचाता है। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम अग्नि हाउस, द्वितीय पृथ्वी हाउस तथा तृतीय अमृत हाउस को नवाजा गया! स्कूल की निदेशक ब्यूटी सिंह और प्रधानाचार्य विशाल सिंह ने सभी विद्यार्थियों के प्रयास को सराहा और सभी के मंगल भविष्य की कामना की| दीपावली के पावन अवसर पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी| स्कूलप्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों और समस्त स्टाफ को दीपावली के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और सभी के उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की मनोकामना की।
सेक्रेड हार्ट स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

धरती हाउस बना विजेता जबकि आकाश हाउस को दूसरा स्थान


दीपावली को लेकर सेक्रेड हार्ट स्कूल में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पानी, पावन, धरती और आकाश हाउस के बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी हाउस के द्वारा अलग-अलग थीम पर रंगोली बनाई गई थी। थीम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सेव द गर्ल, सेव द वर्ड्स, कन्या भ्रूण हत्या और मतदान पर आधारित रंगोलियां बनाई गई थी। इसमें *आवर वोट आवर फ्यूचर* को प्रथम पुरस्कार मिला। इस रंगोली को धरती हाउस के बच्चों ने बनाया था। रंगोली में धरती हाउस को प्रथम, आकाश हाउस को द्वितीय और पवन हाउस को तृतीय स्थान मिला, जबकि पानी हाउस चौथे स्थान पर रहा। विजेता टीम में पीऊ विश्वास, मनीषा कुमारी, आरुषि कुमारी, जागृति कुमारी, साक्षी कुमारी, सौम्या कुमारी, खुशी कुमारी, रीत कुमारी, लूसी अंबेडकर और अनुष्का कुमारी के नाम शामिल हैं। इसके पहले नर्सरी के बच्चों ने स्कूल कैंपस में आतिशबाजी की। विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार और प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने बच्चों, अभिभावको और क्षेत्र के लोगों को दीपावली और छठ की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रंगोली के द्वारा बच्चे मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने भी लोगों से अपील किया कि 13 नवंबर को कोडरमा में मतदान है। लोग बूथ पर जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त और मजबूत सरकार बनाने में अपना योगदान दें। यह प्रतियोगिता वर्ग 5 से 7 तक के बच्चों के बीच भी हुई थी। पूरे आयोजन की सफलता में एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, दीपक सर्राफ, पायल सिंह, शंकर कुमार, सुमित साव, कामिनी सहाय, स्वीटी सिंह, रेणु सेठ, सरोज पांडेय, दीक्षा सिंह, रंजीता कुमारी, प्रियंका सिंह, प्रियंका गुप्ता, अनुष्का शर्मा, लवली कुमारी, चंदन पांडेy, राहुल कुमार, संजय कुमार, संजय तिवारी, जेपी सिंह, रणजीत सिंह सहित अन्य शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों का योगदान रहा। छुट्टी के बाद विद्यालय की ओर से शिक्षकों के लिए मिठाई की व्यवस्था की गई थी।
बालिका शिक्षा के तहत दीपोत्सव का कार्यक्रम संपन्न
कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया में दीपावली एवं छठ पूजा अवकाश के पूर्व बालिका शिक्षा के तत्वावधान में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें दीप सजाओ, आरती थाल सज्जा, रंगोली एवं द्वार वंदनवार सज्जा जैसे कई प्रतियोगिता आयोजित किए गए। सभी कक्षाओं के भैया बहन वंदना स्थल पर दीपावली एवं छठ पूजा से संबंधित कथाओं पर प्रकाश डालें। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ प्रारंभ हुआ। शिशु वाटिका में दीप सजाओ प्रतियोगता में प्रथम स्थान पृशा, द्वितीय स्थान सिया कुमारी और तृतीय स्थान अर्वी गौतम को प्राप्त हुआ। शिशु वर्ग, आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम सान्वी,तनिष्का ग्रुप ,द्वितीय निशा,पीहू ग्रुप और तृतीय खुशी संस्कृति प्रियांशु ग्रुप को प्राप्त हुआ। बाल वर्ग द्वार वंदनवार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रगति ग्रुप,द्वितीय स्थान अनुश्री ग्रुप और तृतीय स्थान आरुषि और पंखुड़ी को प्राप्त हुआ।वही किशोर वर्ग रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी ग्रुप, द्वितीय स्थान श्रेया ग्रुप और तृतीय स्थान दीपाली ग्रुप को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शिशु वाटिका के भैया बहनों के साथ पूर्व छात्रों ने दीपावली मनायी।सभी विजयी भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया एवं रंगोली से सजे पूरा विद्यालय परिसर अत्यंत ही आकर्षक लग रहा था। पुरस्कार वितरण के पश्चात भैया बहनों को पाथेय देते हुए प्राचार्य शर्मेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं भैया बहनों में पारिवारिक भाव को उत्पन्न करती है। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य भैया बहनों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना होता है। पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आचार्य प्रदीप कुमार के द्वारा किया गया।वही निर्णायक की भूमिका में चंद्र कावेरी निहाल, रानी प्रसाद ,सोनी कुमारी, श्वेता श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा साहा, संजय कु. महतो रिमझिम कुमारी सोनिया कुमारी मोनिका कुमारी थे।विद्यालय के अध्यक्ष नारायण सिंह ने दीपावली एवं छठ पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। सभी विजयी भैया बहनों को उपस्थित विद्यालय के अध्यक्ष नारायण सिंह कोषाध्यक्ष नवल कुमार आचार्य दीदी जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं सबों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। धन्यवाद ज्ञापन आचार्य नीरज कुमार के द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य जी दीदी जी उपस्थित थे।