नवादा :- पंचम अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हुआ समापन
अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2024 का आयोजन नगर के विजय मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।
कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के हॉलीवुड और बॉलीवुड कलाकार एवं जिला अधिकारी आशुतोष वर्मा की उपस्थिति में जिला आइकॉन राहुल वर्मा के अथक प्रयास से पंचम अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ था। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के महामंत्री नितेश कपूर ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में इजरायल की फिल्म गिंबल द फुल रिटर्न टू पोलैंड का ट्रेलर दिखाया गया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया तथा यह फिल्म द बेस्ट फिल्म ऑफ द अवार्ड से नवाजा गया। इजरायल से आए दोनों दंपतियों को उनके बेस्ट फिल्म के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहबाज खान और जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी की उपस्थिति में राहुल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म फगुनिया एमबीबीएस का प्रसारण किया गया जिसे जिले के दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म के कलाकार एवं शूटिंग स्थल नवादा का स्थानीय क्षेत्र को देखकर दर्शक काफी प्रसन्न दिखे एवं राहुल वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा की। सदर एसडीओ ने अपने भाषण में राहुल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए उन्हें बधाई दी और आने वाले समय में नवादा में और भी फिल्मों का काम हो इसकी शुभकामनाएं उन्हें दी।
बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहबाज खान की उपस्थिति से दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया। उनके टीवी सीरियल और हिंदी फिल्मों में अदाकारी का लोगों ने खूब प्रशंसा की। उन्होंने भी नवादा के लोगों का प्रेम और सम्मान की खूब तारीफ की और कहा कि नवादा हमें हमेशा याद रहेगा । जिस तरह का सम्मान उन्होंने दिया यह मेरे लिए अविस्मरणीय पल है। गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान ने बॉलीवुड स्टार और जिलाधिकारी का सम्मान अंग वस्त्र से किया।
उन्होंने अपने भाषण में नवादा डीएम के सहयोगपूर्ण वातावरण की खूब प्रशंसा की जो नवादा हमेशा याद रखेगा। ज्ञात हो इसी माह के अंतिम तारीख को नवादा जिलाधिकारी का रिटायरमेंट होना है । इस संदर्भ में राहुल वर्मा ने उन्हें अंग वस्त्र मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया। नवादा डीएम ने राहुल वर्मा के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि राहुल वर्मा की इस प्रयास से नवादा का नाम पूरे भारत से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जा रहा है यह नवादा के लिए गर्व की बात है।
अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के पांचवें संस्करण में डायरेक्टर धीरू यादव और प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार की फिल्म जया को सबसे अधिक चार अवार्ड दिया गया। हितेश कुमार को फगुनिया एमबीबीएस को बेस्ट डी ओ टी अवार्ड दिया गया।फिल्म फगुनिया एमबीबीएस में शिवानंद बिस्वाल को बेस्ट नेगेटिव रोल के लिए अवार्ड दिया गया। नीरज सानू को हुनर का फीवर के लिए युद्ध डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया। सभी चयनित फिल्मों को अवार्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
दूसरे चरण में मंच संचालन करते हुए श्रवण बर्णवाल ने डीएम आशुतोष वर्मा की विदाई की गाथा और उनके द्वारा नवादा में बिताए गए लम्हों को याद किया और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। नवादा की जानी-मानी लोक गायिका कृतिका सिन्हा ने छठ पर्व पर अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं छोटे उस्ताद जिम्मी गुप्ता ने अपनी बिहारी काव्य प्रस्तुति से लोगों को आकर्षित किया।
फगुनिया एमबीबीएस की कलाकार ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम की अंतिम चरण में राहुल वर्मा ने नवादा के सभी मीडिया बंधुओं का सम्मान और कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर का सम्मान मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर किया।
समाजसेवी जितेंद्र प्रताप जी 2 एवं कैलाश विश्वकर्मा ने भी अपनी बातें रखी तथा राहुल वर्मा के कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया कि नवादा के लिए गौरव का क्षण है कि आज की शाम अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के फिल्म अभिनेता नवादा की सर जमीन पर पहुंचे हुए है। विजय मल्टीप्लेक्स के मालिक संतोष भट्ट ने कार्यक्रम में आए तमाम लोगों का हार्दिक अभिनंदन किया और अपनी आवाज में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
राहुल वर्मा ने संतोष भट्ट द्वारा एक और सिनेमा हॉल नवादा में खोलने का प्रस्ताव नवादा डीएम आशुतोष वर्मा के सामने रखा जिसे तुरंत डीएम ने अनुमोदित किया जिसे दर्शकों ने तालिया से स्वीकार किया।अंत में राहुल वर्मा ने सभी आए अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन सभी को मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर कर सम्मानित किया। फिल्म के सभी कलाकारों को उनके बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Oct 30 2024, 14:50