अखिलेश का भाजपा पर बड़ा हमला, सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने और खाद किल्लत पर दिए बड़े बयान
![]()
पंकज कुमार श्रीवास्तव
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव ने कार्यकतार्ओं से मुलाकात की । इस बीच मीडिया से मुखातलब होते हुए उन्होंने प्रयागराज में संगम तट से सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाए जाने को लेकर भाजपा पर हमला बोला तो वही खाद्य की किल्लत को लेकर भी भाजपा पर जमकर हमला किया।
अखिलेश यादव ने मीडिया से रोते हुए कहा कि कुंभ जो आज इतना बड़ा हो रहा है समय-समय पर जो भी सरकारी रही है उन्होंने कुंभ कराया है। उन्होंने आगे कहा कि जिस दाने ने जिसे कन्नौज से बहुत बड़ा रिश्ता रहा है और कन्नौज से बड़ा इतिहास जुड़ा है सम्राट हर्षवर्धन उनकी प्रतिमा वहां लगी थी जहां कोई भी कुंभ में आता था वह सबसे पहले सम्राट महादानी हर्षवर्धन के दर्शन करके ही कुंभ में जाते थे कुंभ के कार्यक्रम में शामिल होते थे।
इधर भारतीय जनता पार्टी में इतिहास मिटते मिटाते जो कन्नौज और पूरे देश के सम्राट महादानी हर्षवर्धन की भी प्रतिमा हटा दी जब समाजवादियों ने शोर मचाया तो प्रतिमा लगा दी लेकिन संगम क्षेत्र में नहीं लगी है यह जो ठेस पहुंचा रहे हैं यह न केवल कन्नौज का अपमान कर रहे हैं यह इतिहास का अपमान कर रहे हैं यह महादानी को नहीं समझेंगे यह महा भ्रष्ट हैं भारतीय जनता पार्टी के लोग यह महा भ्रष्ट लोगों को महादानी का सम्मान करने भी में भी जाने क्या लगता है दरअसल कन्नौज से यह लोग हार गए इसलिए महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाई है। समय आने पर समाजवादी लोग सम्मान के साथ-साथ संगम क्षेत्र में सबसे सुंदर अच्छी कीमती प्रतिमा न केवल कन्नौज संगम क्षेत्र में भी लगाएंगे।
वही खाद की किल्लत पर अखिलेश यादव ने कहा कि - यह भारतीय जनता पार्टी के लोग कालाबाजारी कर रहे, खाद की दलाली और वसूली कर रहे। किसानों को खाद और डीएपी नहीं मिल रही यह लोग भ्रष्टाचार कर रहे।









पंकज कुमार श्रीवास्तव







Oct 28 2024, 16:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.4k