/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz नवादा :- कौवाकोल के एक गांव में एक ही रात दो घरों में चोरी, चोरों ने उड़ाए लाखों की संपत्ति Ppn News Hub Nawada Bihar
नवादा :- कौवाकोल के एक गांव में एक ही रात दो घरों में चोरी, चोरों ने उड़ाए लाखों की संपत्ति
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित कौवाकोल थाना क्षेत्र के बरौन गांव में दो घरों में घुसकर लाखों रुपये मूल्य की सम्पत्ति की चोरी कर ली।

अभय कुमार पिता- सुरेश सिंह और ललन सिंह के घर में वारदात हुई। पीड़ितों द्वारा कौआकोल थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। थाना में दिए आवेदन में पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि रात्रि अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नकदी, आभूषण आदि की चोरी कर लिया।

बता दें कि ठंड के दस्तक देने के साथ ही कौआकोल इलाके में चोरी की घटनाएं घटित होनी शुरू हो गई है। इसके पूर्व 16 अक्टूबर को जोगाचक में होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. दिवाकर कुमार के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने लाखों मूल्य के जेवरात,नकदी आदि चोरी कर लिया था। आम तौर पर ठंड के मौसम में इस प्रकार की घटनाओं में वृद्धि होती है। ऐसे में पुलिस के साथ ही घर के लोगों को भी चौकस रहने की जरूरत है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
आयुक्त,मगध प्रमंडल एवं पुलिस महानिरीक्षक, मगध क्षेत्र की अध्यक्षता में हुई जिलावार एवं थानावार विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक
समाहरणालय सभा कक्ष, नवादा में श्री प्रेम सिंह मीणा आयुक्त, मगध प्रमंडल गया एवं श्री क्षत्रनील सिंह पुलिस महानिरीक्षक, मगध प्रमंडल गया की संयुक्त अध्यक्षता में जिलावार एवं थानावार विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।



सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी नवादा, श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा आयुक्त मगध प्रमंडल गया एवं महानिरीक्षक मगध क्षेत्र गया को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा नवादा जिला का पर्यटक स्थल, भौगोलिक स्थिति आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

श्री अभिनव धीमान पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा नवादा जिले के थानावार अद्यतन स्थिति के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि अबतक एसआर से संबंधित पूर्व से लंबित मामला 3153, प्राप्त मामलों की संख्या 151, निष्पादित मामलों की संख्या 73 एवं माह के अंत में लंबित मामलों की संख्या 3231 है।

एनएसआर से संबंधित पूर्व से लंबित मामलों की संख्या 2823, प्राप्त मामलों की संख्या 826, निष्पादित मामलों की संख्या 816 एवं माह के अंत में लंबित मामलों की संख्या 2833 है। उन्होंने 300 दिनों से अधिक लंबित कांडों की अध्ययन स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि पूर्व से लंबित कांडों की संख्या 8483, अगस्त माह 2024 तक निष्पादित कांडों की संख्या 7187 एवं लंबित कांडों की संख्या 1296 है।

गंभीर अपराध यथा- हत्या, लूट, डकैती, बैंक डकैती, चोरी, बलात्कार, पोक्सो, हत्या का प्रयास, फिरौती हेतु अपहरण, शस्त्र अधिनियम आदि के अधीन दर्ज लंबित कांडों की अध्ययन स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि माह सितंबर 2024 तक पूर्व से लंबित मामलों की संख्या 722, प्राप्त मामलों की संख्या 89, निष्पादित मामलों की संख्या 114 एवं कुल लंबित मामलों की संख्या 697 है।

साइबर अपराध से संबंधित पूर्व से लंबित मामलों की संख्या 425 वर्तमान माह में निष्पादित मामलों की संख्या 13, कुल लंबित मामलों की संख्या 418 एवं कुल गिरफ्तारी 15 है। कुल बरामदगी अंतर्गत मोबाइल 03, कस्टमर डाटा 8 पेज एवं एटीएम एक।

इसी तरह पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पर हमले से संबंधित, अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम से संबंधित दर्ज कांडों की संख्या, मद्य निषेध से संबंधित, लंबित कोर्ट परिवाद की स्थिति, अपराधियों के गिरफ्तारी की अध्ययन स्थिति और सामाजिक तत्वों के विरुद्ध जिला स्तर पर की गई निरोधात्मक करवाई, अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्रों के सत्यापन रद्दीकरण, जमा एवं शास्त्र जपति की अध्ययन स्थिति आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड थाना वर्तमान में खपरैलनुमा किराए के मकान में संचालित है तथा जमीन अधिग्रहण की कार्य प्रक्रियाधीन हैl यातायात थाना हेतु जमीन हस्तांतरण का कार्य पूर्ण है हस्तांतरित जमीन पर थाना भवन का निर्माण करने हेतु पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। रूपौ थाना, धमौल थाना एवं सीतामढ़ी थाना जर्जर भवन में कार्यरत है।

नए थाना भवन का निर्माण करने की आवश्यकता है, जिसके लिए प्राक्कलन तैयार कर कार्यपालक अभियंता बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम राजगीर के द्वारा प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। थानावार प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित बैठक आयोजित की जाती है एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों को भू समाधान पोर्टल पर अपलोड एवं उसका निष्पादन भी किया जा रहा है।

उत्पाद अधीक्षक नवादा के द्वारा शराबबंदी से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में कुल छापामारी की संख्या 1195, दर्ज मामलों की संख्या 535 एवं गिरफ्तारी 581 है। इसी तरह अवैध जप्त प्रदर्शन, जप्त वाहनों, उत्पाद जांच चौकी, विनिष्टीकरण, नीलामी आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा न्यायालय में विधि-व्यवस्था से संबंधित निरोधात्मक करवाई, अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा के न्यायालय में विभिन्न प्रकार के संचालित वादों , अनुमंडल दंडाधिकारी रजौली के न्यायालय में विभिन्न प्रकार के संचालित वादों, विधि व्यवस्था से संबंधित निषेधात्मक कार्रवाई, मंडलकारा में बंद अपराधियों की निगरानी, मंडल कारा नवादा में छापेमारी आदि के बारे में बताया गया।

दिनांक 20.10.2024 तक जिला पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा मंडल कारा में 07 छापेमारी की गई कारा अधीक्षक द्वारा विभिन्न चिन्हित वार्ड में 294 छापेमारी एवं कारा अधीक्षक द्वारा संपूर्ण कारा में साप्ताहिक 38 छापेमारी की गई। विधानसभा एवं विधान परिषद प्रश्नावली/राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग/राज्य मानवाधिकार आयोग बिहार पटना से प्राप्त परिवाद पत्र से संबंधित प्रतिवेदन में कुल प्राप्त मामलों की संख्या 22, निष्पादित मामलों की संख्या 16 एवं लंबित मामलों की संख्या 06 है।

इसके साथ भविष्य निधि एवं कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी एवं मंदिर चहारदीवारी निर्माण के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। आयुक्त महोदय द्वारा कहा गया कि भूमि विवाद को ससमय निपटाना होगा तभी समस्या का समाधान होगा।आधारभूत संरचना,फंडिंग,मैन पावर आदि की कमी को दूर करने के लिए हम सरकार से बात करेंगे। अंत मे अनुमंडल पदादिकरी नवादा सदर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित की गई।

आज इस बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्ता नवादा, डीएसपी मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/ रजौली, डीएसपी नवादा सदर/पकरीबरावां/ रजौली एवं हिसुआ, प्रभारी गोपनीय शाखा, डीसीएलआर नवादा/रजौली,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदादिकरी नवादा सदर, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक
जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डीआरडीए के सभागार में दीपावली एवं छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष 29 अक्टूवर को धनतेरस, 31 अक्टूवर को दीपावली पर्व है, जिसमें पटाखा के कारण कहीं भी अप्रिय घटना घट सकती है। इसके लिए अग्निशमन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी हॉस्पीटल में 24 घंटे डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य है, एम्बुलेंस की व्यवस्था रखनी होगी। पटाखों की बिक्री केवल लाईसेंसधारी दुकानों द्वारा ही की जा सकती है। अवैध पटाखा बेचने वाले के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी।

पटाखा बिक्री स्थल पर अनुज्ञप्तिधारियों को कम से कम दो पोर्टेबल अग्निशाम यंत्र रखना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व दिनांक 05 नवम्बर को नहाय खाय, 06 नवम्बर को खरना, 07 नवम्बर को संध्या अर्ध्य एवं 08 नवम्बर 2024 को प्रातःकालीन अर्ध्य है। इस अवसर पर नदियों, तालाबों, एवं घाटों पर श्रद्धालुओं, छठव्रतियों एवं इनके परिवार के सदस्यों की भारी भीड़ एकत्र होती है।

आस्था के महापर्व छठ व्रत के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को सभी छठघाटों को पूर्ण सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, शौचालय आदि की व्यवस्था एवं जिले वासियों के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए हर संभव कदम उठाने का सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली एवं छठ पर्व के लिए शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर लिया गया है।

छठ के अवसर पर ज्यादा गड्ढ़े वाले तालाव पर गोताखोर तैयार रखें। कभी-कभी ज्यादा पानी रहने के कारण डुबने की स्थिति हो जाती है तो इसके लिए महाजाल एवं गोताखोर अवश्य तैयार रखेंगे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण घाटों जहॉ पर भीड़-भाड़ ज्यादा रहती है, नियंत्रण के लिए पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहेंगे एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे। उन्होंने नवादा जिलावासियों से निवेदन किया है कि दीपावली एवं छठ महापर्व में अपने-अपने बच्चों और बृद्धजनों के पॉकेट में पूरा पता एवं फोन नम्बर जरूर लिखकर डाल दें।

ताकि यदि कोई बच्चा/बृद्धजन रास्ता भटक/भूल जाते हैं तो जिला प्रशासन उनके पते एवं फोन नम्बर के माध्यम से उनके परिवार जनों से मिलाने का प्रयास कर सके। भीड़-भाड़ वाले जगहों पर सतर्कता बरतनी है। मनरेगा के तहत रोड की स्थिति यदि अधूरा हो तो उसे ध्यान में रखेंगे एवं घाट पर जाने वाली रास्ता में गड्ढ़ा है तो उसे मरम्मत कर सही कर लेंगे। ताकि परवैती एवं अन्य लोगों को आने-जाने में असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि पर्व को सकारात्मक दृष्टिकोण एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाना है। छठ पर्व में घाट पर जाने वाले रास्ते में साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। नहाय खाय के दिन से लेकर पारण तक घाटों की निगरानी करनी होगी। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान ने कहा कि शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। छेड़खानी की घटना अगर हो तो वहां नियंत्रण रखना है एवं सख्ती से कार्रवाई करना है। सभी पूजा समिति के साथ बैठक कर खतरनाक घाटों को चिन्हित और सुव्यस्थित करने का भी निर्देश दिया गया।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन भी गहरे नदी और तालाबों वाले जगहों पर ध्यान रखना होगा, खास कर मोतनाजे में लोग पानी के लिए एवं स्नान के लिए आयेंगे। डूबने की स्थिति से रोकना है। घाट वाले स्थानों पर पटाखा छोड़ना मना है। छठ के समय एनाउन्समेंट के द्वारा लोगों को सतर्कता के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नदी की गहराई के लिए प्रतीक चिन्ह एवं बैरिकेटिंग का निर्माण अवश्य करायेंगे।

सिविल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से पटाखों के दुकान पर छापामारी करेंगे।उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। उन्होंने सभी उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को दीपावली एवं छठ पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने का आवश्यक निर्देश दिये।

उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता नवादा, जिला गोपनीय प्रभारी नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा/रजौली, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नवादा सदर, वारिसलीगंज, रजौली के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
चिंताजनक ख़बर... शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में भर्ती, स्थिति गंभीर... छठ गीतों की पर्याय, प्रख्यात लोकगायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा बीमार हैं।
चिंताजनक ख़बर... शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में भर्ती, स्थिति गंभीर...
छठ गीतों की पर्याय, प्रख्यात लोकगायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा बीमार हैं। पिछले तीन दिनों से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुत्र अंशुमान सिन्हा ने बताया कि श्रीमती शारदा सिन्हा को आक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है।स्थिति गंभीर बनी हुई है।
नवादा :- बच्चों से संबंधित अधिनियमों पर हुआ एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री आशुतोष कुमार वर्मा,जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण)

अधिनियम 2015 एवं पोक्सो अधिनियम 2012 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित डी आर डी ए सभागार में किया गया।इस दौरान विधि विशेषज्ञ श्री अजय कुमार,समाज कल्याण विभाग एवं श्री राकेश कुमार यूनिसेफ के द्वारा अधिनियमों से संबंधित अहम जानकारी दिया गया।इनके द्वारा बताया गया कि किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 यानी जेजे एक्ट, कानून से संघर्षरत बच्चों और देखभाल की ज़रूरत वाले बच्चों के लिए बनाया गया है,इस अधिनियम के तहत, इन बच्चों के सर्वोत्तम हितों को सुनिश्चित करने के लिए कई तरह के प्रावधान किए गए हैं।साथ ही पॉक्सो एक्ट यानी लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012, के बारे में बताया गया कि यह बच्चों के ख़िलाफ़ होने वाले यौन अपराधों को रोकने हेतु बनाया गया है। इस कार्यशाला में जिले के सभी थाना के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, बाल कल्याण समिति, जिले में सक्रिय स्वयं सेवी संस्था एवं अन्य हितधारकों द्वारा भाग लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों से जुड़े संवेदनशील विषयों पर चर्चा करते हुए बाल कल्याण हेतु बनाए गए अधिनियमों अक्षरशः पालन करवाने का निर्देश दिया गया एवं उपलब्ध संसाधनों का सही दिशा में उपयोग करने पर बल दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नवादा, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय परिषद नवादा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई नवादा, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा, श्रम अधीक्षक, नवादा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 29 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 25 अक्टूवर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, डकैती में 01, हत्या के प्रयास में 02, मद्य निषेध में 07 एवं अन्य गिरफ्तारी 19 कुल 29 गिरफ्तारियां हुई।

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 122.05 लीटर महुआ शराब एवं विदेशी शराब 19.05 लीटर बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 89 एवं कुर्की का निष्पादन की संख्या 10 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 430 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 46 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत ट्रैक्टर 01, मोटरसाईकिल 02, गैस चूल्हा 02, गैस सिलेंडर 02, चुलाई मशीन 01, तसला 02 एवं महुआ घोल विनष्ट 700 लीटर बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- उप विकासआयुक्त की अध्यक्षता में हुई मनरेगा की बैठक, जॉब कार्डधारी मजदूरों को शत्-प्रतिशत मजदूरी का भुगतान करने का दिया निदेश
उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रियंका रानी की अध्यक्षता में डीआरडीए, सभागार में मनरेगा संबंधी समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मनरेगा योजनान्तर्गत सभी पंचायतों में खेल मैदान निर्माण हेतु स्थल चयन की समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अबतक कुल 173 पंचायतों में खेल मैदान हेतु स्थल का चयन किया जा चुका है। शेष 09 पंचायत में 02 दिनों के अन्दर स्थल चयन करने का निदेश संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया। योजना का प्राक्कलन तैयार करते हुए तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति 15 नवम्बर 2024 के पूर्व प्रदान करने हेतु निदेशित किया गया।

उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि एक पंचायत में एक से अधिक खेल मैदान का निर्माण विभिन्न गाँव में किया जा सकता है। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा शत-प्रतिशत जॉब कार्डधारी मजदूरों को आधार आधारित मजदूरी भुगतान करने हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

दिनांक 28, 29 अक्टुबर एवं 02 नवम्बर 2024 को पंचायत स्तर पर विशेष कैम्प का आयोजन कर जॉब कार्डधारियों का बैंक/पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाते हुए आधार से लिंक करवाने हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक जिन्हें प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है को मनरेगा अन्तर्गत अनुमान्य मानव दिवस का लाभ अविलम्ब देने का निदेश दिया।

साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं में प्रयुक्त सामग्री से संबंधित अभिश्रवों की प्रविष्टि 30 अक्टुबर 2024 तक सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सतत जीविकोपरार्जन योजना के लाभुकों को मनरेगा एवं जीविका के कर्मियों के द्वारा संयुक्त सर्वे कराते हुए जरूरतमंद लाभुकों को बकरी शेड/पशु शेड/मुर्गी शेड इत्यादि का लाभ देने का निदेश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक में उपस्थित सभी पंचायत तकनीकी सहायकों एवं कनीय अभियंता को उप विकास आयुक्त द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्दर प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण खेल मैदान का निर्माण कराने का निदेश दिया गया। उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री विकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं सभी पंचायत तकनीकी सहायक, मनरेगा उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 102 एंबुलेंस कर्मियों का हड़ताल छठे दिन भी रहा जारी,
नवादा :- 102 एंबुलेंस कर्मियों का हड़ताल छठे दिन भी रहा जारी, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए चालक व ईएमटी को ले मरीजों की बढ़ी परेशानी,समझौता का नहीं दिख रहा आसार, कहा जब तक मांग नहीं होगी पूरी, हड़ताल रहेगा जारी चार माह का बकाया मानदेय सहित विभिन्न मांगों को ले 102 एंबुलेंस कर्मियों का हड़ताल लगातार छठे दिन शनिवार को भी जारी रहा।




पदाधिकारियों और एंबुलेंस संचालक के द्वारा किसी प्रकार की वर्ता नहीं किए जाने से हड़ताल पर रहे कर्मियों में आक्रोश बढ़ते जा रही है। सोमवार से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण एंबुलेंस सेवा पूर्णरूपेण ठप हो गई है। सदर अस्पताल परिसर स्थित डीएचएस कार्यालय के पास जिले में कार्यरत सभी एंबुलेंस कर्मी धरना-प्रदर्शन कर रहे है, जिसमें एम्बुलेंस चालक तथा ईएमटी शामिल हैं। जिले के पीएचसी, सीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल तथा सदर अस्पताल परिसर में मरीजों को सेवा देने वाली एंबुलेंस खड़ी है।

उनकी मांगों में चार माह का वेतन वकाया सहित 6 सूत्री मांग शामिल है। एंबुलेंस की सेवा ठप होने से अस्पताल आए मरीजों को काफी परेशानी हो रही है, जिस कारण उन्हें निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उनकी जेबें ढिली करनी पड़ रही है। पैसे वाले मरीज तो प्राईवेट एंबुलेंस से इलाज के लिए विम्स तथा पटना पहुंच जा रहे हैं, लेकिन गरीब परिवार से आने वाले मरीज भगवान भरोसे घर में ही पड़े है, या झोला छाप चिकित्सकों से इलाज करा रहे है।

खासकर प्रसव वाली महिलाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा। डीएचएस के पास धरना पर बैठे एंबुलेंस चालक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उनके कुल 160 कर्मियों का 4 माह से भुगतान नहीं हुआ है। इसके अलावा एंबुलेंस को अब चलाने के लिए नई कंपनी आई है, जो कर्मियों का छटनी करना शुरू कर दिया है और नई बहाली भी लेनी शुरू कर दी है, जिससे उन्हें डर है कि उनकी नौकरी खतरे में है।

नई कंपनी उन्हें काम से हटा देगी। इसके अलावा कई एंबुलेंस में तेल का कूपन भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण पूर्व से ही कई एंबुलेंस अलग- अलग पीएचसी में बंद पड़े हुए हैं। अब देखना होगा इस मामले में अधिकारियों की नींद कब खुलती है और एंबुलेंस की सेवा कब बहाल हो पाती है। मौके पर मुकेश कुमार, विकास कुमार, विपेन्द्र कुमार, कृष्ण कांत कमल, कमलेश कुमार तथा रंजन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में चालक और ईएमटी मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दीपावली बाद छठ पूजा को लेकर नारदीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
नवादा जिला के नारदीगंज थाना में लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित।
अंचलाधिकारी मो० रईस आलम,एसएचओ राजगृह प्रसाद, सभी पूजा समिति के सदस्य, मुखिया, जनप्रतिनिधि, के साथ-साथ बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने इस बैठक में हिस्सा लेकर लक्ष्मी पूजा को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने आज राजगीर स्थित विश्व शांति स्तूप के 55 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए ।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने आज राजगीर स्थित विश्व शांति स्तूप के 55 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए ।