नवादा :- 102 एंबुलेंस कर्मियों का हड़ताल छठे दिन भी रहा जारी,
नवादा :- 102 एंबुलेंस कर्मियों का हड़ताल छठे दिन भी रहा जारी, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए चालक व ईएमटी को ले मरीजों की बढ़ी परेशानी,समझौता का नहीं दिख रहा आसार, कहा जब तक मांग नहीं होगी पूरी, हड़ताल रहेगा जारी चार माह का बकाया मानदेय सहित विभिन्न मांगों को ले 102 एंबुलेंस कर्मियों का हड़ताल लगातार छठे दिन शनिवार को भी जारी रहा।
पदाधिकारियों और एंबुलेंस संचालक के द्वारा किसी प्रकार की वर्ता नहीं किए जाने से हड़ताल पर रहे कर्मियों में आक्रोश बढ़ते जा रही है। सोमवार से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण एंबुलेंस सेवा पूर्णरूपेण ठप हो गई है। सदर अस्पताल परिसर स्थित डीएचएस कार्यालय के पास जिले में कार्यरत सभी एंबुलेंस कर्मी धरना-प्रदर्शन कर रहे है, जिसमें एम्बुलेंस चालक तथा ईएमटी शामिल हैं। जिले के पीएचसी, सीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल तथा सदर अस्पताल परिसर में मरीजों को सेवा देने वाली एंबुलेंस खड़ी है।
उनकी मांगों में चार माह का वेतन वकाया सहित 6 सूत्री मांग शामिल है। एंबुलेंस की सेवा ठप होने से अस्पताल आए मरीजों को काफी परेशानी हो रही है, जिस कारण उन्हें निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उनकी जेबें ढिली करनी पड़ रही है। पैसे वाले मरीज तो प्राईवेट एंबुलेंस से इलाज के लिए विम्स तथा पटना पहुंच जा रहे हैं, लेकिन गरीब परिवार से आने वाले मरीज भगवान भरोसे घर में ही पड़े है, या झोला छाप चिकित्सकों से इलाज करा रहे है।
खासकर प्रसव वाली महिलाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा। डीएचएस के पास धरना पर बैठे एंबुलेंस चालक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उनके कुल 160 कर्मियों का 4 माह से भुगतान नहीं हुआ है। इसके अलावा एंबुलेंस को अब चलाने के लिए नई कंपनी आई है, जो कर्मियों का छटनी करना शुरू कर दिया है और नई बहाली भी लेनी शुरू कर दी है, जिससे उन्हें डर है कि उनकी नौकरी खतरे में है।
नई कंपनी उन्हें काम से हटा देगी। इसके अलावा कई एंबुलेंस में तेल का कूपन भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण पूर्व से ही कई एंबुलेंस अलग- अलग पीएचसी में बंद पड़े हुए हैं। अब देखना होगा इस मामले में अधिकारियों की नींद कब खुलती है और एंबुलेंस की सेवा कब बहाल हो पाती है। मौके पर मुकेश कुमार, विकास कुमार, विपेन्द्र कुमार, कृष्ण कांत कमल, कमलेश कुमार तथा रंजन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में चालक और ईएमटी मौजूद थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Oct 26 2024, 18:23