नवादा :- जिलाधिकारी ने जनता दरबार में कई शिकायतों का किया निष्पादन
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
आज जनता दरबार में कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, आपूर्ति, हर घर नल का जल, चापाकल, विद्युत आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने सभी आवेदकों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिये।
आज जनता दरबार में थाना-गोविंदपुर, ग्राम-डेल्हुआ के गोपाल राम द्वारा भूमि संबंधी, थाना-काशीचक, पो0-जलालपुर, ग्राम-सकट्टी के महेन्द्र सिंह द्वारा वृद्धा पेंशन संबंधी, प्रखंड-नवादा, ग्राम-पकरिया के सौरभ कुमार द्वारा चापाकल से संबंधित, प्रखंड-गोविंदपुर, पंचायत-माधोपुर, ग्राम-पथरा, टोला-पुरनाडीह के रामस्वरूप द्वारा इंदिरा आवास के संबंध में, थाना-थाली, ग्राम-माधोपुर के शाकिला खातुन द्वारा जमीन से संबंधित आवेदन समर्पित किया गया। इसी तरह अन्य आवेदकों द्वारा भी विभिन्न शिकायतों को लेकर आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष दिया गया।
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब निष्पादन के लिए निर्देश दिये एवं सभी शिकायतकर्ता को समस्या सामाधान के लिए आश्वासन दिये। आज जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद, प्रभारी गोपनीय शाखा श्री राजीव कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राजकुमार सिंहा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री अमरनाथ कुमार, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुश्री प्रतिभा कुमारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Oct 26 2024, 18:20