फतुहा के ई-रिक्शा चालकों का बदमाशों की रंगदारी के खिलाफ थाने में आवेदन, थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया
पटना के फतुहा में रंगदारी की मांग से परेशान स्थानीय ई-रिक्शा चालकों का समूह रविवार की शाम को फतुहा थाने पहुंच गया। चालकों ने थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज से आपबीती सुनाई। जिसके बाद चालकों ने थाने में अज्ञात बदमशों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस दौरान रिक्शा चालकों ने अपना अपना रिक्शा लेकर फतवा थाना परिसर के बाहर पहुंच गए और थाने के बाहर लगा दिया जिसके बाद थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने उनलोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। चालकों का कहना था कि पिछले दो तीन दिनों से पंजा और पिस्तौल से लैस तीन-चार की संख्या में बदमाश सभी ई रिक्शा चालकों से जबरदस्ती 50 रुपया प्रतिदिन रंगदारी वसूल करते हैं। जब हमलोग में से कोई अगर 50 रूपए देने से मना करता है तो बदमाश हम चालकों से मारपीट करने लगता हैं जिसके कारण हमलोगों का जीना मुहाल है। हमलोग पूरे दिन मेहनत करके लोगों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाते हैं तो हमलोग मुश्किल से 300 से 350 रुपए कमा पाते हैं। इसमें से भी बदमाश 50 रुपए प्रतिदिन आकर ले जाते है। हमलोग प्रतिदिन कमाने खाने वाले लोग हैं। अगर एक भी दिन नहीं कमाएंगे तो हमारे घर का चूल्हा भी नहीं जुटेगा ऐसे में हमलोग 50 रुपया कहां से देंगे। आखिर ऐसे में हमलोग कहां जाएं। इनलोगों ने ऐसे असामाजिक तत्त्वों को जल्द गिरफ़्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग थानाध्यक्ष से की है। वहीं थानाध्यक्ष ने उन उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा चालकों को दिया है। मौके पर सुबोध कुमार, सुमित कुमार, सोनू कुमार, रंजीत कुमार, अनुराग कुमार, उपेंद्र साहनी, दिलीप साव सहित कई ई-रिक्शा चालक मौजूद थे।
Oct 23 2024, 00:03