जानिए आखिर कयों बर्खास्त किए गए स्वयं सेवक!
प्रमोद दास.
गुमला. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जमीन पर आवेदन फेके जाने के मामले में पांच स्वयं सेवक को बर्खास्त कर दिया गया है.इस मामले में जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा अपने पत्रांक 04/448 को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिसई को लिखे पत्र में सभी पांच स्वयं सेवको को कार्यमुक्त करने सम्बन्धी आदेश जारी किया है. बीडीओ को लिखे पत्र में पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा है कि दिनांक 5 सितम्बर को प्रखंड के शिवनाथपुर पंचायत के पंन्ड्राणी गाँव में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास के आवेदन जमीन पर फेके जाने सम्बन्धी शिकायत के बाद डीएम ने जाँच का आदेश दिया था. इधर इस मामले को लेकर पंचायत के ग्रामीणों ने सभा के माध्यम इसका विरोध किया था और अधिकारिओं सहित जनप्रतिनिधि के नारे भी लगाए थे. मालूम हो कि इस मामले में बीडीओ, सीओ के वेतन पर भी जाँच होने तक रोक लगाई गई थी.इस बीच एसडीएम की जाँच के बाद इन्हें दोषी पाया गया था. गौरतलब है कि मामले में पहले ही एक ऑपरेटर और एक कोड़िनेटर को बर्खास्त किया गया है. अब इस मामले में जिन पांच पंचायत स्वयं सेवको को बर्खास्त किया गया है उसमें शहजाद अंसारी,शिवराज साहू, रबिन्द्र साहू,गोविन्द साहू और दीपियर साहू के नाम शामिल हैं! बहरहाल सवाल बड़ा है कि कया इसके लिए सिर्फ संविदा कर्मी ही दोषी थे? या बात कुछ और है!
Oct 20 2024, 16:35