उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय गुलाबी ठंड की दस्तक
डेस्क : –उत्तर-भारत में मौसम में हल्की-हल्की ठंड के साथ तेज धूप का उतार-चढ़ाव है. सुबह के समय गुलाबी ठंड दस्तक दे रही है। तो दिन में कड़ी धूप अब भी झुलसाने का काम कर रही है। अक्टूबर का दो तिहाई हिस्सा लगभग बीत गया है लेकिन दिन भी अब भी तपती गर्मियों जैसा माहौल है। तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. ओडिशा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है. नाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, उत्तर आंतरिककर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी बिजली गिरने की संभावना है।
केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, निकटवर्ती दक्षिण गुजरात तट, लक्षद्वीप क्षेत्र पर, पूर्वमध्य अरब सागर और निकटवर्ती पश्चिममध्य, पूर्वोत्तर अरब सागर 35 किमी प्रति घंटे से लेकर 45 और 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे इन क्षेत्रों में उद्यम न करें।
Oct 20 2024, 10:38