झारखंड में परिवर्तन की लहरः सूरज सूर्यवंशी
सरायकेला - ओडिसा सरकार के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री सूरज सूर्यवंशी ने झारखंड में परिवर्तन की लहर होने का दावा किया है तथा कहा कि विधान सभा चुनाव के बाद सतासीन होने के बाद झारखंड की भाजपा सरकार नगर निकाय का चुनाव भी करायेगी. श्री सूर्यवंशी आज होटल गुडविल, आदित्यपुर में पत्रकारों सेबातचीत कर रहे थे. इससे पूर्व श्री सूर्यवंशी ने आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-04 स्थित अंबेदकर चौक पर बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. और रेलवे कॉलोनी, आदित्यपुर-02 स्थित दलित बस्ती में जनसंपर्क अभियान में भी शरीक हुए. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति की संख्या-12 प्रतिशत है, जो कि सामान्य नहीं है. यह आँकड़ा निर्णायक है. उन्होंने राज्य की हेमन्त सोरेन सरकार के उपर वादाखिलाफी करने का आरोप भी लगाया तथा कहा कि वर्ष 2019 में जिस वायदे के लिए हेमंत सोरेन की सरकार को लोगों ने चुना, वह वायदा अब-तक पूरा नहीं हुआ है. राज्य के 5 लाख युवाओं को नौकरी नहीं मिली, महिलाओं को हर साल 2-2 हजार रुपये नहीं दिए गए. हालाँकि वर्तमान झारखंड सरकार चुनाव के वक्त मईयाँ योजना लाकर आम लोगों को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार आएगी, तो यहां कि महिलाओं को 2,100 रुपये के साथ साल में 2 फ्री गैस सिलेंडर के अलावा 500 रुपये में तीसरा गैस सिलेंडर देने का काम भी होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय पासवान तथा संचालन जिला महामंत्री श्यामबाबू दास ने किया. इस अवसर पर रिटायर डीएसपी सरयू पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, अजामो के कोल्हान प्रभारी संजीव रंजन उर्फ छोटू पासवान, राकेश सिंह, आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष देवेश महापात्रा, पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष अजय पासवान, ऋतिका मुखी, कृष्णा प्रधान, अमरेन्द्र पासवान, सूर्या देवी, कविता दास, पंकज सिंह, बिनोद करुवा, गणेश कालिंदी, कुमुद रंजन, ललन शुक्ला, ओम प्रकाश रजक, बिजय सोनार आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन गुरजीत सिंह ने किया.
Oct 18 2024, 19:49