/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz तकनीकी सशक्तिकरण हेतु 30 छात्राओं को वितरित किए गए टैबलेट kamlesh mehrotra
तकनीकी सशक्तिकरण हेतु 30 छात्राओं को वितरित किए गए टैबलेट
लहरपुर सीतापर छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु सरकार की महत्वाकांक्षी योजना टैबलेट वितरण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 30 छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया। क्षेत्र के आइकॉन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल की 30 छात्राओं को प्रिंसिपल राजेश पाल ने टेबलेट वितरित करते हुए कहा कि, सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना टैबलेट व स्मार्टफोन सीधे-सीधे छात्राओं को टेक्नोलॉजी व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए जोड़ती है, उन्होंने कहा कि आप मेहनत लगन और ईमानदारी के साथ अपना लक्ष्य बनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर संस्थान की प्रबंधिका सबाहत बिलाल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि, सरकार के द्वारा तकनीकी सशक्तिकरण हेतु वितरित किए जा रहे टैबलेट की मदद से आप और अधिक सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं। इस मौके पर भारी संख्यां में स्टॉफ और लाभार्थी छात्राएं उपस्थित थीं।
पालिका अध्यक्ष ने निर्माण कार्यों की जांच में दिखाए तीखे तेवर
लहरपुर सीतापुर नगर के विभिन्न मोहल्लों में पालिका परिषद द्वारा कराया जा रहे निर्माण कार्यों का पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने औचक निरीक्षण कर कमी पाने पर निर्माण कार्य को तोड़कर पुनः बनाए जाने के दिए निर्देश। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर के मोहल्ला नई बस्ती व लोखरियापुर में कराये जा रहे सड़क निर्माण का पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने औचक निरीक्षण किया और मानक के अनुसार निर्माण कार्य किए जाने के निर्देश दिए, नगर के मोहल्ला नई बस्ती में उन्होंने नाली निर्माण का निरीक्षण किया गया व इस मौके पर उन्होंने नाली की गुणवत्ता जांची, नाली में सरिया कम मात्रा में पाए जाने पर रोष व्याप्त करते हुए कार्यदायी संस्था को बनाई गई नाली को तोड़कर फिर से मानक के अनुरूप बनाने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर उपस्थित मोहल्ले वासियों को सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है उस पर आप लोग अपनी पैनी नजर रखें और कमी पाए जाने पर तुरंत मुझे सूचित करें।
रावण वध के बाद धू धू कर जला रावण
लहरपुर सीतापुर, श्री रामलीला में आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री वृंदावन धाम से आए कलाकारों के द्वारा श्री रामलीला के मंचन में बुधवार को रावण वध कर उसके पुतले का दहन किया गया। रामलीला मैदान पर बुधवार को अहिरावण वध के उपरांत रावण के द्वारा युद्ध का मोर्चा संभाला गया और उसने भयंकर युद्ध करके रणभूमि में हाहाकार मचा दिया। प्रभु श्री राम व रावण के मध्य कलाकारों ने हुए युद्ध का सुंदर मंचन किया, भीषण युद्ध के बाद भी रावण के पराजित न होने पर विभीषण ने प्रभु श्री राम से रावण की मृत्यु का गूढ़ रहस्य बताया जिस पर प्रभु श्री राम ने रावण पर बाणों की वर्षा कर उसका वध कर दिया। रावण की मृत्यु होते ही प्रभु श्री राम की सेना में हर्ष छा गया और सारा वातावरण जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा, रावण की मृत्यु के बाद कलाकारों ने पुतला दहन का मंचन किया। जिस पर प्रभु श्री राम ने अग्निबाण चलाया और रावण का पुतला धू-धू कर जलने लगा। रावण वध को देखने के लिए भारी संख्या में महिलाएं बच्चे पुरुष उपस्थित थे, सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल रावण के पुतले के चारों तरफ तैनात रहा। इस मौके पर आयोजित मेले में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया और झूलों का आनंद उठाया और लोगों ने मेले में अपनी जरूरत की चीजों की जमकर खरीदारी की।
शिक्षकों की मासिक कार्यशाला का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर प्राथमिक विद्यालय नवागांव नेवादा प्रथम में न्याय पंचायत स्तरीय मासिक कार्यशाला का किया गया आयोजन, कार्यशाला में संकुल शिक्षक और जीतामऊ संकुल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों और विद्यालय स्तर पर आने वाली चुनौतियों के समाधान पर चर्चा की गई तथा निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य-योजना का निर्माण भी किया गया। ए आर पी सुरेश कुमार ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि,, विधालय में निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके छात्रों को ट्रेकर पर अंकित कर के शेष छात्रों को चिन्हित करके शिक्षण कार्य करें इससे तय समय सीमा में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। के आर पी अनवर अली ने प्रिंट रिच सामग्री के प्रभावी प्रयोग पर जोर देते हुए गणित किट तथा विभिन्न कहानी पोस्टर आदि के महत्व पर प्रकाश डाला और उसके प्रयोग का प्रदर्शन भी किया। संकुल शिक्षक राजेश कुमार ने निपुण एप पर आकलन तथा निपुण तालिका पर छात्रों की दक्षता को अंकन करने के बारे में विस्तार जानकारी दी। संकुल शिक्षक जुबेर वारिस ने छात्रों से आत्मीय संबंध स्थापित करने तथा अभिभावकों से सम्पर्क के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक रामचन्द्र वर्मा तथा मोहम्मद आमिर ने शिक्षक डायरी,रीड एलांग एप तथा दीक्षा एप के प्रयोग पर चर्चा की । इस मौके पर प्रतिभागी शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
घर में घुसा मगरमच्छ ग्रामीणों में दहशत का माहौल
लहरपुर सीतापुर, कोतवाली क्षेत्र के भदफ़र चौकी अंतर्गत ग्राम पिपरिया में बीती देर रात मगरमच्छ के घर में घुसने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत का माहौल। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरिया में राम बली चौहान के घर में एक विशालकाय मगरमच्छ घुस गया, मगरमच्छ घर में घुसने की आहट पर परिजन जाग गये और हड़कंप मच गया, मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर रात में ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस व वन विभाग को दी गई। मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद वन दरोगा अरविंद गिरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक मगरमच्छ पास में भरे गहरे पानी में चला गया, जिसे पकड़ने में वन विभाग की टीम नाकाम रही। इस संबंध में वन दरोगा अरविंद गिरी ने बताया कि सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी मगरमच्छ पानी के अंदर घुस गया जिसे पकड़ा नहीं जा सका है ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया है।
कार बनी आग का गोला, बड़ा हादसा टला
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोरिया प्रहलादपुर के अंतर्गत तंबौर मार्ग पर शारदा नहर रेगुलेटर के निकट आग का गोला बनी कार। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ग्राम दरियापुर प्रधान राम लखन वर्मा अपने मित्र प्रधान प्रतिनिधि जग्गन अंसारी निवासी ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर के साथ ब्लॉक आ रहे थे, वेगनर कार जग्गन अंसारी के द्वारा चलाई जा रही थी, तभी शारदा नहर रेगुलेटर के निकट स्थित एच पी पेट्रोल पंप के आगे कार में धूंआ महसूस होने पर राम लखन वर्मा द्वारा कार रोक कर बोनट खोल कर देखा गया लेकिन सब कुछ ठीक-ठाक पाए जाने पर उनके द्वारा जब पुनः कार को स्टार्ट किया गया तो कार धुएं से भर गई, कार में सवार दोनों लोग कार से उतर कर बाहर खड़े हो गए इसी बीच अचानक कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार धू धू कर जलने लगी। कार जलती हुई देखकर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और कार में विस्फोट होने की आशंका को लेकर सड़क के दोनों तरफ आवागमन ठप हो गया। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
बाल कलाकारों ने श्री रामलीला का किया मंचन
लहरपुर सीतापुर, नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित मां संतोषी माता मंदिर प्रांगण में बाल रामलीला में कलाकारों ने रामलीला का मंचन करते हुए, श्री राम रावण युद्ध के उपरांत रावण का पुतला दहन किया। ज्ञातव्य है कि, शनिवार को विजयदशमी के पावन अवसर पर स्थानीय बाल कलाकारों के द्वारा श्री रामलीला का मंचन मंदिर प्रांगण में किया गया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, नन्हे मुन्ने कलाकारों ने मां सीता, भगवान श्री राम व हनुमान जी के स्वरूपों का भव्य प्रदर्शन किया व राम रावण युद्ध मंचन करते हुए रावण वध के उपरांत रावण के पुतले का दहन किया, पुतला दहन होते ही जय श्री राम के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया। नन्हे मुन्ने कलाकारों के सजीव मंचन को देखकर उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग सुन भाव विभोर हो उठे श्रद्धालु
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र में चल रहे नवरात्र महोत्सव के तहत घरों व विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अनुष्ठान कर श्रद्धा पूर्वक मां की पूजा अर्चना की जा रही है, नगर के मां पूर्वीन देवी मंदिर व विभिन्न देवी मंदिरों में मां के विभिन्न स्वरूपों की भक्तिभाव से हवन पूजन आरती कर प्रसाद का वितरण हो रहा हैं। क्षेत्र के ग्राम केशरी गंज में दुर्गा जागरण समिति के तत्वाधान में चल रहे श्री शत चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवतकथा में भक्ति रस की धारा बह रही है, भागवत कथा में कथा व्यास पंडित गोविंदाचार्य महराज ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव का सुंदर वर्णन किया, श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग प्रारंभ होते ही पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु नंदके आनंद भयो जय कन्हैया लाल की धुन पर भाव विभोर होकर झूमने लगे। कथा व्यास ने कहा कि, जब-जब धरा पर अनाचार, पापाचार व अधर्म बढ़ता है तब तब धर्म की स्थापना हेतु प्रभु अवतार लेते है, कथा व्यास ने कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, भगवान ने आपको यह देव दुर्लभ शरीर दिया है, इसे सांसारिक मोह माया में पड़कर व्यर्थ न गंवाएं बल्कि परमेश्वर में ध्यान लगाएं। श्रीमद् भागवतकथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।
पालिका अध्यक्ष ने श्री रामलीला में सफाई व बिजली व्यवस्था के लिए दिए दिशा निर्देश
लहरपुर सीतापुर श्री रामलीला मैदान पर श्री रामलीला के भव्य मंचन को लेकर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता कर बिजली और सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका कर्मियों को को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र की प्रसिद्ध सेतु लीला के लिए तीर्थ स्थल से लेकर रामलीला स्थल का भी निरीक्षण किया और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों से विचार विमर्श पर समस्त कार्यक्रमों को सुचारू रूप संपन्न कराए जाने के लिए रूपरेखा तय की। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद टंडन, महामंत्री अखिलेंद्र यादव , उमेश मेहरोत्रा, रामानंद अवस्थी, कृष्णकांत मिश्रा, निखिल मल्होत्रा, रामसनेही, शिवसागर मिश्रा, नीरज गौड़, उमंग मेहरोत्रा, समीर राइन सहित कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
सांसद ने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का किया निस्तारण
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया का जनता जनार्दन के द्वारा किया गया भव्य स्वागत, सांसद ने जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए निर्देश। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद आनंद भदौरिया ने सोमवार देर शाम क्षेत्र के ग्राम पकरियापुरवा में रामखेलावन कनौजिया के आवास पर, ग्राम रावल में जलीस खान, ग्राम टप्पा में असलम खान, ग्राम दरियापुर में विजय वर्मा, व ग्राम लालपुर बाजार में श्यामू यादव के आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को फोन कर निस्तारण के लिए निर्देश दिए। सांसद आनंद भदौरिया ने ग्राम जल्लापुर में चल रहे गायत्री महायज्ञ में प्रतिभाग कर विधि विधान से पूजा अर्चना की और सुनील वर्मा के आवास पर जनता जनार्दन की समस्याओं को सुना तथा विभागीय अधिकारियों को उनके निस्तारण का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधान सभा अध्यक्ष मो. फुरकान खान, जिला उपाध्यक्ष विजय वर्मा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष वसीम खान, जिला सचिव अबूबक्र खान, ब्लॉक अध्यक्ष हनीफ अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष मंगूलाल गुप्ता, शिवपाल यादव सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।