सरायकेला-खरसावाँः जिला के तीनों विधान सभा क्षेत्र में 13 को होगी वोटिंग
सरायकेला - सरायकेला-खरसावां जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र (सरायकेला, खरसावाँ तथा ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र) में आगामी 13 नवंबर को मतदान होगा. हालाँकि निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड में दो चरणों (13 नवंबर और 20 नवंबर को) में चुनाव कराने की घोषणा की गई है. परन्तु सरायकेला-खरसावाँ जिला में मतदान प्रथम चरण में आगामी 13 नवंबर को हीं होगा. जबकि आगामी 23 नवंबर को मतगणना होगी. ईचागढ़ में 340, सरायकेला में 431 व खरसावाँ 282 केन्द्रों पर 13 को होगी वोटिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान केदो की कुल संख्या 340 है. जबकि सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में कुल 431 और खरसावां विधानसभा क्षेत्र में कुल 282 मतदान केंद्र हैं. नामांकन की प्रक्रिया आगामी 18 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी तथा आगामी 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जाँच आगामी 28 अक्टूबर को होगी तथा आगामी 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. जिला के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में मतदान आगामी 13 नवंबर को होगा. और आगामी 23 नवंबर को मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,88,793 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,44,788 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1,44,003 हैं. वहीं, सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,69,195 मतदाता हैं, जिसमें कुल 1,83,420 पुरुष मतदाता तथा कुल 1,85,770 महिला मतदाता हैं. इसी प्रकार, वहीं, खरसावां विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 8,85,062 है, जिसमें से 1,11,293 पुरुष मतदाता हैं तथा 1,14,779 महिला मतदाता हैं. जबकि जिला के तीनों विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 8,85,062 है. गिरफ्तार होंगे पुराने वारंटी, अपराधी तत्वों पर रहेगी पैनी नजरः एसपी सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने बताया कि विधान सभा चुनाव हेतु सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की गई है. सभी थाना प्रभारियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन का अनुपालन करने का निर्देश दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिला में जितने भी पुराने वारंटी हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. वहीं, जिला में जितने भी अपराधिक तत्व हैं, उनके उपर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी.साथ हीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जायेगी.
Oct 15 2024, 21:09