श्री चंद महाराज की मूर्ति के स्थापना दिवस पर की गई विशेष पूजा अर्चना
लहरपुर सीतापुर उदासीन आश्रम संगत स्थित मोहल्ला अम्बरसरायं में उदासीनाचार्य श्रीचन्द्र महाराज की मूर्ति स्थापना दिवस को भारी श्रद्धा व उल्लास पूर्वक धूम धाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्रीचंद्र महाराज की विधि विधान से मूर्ति का अर्चन अरदास कर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।
ज्ञातव्य है कि श्रीमती जय देवी यादव के द्वारा उदासीन संगत आश्रम में नवरात्रि पंचमी को श्री चंद महाराज की मूर्ति की स्थापना 1 वर्ष पूर्व की गई थी, मंगलवार को प्रथम स्थापना दिवस पर संगत में विशेष पूजा अर्चना की गई और आरती पूजन व प्रसाद वितरण के उपरांत श्रद्धा पूर्वक कार्यक्रम की पूर्णाहूति की गई। इस अवसर पर जय देवी यादव, अखिलेन्द्र यादव, उमेश मेहरोत्रा, रिंकू यादव, रामकरण बाजपेयी, अनीत दीक्षित, रामानंद अवस्थी, बलराम लोधी, शुभम यादव, सौम्या यादव, स्वदेश दत्ता, राजकुमार दत्ता, रुद्र यादव, दिव्यांशी यादव सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपश्थित थे। आश्रम के मुख्य व्यवस्थापक पंकज यादव ने उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण कर सभी कार्यक्रमों को श्रद्धापूर्वक संपन्न कराया।
Oct 15 2024, 12:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k