औरंगाबाद के एक गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को ग्रामीणों ने पीटा, 20 ज्ञात एवं 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां फेसर थाना क्षेत्र के एक गांव में आज रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे 30 की संख्या में रहे ग्रामीणों ने घर में घुसकर तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां उनका इलाज किया गया।
![]()
घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची नगर थाना की पुलिस ने रविवार के दोपहर एक बजे घायलों का फर्द बयान लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
फर्द बयान में घायलों ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ 12 अक्टूबर की शाम गांव में ही मेला देखने गए थे। इसी क्रम में गांव के ही कुछ लड़कों द्वारा उनकी बहन को छेड़ा जाने लगा। जिसके बाद परिवार के सदस्य बीच बचाव करते किसी तरह घर पहुंचे। लेकिन रविवार की सुबह जब घर का दरवाजा खोले तो 30 की संख्या में लोग घर में घुस गए और लाठी डंडे से पिटाई कर दी।
इसी दौरान उनलोगों के द्वारा बंदूक का भय दिखाकर मां पत्नी एवं बहन का गहना जिसकी कीमत दस लाख है लूट लिए और बहन की शादी के लिए घर में रखा हुआ दस लाख रुपया भी लेकर चले गए। इतना ही नहीं जाते जाते सभी घर के बाहर लगी स्कार्पियो और मोटरसाइकिल को भी लाठी डंडे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र








Oct 13 2024, 16:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
80.7k