शहर के गांधी मैदान में हुआ रावण दहन, भगवान राम ने तीर छोड़कर रावण का किया वध
औरंगाबाद : शहर के गांधी मैदान में शनिवार की शाम सामाजिक संस्था सरस्वती अराध्य समिति द्वारा रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी अंबरीष राहुल सहित शहर के कई गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों द्वारा भगवान राम, लक्ष्मण एवं हनुमान का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत कर एवं आरती उतारकर की गई। तत्पश्चात भगवान राम ने अग्निवाण छोड़कर रावण का वध किया। अग्निवाण लगने के पश्चात गांधी मैदान में बना 50 फुट का रावण धू धुकर जल उठा और पूरा मैदान जय श्रीराम के उदघोष से गूंज उठा।
इस अवसर पर समिति द्वारा जमकर आतिशबाजी की गए और इस पल को ऐतिहासिक एवं आविष्मरणी बनाया । इस दौरान गांधी मैदान में हजारों की संख्या में शहरवासी मौजूद रहे और इस आविष्मरणीय कार्यक्रम के गवाह बने।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Oct 13 2024, 16:02