हम नेता ने रेगनिया स्कूल जांच करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया ज्ञापन
गया/आमस। बिहार सरकार के द्वारा शिक्षा व्यवस्था सुधारने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा लेकिन कुछ शिक्षको के लापरवाही के कारण शिक्षा व्यवस्था सुधर नही पा रही है।शिक्षक विद्यालय आते जरूर है लेकिन बच्चों को पढ़ाने के बजाए आपस में गप कर टाइम पास करते है और उसके बदले में सरकार से मोटी रकम उठाते है।
एक अयेसा ही मामला रेगनिया मध्य विद्यालय से आया है।जहां सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहने के बाबजूद बच्चे स्कूल टाइम में बाहर खेल कूद कर रहे हैं।जिसके ऊपर कोई शिक्षक का ध्यान नही है।जिसके खिलाफ हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उदित कुमार भोक्ता ने अनुमंडल पदाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए स्कूल जांच करने का मांग किया है।साथ ही उनके द्वारा आरोप लगाया गया है की यहां के शिक्षको के द्वारा बच्चों को पढ़ाने में घोर लापवाही वर्ती जा रही है और यहां कभी भी मीनू के अनुसार मध्यान भोजन नहीं बनाया जाता है।
वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार फोन के माध्यम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की यहां के शिक्षको को कई बार कहा गया है की बच्चो को बाहर नहीं जाने दीजिए लेकिन कोई शिक्षक के द्वारा इसका पालन नहीं किया जाता है।और कहा यहां सभी दिन मध्यान भोजन मीनू से ही मनाया जाता है।मीनू से खाना नहीं बनाने का आरोप गलत है। आखिर कब तक शिक्षा व्यवस्था को शुधारा जाएगा की शिक्षा देने के नाम टाइम पास ही किया जाएगा।
रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
Oct 10 2024, 20:02