बारिश से लोगों को राहत मिलेगी या मौसम भक्ति के रंग में भंग डालेगा, जाने झारखंड में आज कहां बज्रपात और बारिश होगी
रिपोर्टर जयंत कुमार
झारखंड में इस बार मानसून मेहरबान रहा लेकिन दुर्गा पूजा के पंचमी से मौसम में बदलाव के साथ बरसात ने थोड़ी खलल डाल दी है। एक तरफ दुर्गा पूजा पंडाल सजधज कर तैयार हो गए हैं। वहीं, मंगलवार को झारखंड के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है। संताल परगना के साथ राजधानी और आसपास के कुछ जिलों में भी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में भी 35 मिमी के आसपास बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बुधवार को भी राजधानी सहित राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ और रांची में कुछ स्थानों पर गर्जन और बारिश हो सकती है।
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि साउथ वेस्ट से जो हवा आ रही है, उसमें नमी है. वहीं नॉर्थ से आ रही हवा ड्राई है. ऐसे में मॉइश्चर और ड्राई हवा के मिलने की वजह से बारिश की स्थिति आज भी देखने को मिलेगी।
वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अच्छी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है। आज भी दुर्गा पूजा मेला घूमने के दौरान बारिश खलल डाल सकती है। शाम में बारिश की अच्छी खासी संभावना है। इसलिए इस समय बाहर भी हैं तो कोई सुरक्षित स्थान में शरण लें भूलकर भी पेड़ के नीचे या खुले में न रहें बल्कि, पक्के मकान में शरण लें।
बाइट,, अभिषेक आनंद वैज्ञानिक मौसम विभाग
Oct 10 2024, 17:57