एनटीपीसी नबीनगर दे रहा है ग्रामीण सामुदायिक विकास को गति।
एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता ने सोमवार को'बड़ेम गांव पहुंच कर ग्रामीण सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। नबीनगर प्रखंड के बड़ेम सूर्य मंदिर के प्रांगण में बने भवन का निर्माण एनटीपीसी नबीनगर ने अपने सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत कराया है।
इस भवन के निर्माण के बाद गावं के लोग समुदायक एवं पारिवारिक समारोह यहाँ आसानी 'से कर पाएंगे। शौचालय, पीने के पानी, पंखे एवं अन्य सुविधाओं से युक्त यह भवन ग्रामीण विकास के लिए एनटीपीसी नबीनगर की अनोखी पहल है। बड़ेम सूर्य मंदिर के निकट स्तिथ इस भवन में सामाजिक एवं सामुदायिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए एक विशेष स्टेज भी बनाया गया है।
उद्घाटन से पहले श्री चन्दन कुमार सामंता ने एनटीपीसी नबीनगर के अन्य अधिकारियों के साथ भवन का निरिक्षण किया एवं आशा व्यक्त किया की यह स्थान ग्रामीणों के लिए लाभदायक साबित होगा।
ज्ञात हो कि एनटीपीसी नबीनगर अपने नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत परियोजना के निकतमं इलाकों में निरंतर शिक्षा, स्वास्थय एवं आधारभूत संरचना के विकास के लिए काम कर रही ही।इस सराहनीय कार्य के लिए जदयु के वरीय नेता ने एनटीपीसी को धन्यवाद दिया है।
Oct 09 2024, 20:50