पीएलबी जरुरत मंदो की मदद करें :श्री राम कुमार लाल गुप्ता
प्रमोद दास
गुमला. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ध्रुव चंद्र मिश्र के निर्देशानुसार अवर न्यायाधीश सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम कुमार लाल गुप्ता के द्वारा पीएलवीयों के साथ मासिक बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सचिव महोदय ने पीएलवीयों को अपने-अपने क्षेत्र मे मन लगाकर कार्य करने को कहा ताकि गरीब, असहाय वर्गों को लाभ दिलाया जा सके ।उन्होंने कहा कि प्रखंड , थाना, बाल कल्याण समिति आदि जगहों पर आपको सेवा के लिए लगाया गया है। आप लोगों को सरकार की योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ, महिला सशक्तिकरण ,वाहन दुर्घटना, डायन बिसाही प्रतिषेध अधिनियम, साइबर क्राइम ,बच्चों से संबंधित कानून आदि की जानकारी दें। स्कूलों में लीगल लिटरेसी कक्षा का आयोजन कर बच्चों को मूल अधिकार एवं कर्तव्य तथा अन्य कानूनी जानकारी दें। गरीब असहाय लोगों का ब्लॉक ,थाना आदि जगहों पर मदद करें, उसके संबंधित पदाधिकारी से मिलकर उनका कार्य करने में उनका मदद करें।जरूरत पड़ने पर डीएलएसए में आवेदन दें ताकि हम भी उनका मदद कर सकें। मानव तस्करी, बाल विवाह पर भी नजर रखें समाज को इसके लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पीएलवी डीएलएसए का महत्वपूर्ण पाठ है जो लोगों को न्याय दिलाने दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं ।बैठक में पीएलवी सोमनाथ उरांव ,दीपक कुमार ,अमृता कुमारी ,बुकसाय उराव, लक्ष्मण मोची, विष्णु रौतीया , नवीना साहू, सुंदर मुनी बरला, तेतरू उरांव, बुकसाय खेरवार , बीना कुमारी ,शिव कुमारी आदि उपस्थित थे।
Oct 09 2024, 15:38