झारखंड में BJP ने संकल्प घोषणा पत्र के माध्यम से पंच प्रण जारी किया, जिसे JMM ने झारखंड सरकार का कॉपी पेस्ट बताया
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में बीजेपी के द्वारा 5 अक्टूबर को पंच प्रण जारी किया गया है एक तरह से कह सकते हैं की संकल्प पत्र के पांच प्रमुख बिंदुओं को राज्य की जनता के बीच लाने का काम किया गया है। अब आपको बताते हैं कि भाजपा का पांच प्राण है क्या?
1) भाजपा का जो पहले संकल्प है वो गोगो दीदी योजना है। इसके तहत झारखंड की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने की 11 तारीख को, 2100 रुपए वित्तीय सहायता के रूप में दी जाएगी। बता दे की संथाल में गोगो का मतलब मां और दीदी होता है।
2) इसके साथ ही भाजपा की अगर सरकार बनती है तो वो राज्य में लक्ष्मी जोहर शुरू करेगी इसके तहत सभी घरों में ₹500 में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में दो मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराएगी।
3) भारतीय जनता पार्टी सुनिश्चित रोजगार शुरू करेगी इसके तहत झारखंड में युवाओं के लिए 5 साल में 5 लाख स्वरोजगार के अवसर पूरा करेगी। इसके अलावा खाली सरकारी पदों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी भरती की जाएगी
4) इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी युवाओं की चुनौतियों का समाधान करेगी जो अपना करियर शुरू करने में संघर्ष कर रहे हैं .....इसके लिए हर स्नातक और स्नातकोत्तक युवा को 2 साल के लिए प्रति महीना ₹2000 का युवा साथी भत्ता देगी इससे उन्हें अपनी पढ़ाई और करियर के खर्चों जैसे की किताबें और कोचिंग फीस को पूरा करने में मदद मिलेगी
5) भाजपा ने अपने पांचवें घोषणा पत्र में कहा कि सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण आवास सुनिश्चित करने के लिए घरों के निर्माण के लिए मुक्त बालू उपलब्ध कराएगी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण रूप से लागू करके 21 लाख घरों का निर्माण और प्रत्येक को एक लाख की बड़ी हुई सहायता राशि प्रदान करेगी।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए प्रथम घोषणा पत्र को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा का प्रपंच करार दिया है।झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गोगो-दीदी योजना में अब इन्हें बताना पड़ रहा है कि संथाली भाषा गोगो का अर्थ क्या होता है, गोगो का मतलब मंईयां होता है। इस तरह यह मंईयां सम्मान योजना की नकल है।मईया सम्मान योजना से महिलाएं और राज्य की बेटियां लाभान्वित हो रही थी इस योजना को रुकवाने के लिए भाजपा के लोग हाई कोर्ट तक चले गए पीआईएल तक दर्ज करवा दिया।
सस्ता सिलेंडर देने की योजना कांग्रेस की कई प्रदेशों में चल रही सरकार की नकल है, सबको आवास देने की योजना हेमंत सोरेन सरकार की अबुआ आवास योजना का नकल है। ऐसे भी राज्य की जनता जानती है कि बीजेपी जो भी वादा करती है वह कभी पूरा नहीं करती।
बीजेपी के पास राज्य की जनता के लिए करने को कुछ भी नहीं, हमारी सरकार की योजनाओं का कॉपी पेस्ट करते है ।
हमारी योजनाओं से इस प्रकार भयभीत हुए कि हमारी योजना को दोहराने के लिए पंच प्रण लेकर आना पड़ा ..... , सुप्रियो भट्टाचार्य ने तंज करते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव में भाजपा दहाई का अंक भी नही छू पाएगी ......
Oct 06 2024, 22:32