/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग में वाहन दुर्घटना: कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने मृतक मोइनुद्दीन के परिवार का किया समर्थन। Hazaribagh
हजारीबाग में वाहन दुर्घटना: कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने मृतक मोइनुद्दीन के परिवार का किया समर्थन।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह आज हजारीबाग सदर अस्पताल पहुंचे, जहाँ उन्होंने बाबु गांव निवासी स्वर्गीय मोइनुद्दीन के परिजनों से मुलाकात की।मोइनुद्दीन, जो एक दैनिक मजदूर थे,6 अक्टूबर को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दुखद रूप से निधन हो गए। उनके परिवार में उनकी9 वर्षीय बेटी भी है, जो इस कठिन समय में असहाय महसूस कर रही है।मुन्ना सिंह ने मृतक के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी और मैं इस दुखद घड़ी में आपके साथ हैं, और हम आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।"साथ ही, मुन्ना सिंह ने प्रशासन से मामले की त्वरित जांच और उचित कार्रवाई की मांग की, जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।इस मौके पर कांग्रेस से जुड़े कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें रज्जी अहमद, मृतक के भाई मोहम्मद नसीम, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद इम्तियाज, साबिर अली, अमजद हुसैन, मोनू अंसारी, और मो. दालीब शामिल थे।कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गोप, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद नौशाद, रंजीत, सुजीत सिंह, दिनेश यादव, पप्पू सिंह और विक्की कुमार धान भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।यह घटना स्थानीय समुदाय में दुख और शोक का कारण बनी हुई है, और सभी ने मृतक के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

हजारीबाग में कांग्रेस का जन संवाद अभियान।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हज़ारीबाग़ के मटवारी गांधी मैदान के पास कांग्रेस ने जन संवाद अभियान2024 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने प्रेस से बातचीत में कहा, "इस बार हजारीबाग की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी।"

उन्होंने विश्वास जताया कि लोगों ने कांग्रेस पार्टी में जो विश्वास व्यक्त किया है, उससे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस टीम विजयी होगी। पार्टी किसे टिकट देगी, यह जल्द ही आला कमान द्वारा तय किया जाएगा।राजेश ठाकुर ने झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और आशंका जताई कि एक बार फिर इंडिया गठबंधन की चुनने के लिए तैयार है।

इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, जबकि कार्यकर्ताओं ने बताया कि हजारीबाग से मुन्ना सिंह का नाम सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरा है। यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है, तो वे निश्चित रूप से इस चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

3.77 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रमुख पथों के निर्माण का हज़ारीबाग के सांसद ने किया शिलान्यास


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में कई गांवों का सघन दौरा किया और विकास योजनाओं की आधारशिला रखी, जिसकी कुल लागत करीब3 करोड़77 लाख रुपए है। इस दौरान, क्षेत्रवासियों ने सांसद जायसवाल का ढोल-ताशे और गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक स्वागत किया।सांसद ने पबरा पंचायत में पंचायत भवन से डुकरा स्कूल तक लगभग2.80 किमी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसके लिए1 करोड़63 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई है। 

इससे पबरा, खूटरा, डूकरा, और अन्य गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।इसके बाद, कंडसार पंचायत क्षेत्र में नवादा रेलवे क्रॉसिंग से महाने नदी तक भी पथ निर्माण की आधारशिला रखी गई, जिसमें2 करोड़14 लाख रुपए की लागत से3 किमी का कार्य शामिल है।

 इससे चतरा जिला के कई गांवों को हजारीबाग शहर से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनमानस के उत्थान के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकता है।इस दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य समापन, "रामायण एक महागाथा" ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध


रिपोर्टर पिंटू कुमार  

अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन समारोह हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। यह महोत्सव समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाकर महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं का सम्मान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।समारोह का मुख्य आकर्षण "रामायण एक महागाथा" का मंचन रहा, जिसका संयोजन तृप्ति अग्रवाल और अनामिका अग्रवाल ने किया।

 इस नाट्य प्रस्तुति में42 बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया, जिसने भगवान श्रीराम के जीवन और उनके संघर्षों का अनोखा चित्रण किया। राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण जैसे प्रमुख पात्रों के जीवन को सजीव रूप में दर्शाने वाली झांकियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं।समाज के मंत्री विनोद झुनझुनवाला ने बताया कि इस वर्ष का महोत्सव सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। 

उन्होंने रामायण महागाथा में बच्चों की भागीदारी की सराहना की।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। झुनझुनवाला ने बताया कि अग्रवाल युवा मंच ने इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें30 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

 समाज ने इस कार्य के लिए मंच को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

दुर्गापूजा एवं आगामी त्यौहार को लेकर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने चलाया जांच अभियान


खाद्य पदार्थों के जांच हेतु सैंपल एकत्रित किए गए।

रिपोर्टर पिंटू कुमार।

दशहरा व आगामी त्यौहार के मद्देनजर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर एसीएमओ डॉ शशि जयसवाल ने खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी को शहरी क्षेत्र के खाद्य प्रतिष्ठानों पर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।

 इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों जिसमें मेसर्स प्रधान जी, मटवारी में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच को लेकर औचक निरीक्षण किया।

 उन्होंने शहरी क्षेत्र के अन्य मिठाई दुकान, होटल, रेस्तरां एवं खुदरा दुकानों आदि का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच के लिए मिठाइयों का सैंपल संग्रह किया।

उन्होंने इन प्रतिष्ठानों को खाद्य सुरक्षा के नियमों के अनुपालन के साथ कारोबार करने का निर्देश दिया। 

खाद्य पदार्थ बनाने में साफ़ पानी का उपयोग करने, कर्मियों के स्वच्छता पर ध्यान देने, फूड सेफ्टी के अनुज्ञप्ति के साथ कारोबार करने वाले कारोबारियों से समान की खरीद करने, उचित लेबल के साथ खाद्य सामग्रियों का पैक करने और खाद्य सामग्रियों में अनावश्यक रंगों के इस्तेमाल से परहेज करने का निर्देश दिया।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी प्रकार के मिलावटखोरी के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी।

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय इचाक में आज "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हज़ारीबाग: कस्तूरबा आवासीय विद्यालय इचाक हजारीबाग में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा ने भ्रूण हत्या बाल विवाह किशोरी सशक्तिकरण बालिकाओं के स्वास्थ्य भ्रूण हत्या सावित्रीबाई फुले योजना के ऊपर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

 साथ ही फलदार पौधारोपण भी किया गया। आत्मरक्षा हेतु बालिकाओं के द्वारा जूडो कराटे का प्रदर्शन भी किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के अलावे कस्तूरबा की वार्डन शिक्षिकाएं बाल संरक्षण से दीप नारायण चौधरी यूनिसेफ एक्स आई एस एस रांची से राजनंदनी कुसुम कुमारी पूजा राय उपस्थित थे।

सफलतापूर्वक संपन्न हुआ फ्रेंड्स क्लब नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट, मुन्ना सिंह ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित*

रिपोर्टर पिंटू कुमार। सिलवार पंचायत के सिलवार कला गांव में आयोजित फ्रेंड्स क्लब नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में64 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में नवयुवक क्लब ओरिया और एफसी हजारीबाग के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें नवयुवक क्लब ओरिया ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। सेंट्रल एक्जीक्यूटिव कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को सील्ड, मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुन्ना सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "खेल युवाओं के जीवन में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने का महत्वपूर्ण साधन है। इस तरह के आयोजन उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।" उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनकी भविष्य की कोशिशों के लिए शुभकामनाएं दी। समापन समारोह में सदर उप प्रमुख रविकांत सिंह, जिला परिषद सदस्य सुनिता देवी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली।
खुटरा में हर्ष अजमेरा ने फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, खेलों के प्रति युवाओं को किया प्रेरित
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड के खुटरा में भारतीय जनता पार्टी के नेता हर्ष अजमेरा ने एक फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया।

कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय खेल समिति द्वारा किया गया, जिसमें श्री अजमेरा का आत्मीयता से स्वागत किया गया। सभी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता और माला पहनाकर सम्मानित किया।

उद्घाटन समारोह में स्थानीय बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हर्ष अजमेरा ने बच्चों से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई किया। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और उनके शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ावा देना था।

श्री अजमेरा ने कहा, "खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। ये न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व के गुण भी विकसित करते हैं।" उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की खेल और युवा विकास के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों के बेहतरीन खेल प्रदर्शन की सराहना की। अंत में, हर्ष अजमेरा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और खेल के महत्व पर बल दिया।
नवरात्र के पहले दिन, सेजल सिंह ने रक्तदान कर किया मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण

रिपोर्टर पिंटू कुमार
नवरात्र के पहले दिन, जब पूरे देश में देवी मां की आराधना की जा रही थी, हजारीबाग की युवा सामाजिक कार्यकर्ता सेजल सिंह ने एक प्रेरणादायक कार्य किया। हजारीबाग यूथ विंग के विशेष प्रयास से, उन्होंने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान कर यह दिखाया कि एक सशक्त नारी अपने कर्तव्यों से कभी नहीं हटती।

यह सेजल का चौथा रक्तदान था, और उन्होंने समाज की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में संस्था के कार्यकारिणी सदस्य विकास तिवारी और सदस्य शंपा बाला भी मौजूद थे।

संस्थान के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि सेजल का यह रक्तदान केवल पूजा का नहीं, बल्कि सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा, हमें गर्व है कि सेजल जैसी युवा हमारे साथ हैं, जो समाज के लिए महान कार्य कर रही हैं। सेजल ने इस अवसर पर कहा, रक्तदान मेरे लिए केवल एक सामाजिक कर्तव्य नहीं, बल्कि यह मेरे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। हजारीबाग यूथ विंग समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए समय-समय पर रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता है, जिससे समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद मिलती है।
केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग: 2 अक्टूबर को, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर हजारीबाग में श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने समाहरणालय परिसर में उपस्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जनजातीय कार्य विभाग, भारत सरकार, श्री दुर्गा दास उइके भी मौजूद थे।स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्री जुएल ओराम ने समाहरणालय भवन परिसर की सफाई भी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "देश के प्रति प्रेम और स्वच्छता के प्रति कड़ा अनुशासन अपनाकर ही हम पूरी दुनिया में एक आदर्श राष्ट्र के रूप में जाने जा सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि "स्वच्छता को आत्मसात कर और देश को स्वच्छता का संदेश देकर ही हम इन महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।यह कार्यक्रम समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।