/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz गावां पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे विदेशी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफतार, मोटरसाइकिल भी हुई जब्त Nishant barnwal
गावां पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे विदेशी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफतार, मोटरसाइकिल भी हुई जब्त


गावां, गिरिडीह

गावां थाना क्षेत्र के तिलैया बंगालीबारा में गावां पुलिस ने तस्करी के लिए विदेशी शराब ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने उक्त विदेशी शराब की खेप के साथ साथ मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल में लाद कर विदेशी शराब की खेप ले जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर तिलैया में एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पर उन्हें शक हुआ और जब उन्होंने वाहन में रखे सामानों की तलासी ली तो उन्हे विदेशी शराब की खेप मिली।

साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक गावां थाना क्षेत्र के डुमरझारा निवासी सोमर साव का पुत्र छोटू साव है। वहीं जब्त विदेशी शराब में स्टर्लिंग रिजर्व की 12 बॉटल, रॉयल्स स्टेज की की 24 बॉटल और कैन बियर की 72  बॉटल शामिल है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और शराब कहां से लेकर कहां पहुंचाया जा रहा था, इसका भी पता लगाया जा रहा है।

बता दें कि गावां के तिलैया, डुमरझारा के रास्ते कई बाइक सवारों द्वारा धड़ल्ले से विदेशी और देशी शराब को बिहार पहुंचाने का काम किया जाता है। इतना ही नहीं डुमरझारा एवं गढ़ी सांख की जंगलों में अवैध महुआ शराब की भी चूलाई की जाती है। अगर प्रशासन इस पर सख्ती के साथ कदम उठाए तो और भी कई तस्कर पकड़े जाएंगे।
5 अक्टूबर से गावां के सभी सेविका व सहायिका रहेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, बाल विकास परिजोना पदाधिकारी को सौंपी ज्ञापन


गावां, गिरिडीह

8 सूत्री मांगों को लेकर गावां प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी देवी व सेविकाएं पांच अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगी। इसे लेकर उनके द्वारा गावां बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।

इस संबंध में उन्होंने बताया है कि झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वाहन पर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। पूर्व में अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर वे सभी रांची में भी प्रदर्शन की थी, जिस पर उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री की ओर से उनके मांगों पर विचार करने का आश्वाशन मिला था। किंतु उसके बाद से अब तक कोई ठोस परिणाम देखने को नहीं मिला है। इसे लेकर गत 2 अक्टूबर को संध्या छह बजे गिरिडीह कचहरी से टावर चौक तक मशाल जुलूस भी निकाला गया। और अब अंत में वे सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल की ओर अपना रुख कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी आठ सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हमलोग हड़ताल में रहेंगे।

मौके पर संजू देवी, गुलसन आरा, गुड़िया देवी, ज्योति देवी, सुजीता सिन्हा, मालती देवी, सुनीता देवी, कृपा रानी, रेखा देवी, पिंकी देवी समेत कई आंगाबड़ी सेविका व सहायिका मौजूद थी।
पूजा समिति के सदस्यों और डीजे संचालकों के साथ गावां थाना में किया गया बैठक


गावां, गिरिडीह

गावां थाना सभागार में शुक्रवार की दोपहर दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति के सदस्यों एवं डीजे संचालकों की एक बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ महेंद्र रविदास ने किया व वहीं बैठक का संचालन थाना प्रभारी महेश चंद्र ने किया।

बैठक के दौरान पूजा समिति के सदस्यों से पूजा व मेला में विधि व्यवस्था और विसर्जन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। जिसके पश्चात पूजा समिति के सदस्यों ने पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग की मांग की भी। जबकि सभी डीजे संचालकों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया।

बीडीओ व थाना प्रभारी ने सभी त्यौहार शांति माहौल में मनाने की अपील कि। उन्होंने कहा कि पूजा और मेला में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो तुरंत संपर्क कर सूचना दे। वहीं पूजा में हुडदंग फैलाने वाले लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्से जाने की उन्होंने बात कही।
जमडार पिकेट को हटाने से नाराज ग्रामिणो ने किया सड़क जाम, थाना प्रभारी के आश्वाशन के बाद हटाया सड़क जाम

गावां, गिरिडीह

पिकेट पुनः चालू नहीं हुआ तो बल्हारा में करेंगे सड़क जाम:- ग्रामीण


गांवा थाना क्षेत्र के जमडार स्थित पुलिस पिकेट से सोमवार को सभी तैनात कर्मी पिकेट खाली कर चले गए है। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने बुधवार को जमडार पिकेट के समीप पटना बलहरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। साथ ही पिकेट को पुनः चालू करवाने का मांग करने लगे।

उक्त संबंध में जानकारी देते हुए संतोष मरांडी ने बताया कि वर्ष 2004 में उग्रवादियों व हुड़दंगियों से निपटने के लिए जमडार पिकेट का निर्माण करवाया गया था। लेकिन सोमवार को बिना किसी सुचना के अचानक यहां के सभी सभी पिकेट कर्मी चले गए, जिससे लोग काफी भय में है। वही ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल है। उन्होने स्थानीय प्रशासन से पिकेट पुनः चालू करवाने का मांग करते हुए कहा की अगर पुलिस पिकेट को पुनः संचालित नही किया गया तो सभी ग्रामीण गिरिडीह कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित बल्हरा चौक को जाम करेंगे।

वही कांग्रेस नेता मरगूब आलम ने भी पिकेट हटाने को गलत बताते हुए पुनः पिकेट चालू करने की मांग किए है। इसके साथ ही समाजसेवी अर्जुन शर्मा ने कहा है कि जमडार पूर्व से ही उग्रवादियों से प्रभावित क्षेत्ररहा है। यहां से गांवा थाना की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। पिकेट के बगल में विधालय भी है। पिकेट के अचानक बंद हो जानें से लोगो में काफी भय और आक्रोश का माहौल है। अगर प्रशासन इसपर पहल नही करती है तो कोडरमा गिरीडीह मुख्य मार्ग बल्हारा को जाम किया जाएगा।

वही समाजसेवी विलास मोदी ने कहा कि क्षेत्र काफी सुदूरवर्तीय हैं। पहले यहां लोगो का आवागमन काफी दुर्गम था तो क्षेत्र के लोगो में भय का माहौल रहता था । वर्ष 2004 से पहले क्षेत्र में उग्रवाद का भय हुआ करता था लेकिन क्षेत्र के तत्कालीन विधायक सांसद के पहल पर पिकेट का निर्माण करवाया गया था। जिसके बाद लोग अमन चैन से रह रहे थे। यह क्षेत्र पुनः पिकेट विहीन हो जानें से पुनः लोगो में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है। उन्होने भी स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में पुनः पिकेट बहाल किया जाए नही तो कोडरमा गिरीडीह मुख्य मार्ग बल्हारा में सड़क जाम किया जाएगा।

इधर जाम की सुचना मिलते ही गांवा थाना प्रभारी महेश चंद्र दल बल के साथ वहां पहुंचे और लोगो को पिकेट पुनः चालू करवाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया  इसके बाद लोगो ने सड़क जाम को हटा लिया।
यादव समाज की बैठक हुई संपन्न, लिए गए कई निर्णय


गिरिडीह
           
सोमवार को गिरिडीह स्थित यादव छात्रावास में राष्ट्रीय यादव सेना के द्वारा यादव समाज का जिला स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। वहीं बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव इंद्रदेव यादव और संचालन जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि सह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव सहित राष्ट्रीय यादव सेना गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।
          
बैठक के दौरान समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वास को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सभी प्रखंडों में प्रखंड कमेटी के पुनर्गठन के लिए 25 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंडों में राष्ट्रीय यादव सेना प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा और उसके बाद जिले में एक भव्य यदुवंशी मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और जिला कमेटी का विस्तार भी किया गया।
            
बैठक के दौरान मुख्य अथितियोंं ने कहा कि जिस प्रकार से यादव समाज को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय यादव सेना के द्वारा कार्य किया जा रहा है, वह काफी सराहनीय है। समाज के हर एक व्यक्ति के सुख दुख में सेना के पदाधिकारी और सदस्य जिस प्रकार से खड़े रहते हैं वह काबिले तारीफ है।

बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता कामेश्वर यादव,अधिवक्ता जयदेव यादव शिक्षाविद दिगंबर प्रसाद यादव, महासभा के शिवशंकर यादव ,सरजू गोप,राजेंद्र यादव, राष्ट्रीय यादव सेना के सियाराम यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष शत्रुघन यादव,अमरदीप निराला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद यादव, कैलाश यादव, युवा जिला अध्यक्ष डब्लू यादव, जिला उपाध्यक्ष सकलदेव यादव, जागेश्वर यादव, आनंदी यादव, राजेंद्र यादव, दिनेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
जिप सदस्य नाजिया खातून ने क्षेत्र में तीन योजनाओं का किया शिलान्यास

गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड के भाग 1 की जिला परिषद सदस्या नाजिया खातून ने सोमवार को अपने क्षेत्र में तीन योजनाओं का शिलान्यास की। इन योजनाओं में निमाडीह पंचायत के ग्राम निमाडीह में बालेश्वर यादव के घर से छठ घाट तक पीसीसी पथ निर्माण, चरकी आरईओ रोड से कब्रिस्तान तक पीसीसी पथ निर्माण एवं जमडार पंचायत के डढो में नाली का निर्माण शामिल है। योजनाओं का शिलान्यास के दौरान झामुमो जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, नरेश यादव, अलाउद्दीन अंसारी, सबदर मियां, बालेश्वर यादव, मनोज यादव, जमाल मियां, अर्जुन राय, महेंद्र रविदास समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
नदी पर पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, कहा- पुल नहीं तो वोट नहीं


गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड के कई इलाके आज भी विकास से अछूते हैं. अब लोग अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन पर उतर आए हैं. चेरवा के ग्रामीणों ने सड़क व सकरी नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया. वोट बहिष्कार का एलान करते हुए कहा कि पुल नहीं, वोट भी नहीं.

दरअसल, सेरुआ पंचायत के चेरवा गांव तक पहुंचने के लिए लोगों को सकरी नदी से होकर गुजरना पड़ता है. बरसात के समय में लोगों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ता है. यह नदी आधा दर्जन से अधिक गांवों को तिसरी प्रखंड से जोड़ती है. ग्रामीणों ने कहा कि पुल व सड़क निर्माण को लेकर वे लोग सांसद-विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन कोई पहल नहीं हुई. विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसलिए हमलोगों ने पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया है. मुखिया गुरुसहाय रविदास ने कहा कि पुल व सड़क नहीं होने के कारण इलाज के अभाव में गांव के 2-3 लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने सांसद और विधायक से इस मुद्दे पर पहल करने की मांग की. प्रदर्शन में पूर्व मुखिया भीम रविदास, गंगा यादव, नागेश्वर यादव, दिनेश कुमार दास, ब्रह्मदेव यादव, रामसहाय यादव, दिनेश यादव, शंकर पंडित, राजेन्द्र रविदास, सहदेव यादव, बासुदेव रविदास, शंकर प्रजापति आदि शामिल थे.
गावां में विधायक प्रतिनिधि ने किया ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन


गावां, गिरिडीह

गावां थाना के सामने मुस्लिम टोला में रविवार को विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गांव में लगे ट्रांस्फार्मर खराब होने की जानकारी लोगों ने उन्हें दी थी। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के विधायक बाबुलाल मरांडी को इसकी सूचना देकर यहां नए ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की गई थी। बाबुलाल मरांडी द्वारा अविलंब बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया था। इसके बाद गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।

विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों को अब अंधेरे में रात बितानी नहीं पड़ेगी। उन्होंने ग्रामीणों को भी बिजली का सही उपयोग करने की बात कही। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि क्षेत्र के विधायक बाबुलाल मरांडी ग्रामीणों के हर सुख दुःख का साथी हैं। लोगों की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। ग्रामीण किसी भी तरह की समस्या हो तो उन्हें बताएं, वे समस्याओं का समाधान कराने के लिए तत्काल पहल करेंगे।

मौके पर प्रहलाद सिंह, मनोज सिंह, बबलू साहा, दिलीप पांडेय, ललित पांडेय, जशिम खान, राजेश राम, राजेश तुरी, बनारस सिंह, मुकेश राम आदि उपस्थित थे।
पार्टी विस्तार को लेकर झामुमो ने किया बैठक, कइयों ने थामा झामुमो का दामन



गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड के नगवां पंचायत स्थित ऊमवि छतनी महुआ में झामुमो द्वारा पार्टी विस्तार के लिए एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से गावां बीस सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान पार्टी के विस्तार को लेकर कई चर्चाएं की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की जन समस्याओं की जानकारी लिया गया और उन्हें दूर कराने का मंत्र दिया। इसके अलावा सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए हर जरूरतमंदों तक पहुंचाने की अपील की गई। इस दौरान कई लोगों ने झामुमो का दामन भी थामा।

मौके पर उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि महिलाओं को मिलने वाली मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि से भाजपा घबरा गई है, इसीलिए उसके नेता योजना के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं। कोर्ट की शरण में जाकर इसे बंद करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज व गांव के विकास से ही देश का विकास होगा। इसी सोच के तहत हेमंत सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए सर्वजन पेंशन समेत कई योजनाएं धरातल पर उतारी हैं। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अब 18 वर्ष की उम्र से ही युवतियों को प्रोत्साहन राशि मिलनी शुरू हो गई है। इससे पहले राज्य सरकार 21 से 50 साल तक की महिलाओं को पेंशन से जोड़ने का काम कर चुकी है।

मौके पर सोनू कुमार, अनिरुद्ध उपाध्याय, गिरधारी रविदास, अशोक दास, कारू दास, सुहगवा देवी, तेतरी देवी, शिवनारायण राउत, पवन दास, चंदन दास, सिकेन्द्र दास, चंद्रशेखर दास, श्याम दास, प्रदीप दास आदि मौजूद थे।
वज्रपात के झटके से महिला घायल, कई घरों के बिजली उपकरण जले

गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड के पछियारीडीह में शनिवार को वज्रपात के झटके से एक महिला गिर गई. उसे इलाज के लिए गावां सीएचसी ले जाया गया. बताया जाता है कि पछियारीडीह निवासी मोहनी देवी अपने घर के बाहर गेट के पास बैठी हुई थी. तभी तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी. अचानक समीप में हुए वज्रपात के झटके से वह गिरकर घायल हो गई. आनन-फानन में उसे गावां सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज किया. सूचना मिलते ही जिप सदस्य पवन चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली. हरनी और लखेकुरा में बिजली कड़कने से एक दर्जन से अधिक घरों के, पंखा, बल्ब, मीटर, बिजली तार आदि जल गए. हरनी के सरकारी स्कूल में वज्रपात के झटके से एक छात्रा गिर गई. साथ ही स्कूल के मीटर, बल्ब, पंखा आदि जल गए.