नरसंहार की घटना का शीघ्र होगा खुलासा, पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है सरकार : मनोज पांडेय
![]()
देवेश वर्मा
रायबरेली - अमेठी में हुए नरसंहार में मृतक अध्यापक उसकी पत्नी , व दो मासूमों के दर्दनाक हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। विदित हो कि गुरुवार देर शाम अमेठी के अहोरवा भवानी चौराहे के पास एक मकान में रायबरेली निवासी एक अध्यापक सुनील कुमार उसकी पत्नी पूनम भारती और उसके दो मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बड़े अधिकारियो को कड़े निर्देश जारी करते हुए आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जब मृतकों के शव उसके गांव रायबरेली जिले की ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के सुदामापुर पहुंचे तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। हर तरफ मातम ही मातम था। घटना के तुरंत बाद ही पीड़ित परिवार से ऊंचाहार विधायक और पूर्व मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने दूरभाष पर बात की और शुक्रवार सुबह डॉक्टर मनोज कुमार पाण्डेय मृतक परिवार के परिजनों से मिलने सुदामापुर पहुंचे। वहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी घटना स्वीकार नहीं है, इस समय वह पीड़ित परिवार के साथ हैं और सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
उन्होंने मृतक के पिता रामगोपाल और उनके अन्य परिजनों से मुलाकात करके सरकार की तरफ से मिलने वाली हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से उनकी दूरभाष पर भी वार्ता कराई। मनोज पांडेय ने कहा कि ऐसी घटना करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं, शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मनोज पाण्डेय ने कहा कि यह समय किसी राजनीति करने का नही है, विगत एक दशक से ऊँचाहार उनका परिवार है, और यह घटना भी उनके ही परिवार में ही हुई है, जिन परिजनों ने अपने परिवार को खोया है वह अंतिम सांस तक उनके साथ खड़े हैं।




Oct 04 2024, 20:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
53.3k