यादव समाज की बैठक हुई संपन्न, लिए गए कई निर्णय
गिरिडीह
सोमवार को गिरिडीह स्थित यादव छात्रावास में राष्ट्रीय यादव सेना के द्वारा यादव समाज का जिला स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। वहीं बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव इंद्रदेव यादव और संचालन जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि सह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव सहित राष्ट्रीय यादव सेना गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वास को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सभी प्रखंडों में प्रखंड कमेटी के पुनर्गठन के लिए 25 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंडों में राष्ट्रीय यादव सेना प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा और उसके बाद जिले में एक भव्य यदुवंशी मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और जिला कमेटी का विस्तार भी किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य अथितियोंं ने कहा कि जिस प्रकार से यादव समाज को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय यादव सेना के द्वारा कार्य किया जा रहा है, वह काफी सराहनीय है। समाज के हर एक व्यक्ति के सुख दुख में सेना के पदाधिकारी और सदस्य जिस प्रकार से खड़े रहते हैं वह काबिले तारीफ है।
बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता कामेश्वर यादव,अधिवक्ता जयदेव यादव शिक्षाविद दिगंबर प्रसाद यादव, महासभा के शिवशंकर यादव ,सरजू गोप,राजेंद्र यादव, राष्ट्रीय यादव सेना के सियाराम यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष शत्रुघन यादव,अमरदीप निराला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद यादव, कैलाश यादव, युवा जिला अध्यक्ष डब्लू यादव, जिला उपाध्यक्ष सकलदेव यादव, जागेश्वर यादव, आनंदी यादव, राजेंद्र यादव, दिनेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Oct 04 2024, 18:21