एमएसएमई की आवाज बन चुका है इसरोः रुपेश इसरो को पीएम के कार्यक्रम का आमंत्रण मिलना बड़ी उपलब्धि
सरायकेला - आदित्यपुर इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन (इसरो) कार्यसमिति की तीसरी मासिक बैठक आज मोटल मधुवन, आदित्यपुर में संपन्न हुई, जिसमें संरक्षक नन्द कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे. बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में औद्योगिक क्षेत्र से इसरो को आमंत्रण मिलने को बड़ी उपलब्धि बताया गया. वहीं, अब-तक किए गए संगठन के कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई.बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने बताया कि इसरो अब सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमई) उद्योगों की आवाज बन चुकी है तथा इसरो के पास 300 से भी अधिक सदस्यों की टीम है, जिसे अगले कुछ महीनो में 600 के पार ले जाना है. श्री कतरियार ने बताया कि इसरो का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्योगों की समस्या को दूर कर औद्योगिक विकास को गति प्रदान करना है. इसरो के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के नीतिगत विषयों, मूलभूत सुविधा, सड़क, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट की समस्याओं को उद्योग विभाग के समक्ष उठाया जाता रहा है, जिसमें सरकार और उद्योग विभाग दोनों से सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है. इस अवसर पर प्रदेश संयोजक हंसराज जैन, महासचिव संदीप मिश्रा, उपाध्यक्ष समीर सिंह, सचिव विजय सिंह, इंद्रजीत सिंह सोखी, राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष उत्तम चौधरी, नीरज मिश्रा, अवनीत मुर्तेजा, भीष्म सिंह, अमृतपाल सिंह राही, गौतम महापात्र, अनुराग पाठक, अंबुज कुमार, कुमार विवेक, राजेश्वर जायसवाल, राहुल खुराना, सरोज नायक, दिनेश जायसवाल, तरुण, पियूष मंगोतिया आदि उपस्थित थे.
Oct 02 2024, 11:34