आमस थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
आमस थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
आमस:- आमस थाना परिसर में गुरुवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सीओ अरशद मदनी, थाना प्रभारी प्रियेनंदन आलोक एवं प्रखंड प्रमुख लड्डन खान सहित जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।इस दौरान सीओ अरशद मदनी और थाना प्रभारी ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया।उन्होंने ने कहा सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है, पूजा पंडालों में किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।दुर्गा पूजा में भिड़ भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।थाना प्रभारी ने कहा की किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के समय हुडदंग करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा और सभी पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा की पूजा पंडाल में किसी प्रकार की भगदड़ न हो।शांतिपूर्ण तरीके से सभी पूजा कर पाए।किसी को किसी प्रकार के क्षति नहीं हो।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,मुखिया दीपक कुमार सिंह, महेंद्र पासवान, अनुराग रंजन, किशोरी मांझी, अर्जुन यादव,पंचायत समिति सदस्य रामदयाल चौधरी,रूपलाल चौहान,बिरेंद्र यादव,धनंजय सिंह,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता,भोला पासवान,अरविंद कुमार,लक्की खान सहित अन्य लोग मौजूद थें।
रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
Oct 01 2024, 21:58