JSSC ने CGL परीक्षा पेपर लीक में इन दो जिलों के डीसी से मांगी रिपोर्ट, आरोप लगाने वाले 6 लोगो को 30 सितंबर को बुलाया कार्यालय
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा - 2023 को लेकर रांची और हजारीबाग के उपायुक्तों को पत्र भेज मांगा रिपोर्ट। आयोग ने उपायुक्तों को 24 घंटे के अंदर प्राप्त परिवाद के आलोक में जांच कर सुस्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
JSSC के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने पत्र में भेजा कि प्राप्त परिवाद की कंडिका-3 में हिंदू हाइस्कूल हजारीबाग (परीक्षा केंद्र कोड-492) के कमरा नंबर-4 में एक पुलिस अफसर ने एक लड़की को खड़ा होकर उत्तर बताये हैं। यह जानकारी एक लड़की ने वॉयस मैसेज के माध्यम से भेजी है। इस प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध करायें। वही रांची उपायुक्त से परिवाद की कंडिका-4 के अनुसार प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल बेड़ो रांची केंद्र (केंद्र कोड-711) में 21 सितंबर को प्रथम पाली में पेपर-1 की जगह पेपर-2 दे दिया गया। आंसर बुकलेट पेपर-3 का दिया गया। फिर करीब आधे घंटे घंटा का समय बीत जाने के बाद पेपर-3 दिया गया, पूरे प्रकरण की जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध करायी जाये।
उल्लेखनीय है कि जेएसएससी की ओर से 21 व 22 सितंबर को राज्य के 823 केंद्रों पर तीन पालियों में सीजीएल परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसमें 3,04,769 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि 22 सितंबर की परीक्षा शुरू होने के पहले ही प्रश्नों का जवाब कई अभ्यर्थियों के पास पहले से ही मौजूद था। इतना ही नहीं पेपर-3 में गणित, रिजनिंग व कंप्यूटर का 60 प्रश्न व पेपर-1 का हिंदी व अंग्रेजी के 120 प्रश्न रिपीट था।
अभ्यर्थियों के द्वारा साक्ष के रूप में एक पेन ड्राइव एक सीडी और 54 पेज का डॉक्यूमेंट दिया गया था। जिसमें आयोग का कहना है कि दिए गए साक्ष्य में सीडी ब्लैंक है। वही गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले 6 लोगो को साक्षी के साथ 30 सितंबर को जेएसएससी कार्यालय बुलाया गया है। जिसमें कुणाल सिंह प्रताप, प्रकाश कुमार, रामचंद्र मंडल, विनय कुमार और प्रेमलाल ठाकुर शामिल है।
Sep 30 2024, 18:29