/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz गावां में विधायक प्रतिनिधि ने किया ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन Nishant barnwal
गावां में विधायक प्रतिनिधि ने किया ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन


गावां, गिरिडीह

गावां थाना के सामने मुस्लिम टोला में रविवार को विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गांव में लगे ट्रांस्फार्मर खराब होने की जानकारी लोगों ने उन्हें दी थी। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के विधायक बाबुलाल मरांडी को इसकी सूचना देकर यहां नए ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की गई थी। बाबुलाल मरांडी द्वारा अविलंब बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया था। इसके बाद गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।

विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों को अब अंधेरे में रात बितानी नहीं पड़ेगी। उन्होंने ग्रामीणों को भी बिजली का सही उपयोग करने की बात कही। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि क्षेत्र के विधायक बाबुलाल मरांडी ग्रामीणों के हर सुख दुःख का साथी हैं। लोगों की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। ग्रामीण किसी भी तरह की समस्या हो तो उन्हें बताएं, वे समस्याओं का समाधान कराने के लिए तत्काल पहल करेंगे।

मौके पर प्रहलाद सिंह, मनोज सिंह, बबलू साहा, दिलीप पांडेय, ललित पांडेय, जशिम खान, राजेश राम, राजेश तुरी, बनारस सिंह, मुकेश राम आदि उपस्थित थे।
पार्टी विस्तार को लेकर झामुमो ने किया बैठक, कइयों ने थामा झामुमो का दामन



गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड के नगवां पंचायत स्थित ऊमवि छतनी महुआ में झामुमो द्वारा पार्टी विस्तार के लिए एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से गावां बीस सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान पार्टी के विस्तार को लेकर कई चर्चाएं की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की जन समस्याओं की जानकारी लिया गया और उन्हें दूर कराने का मंत्र दिया। इसके अलावा सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए हर जरूरतमंदों तक पहुंचाने की अपील की गई। इस दौरान कई लोगों ने झामुमो का दामन भी थामा।

मौके पर उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि महिलाओं को मिलने वाली मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि से भाजपा घबरा गई है, इसीलिए उसके नेता योजना के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं। कोर्ट की शरण में जाकर इसे बंद करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज व गांव के विकास से ही देश का विकास होगा। इसी सोच के तहत हेमंत सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए सर्वजन पेंशन समेत कई योजनाएं धरातल पर उतारी हैं। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अब 18 वर्ष की उम्र से ही युवतियों को प्रोत्साहन राशि मिलनी शुरू हो गई है। इससे पहले राज्य सरकार 21 से 50 साल तक की महिलाओं को पेंशन से जोड़ने का काम कर चुकी है।

मौके पर सोनू कुमार, अनिरुद्ध उपाध्याय, गिरधारी रविदास, अशोक दास, कारू दास, सुहगवा देवी, तेतरी देवी, शिवनारायण राउत, पवन दास, चंदन दास, सिकेन्द्र दास, चंद्रशेखर दास, श्याम दास, प्रदीप दास आदि मौजूद थे।
वज्रपात के झटके से महिला घायल, कई घरों के बिजली उपकरण जले

गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड के पछियारीडीह में शनिवार को वज्रपात के झटके से एक महिला गिर गई. उसे इलाज के लिए गावां सीएचसी ले जाया गया. बताया जाता है कि पछियारीडीह निवासी मोहनी देवी अपने घर के बाहर गेट के पास बैठी हुई थी. तभी तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी. अचानक समीप में हुए वज्रपात के झटके से वह गिरकर घायल हो गई. आनन-फानन में उसे गावां सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज किया. सूचना मिलते ही जिप सदस्य पवन चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली. हरनी और लखेकुरा में बिजली कड़कने से एक दर्जन से अधिक घरों के, पंखा, बल्ब, मीटर, बिजली तार आदि जल गए. हरनी के सरकारी स्कूल में वज्रपात के झटके से एक छात्रा गिर गई. साथ ही स्कूल के मीटर, बल्ब, पंखा आदि जल गए.
दलित महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ भाजपा ने निकाला आक्रोश मार्च, किया बीडीओ की गिरफ्तारी एवं बर्खास्तगी की मांग


गिरिडीह

जिले के तिसरी प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीसरी बीडीओ के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला है। यह मार्च तिसरी स्थित गांधी मैदान से निकाला गया, जिसके बाद मार्च ने पूरे तिसरी बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान मार्च में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिसरी बीडीओ होश में आओ, तुम्हारी मनमानी नहीं चलेगी, गली गली में शोर है, तिसरी बीडीओ चोर है जैसे कई नारे भी लगाए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मंत्री मनोज यादव ने बताया कि तिसरी के बीडीओ मनीष कुमार का काला कारनामा उजागर हुआ है और यही कारण है कि तिसरी प्रखंड के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महिलाओं एवं नौजवानों के साथ बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। इस प्रदर्शन का एक ही उद्देश्य है कि गत दिन बीडीओ के कक्ष में दलित महिला के साथ जिस प्रकार बीडीओ ने दुर्व्यवहार किया, उन्हे जाति सूचक गाली दी एवं घंटो उन्हे कमरे में बंद रखा गया; इसे देख कर हम सभी मर्माहत और आहत है। हम सभी झारखंड सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे बीडीओ मनीष कुमार को तत्काल बर्खास्त करे। साथ ही ऐसे बीडीओ के खिलाफ महिला उत्पीडन एवं एसटी एससी ऐक्ट के तहत प्रथिमिकी दर्ज किया जाए और उनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाए।


साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक इस दलित महिला को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हम लड़ाई लड़ते रहेंगे। और आखिरी लड़ाई तब तक लड़ी जाएगी जब तक इस बीडीओ की बर्खास्तगी न हो और इस पर मुकदमा दर्ज न किया जाए।

मौके पर चंदौरी मंडल अध्यक्ष सुनील साव, तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा भाजपा नेता उपेंद्र साव, पूर्व चंदौरी मंडल अध्यक्ष रवींद्र पंडित, नरेश यादव, गोपी रविदास, रेखा देवी सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व महिलाएं उपस्थित थी।
तिसरी बीडीओ के कार्यशैली के खिलाफ पूर्व विधायक रखेंगे गांधी जयंती के दिन उपवास


गिरिडीह

जिले के तिसरी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यशैली से नाराज एवं बीडीओ द्वारा गत दिन दलित महिला के साथ किए गए मारपीट और गाली गलौज के खिलाफ धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने फेसबुक में पोस्ट कर गांधी जयंती के दिन गांधी मैदान में महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास रखने की घोषणा किए है। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया है कि वे सभी दो अक्टूबर को सुबह 9 बजे गांधी मैदान पहुंच कर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम को सफल बनाएं।

ज्ञात हो कि शुक्रवार की दोपहर एक दलित महिला द्वारा बीडीओ को चाय पानी के लिए 100 रुपए देने का प्रयास किया गया था। जिसके बाद उक्त महिला को बीडीओ ने तिसरी पुलिस के हवाले कर दिया था। इस मामले में बीडीओ की तरफ से महिला के खिलाफ रिश्वत देने का आरोप लगा कर तिसरी थाना में आवेदन दिया गया था। तो वहीं महिला ने बीडीओ पर मारपीट, गाली गलौज एवं एक घंटे तक कमरे में बंद रखने का आरोप लगा कर आवेदन दी थी। इस मामले में धनवार विधायक राजकुमार यादव सहित कई जनप्रतिनिधि भी थाने पहुंच कर अपना आक्रोश जाहिर किए थे।
बीडीओ को 100 रुपए देना दलित महिला को पड़ा भारी, बीडीओ ने महिला को किया पुलिस के हवाले, महिला ने कहा मेरे साथ बीडीओ ने किया बदसलूकी

बीडीओ ने महिला पर रिश्वत देने का आरोप लगा कर दिया थाना में आवेदन, तो महिला ने बीडीओ पर गंभीर आरोप लगा कर की न्याय की मांग


गिरिडीह

जिले के तिसरी प्रखंड के बीडीओ मनीष कुमार पर कई बार जनप्रतिनिधियों ने मनमानी करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा इनके स्थानांतरण का मांग भी किया गया है। किंतु शुक्रवार को तिसरी के इन्ही बीडीओ मनीष कुमार पर तिसरी की ही एक दलित गरीब महिला ने उनके साथ बदसलूकी, धक्का मुक्की, कमरे में बंद करने एवं जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने का आरोप लगाई है।

क्या है मामला

पूरे मामले की जानकारी देते हुए तिसरी निवासी राजेंद्र डोम की 50 वर्षीय पत्नी रेखा देवी ने बताया कि वे अबुआ आवास के लिए काफी परेशान है। वे एससी में आती है किंतु उन्हें ओबीसी में कर दिया गया है, जिस कारण उन्हें अबुआ आवास मिलने में देरी हो रही है। इसी बात को लेकर वे अपना जाती में सुधार करवाने शुक्रवार की दोपहर तिसरी प्रखंड मुख्यालय पहुंची। इस दौरान किसी ने उन्हे बाहर बताया कि किसी को चाय पानी का खर्चा दे दीजिएगा, आपका काम जल्दी हो जायेगा। और जब वे बीडीओ से मिली तो उन्होंने बीडीओ को भी अपना जाती में सुधार करवाने को लेकर चाय पानी का खर्च के लिए 100 रुपए देने का प्रयास की।

100 रुपए देख भड़के बीडीओ, महिला से किया बदसलूकी

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बीडीओ को 100 रुपए देना चाहा तो बीडीओ पूरी तरह अक्रोशित हो गए और उन्हें जातिसूचक गाली गलौज करते हुए अपने कक्ष से बाहर निकाल कर दूसरे कमरे में बंद कर दिया। उन्हें नहीं पता था कि यह बीडीओ है। लेकिन जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने बीडीओ के पांव पकड़ कर माफी भी मांगी, लेकिन बीडीओ ने उन्हे अपने लात से मार कर दर किनार कर दिया। उन्हें बीडीओ कक्ष से दूसरे कमरे में करीब एक घंटे तक बंद कर रखा गया और धमकी दी गई कि तुम्हे जेल में डलवाएंगे। उन्होंने तिसरी थाना में बीडीओ मनीष कुमार के विरुद्ध लिखित शिकायत कर न्याय की मांग की है।

तिसरी थाना में घंटों चला पंचायत

मिली जानकारी के अनुसार उक्त दलित महिला रेखा देवी को कमरे में बंद रखने के बाद तिसरी बीडीओ ने तिसरी थाना पुलिस को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद तिसरी थाना में पूर्व विधायक राजकुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल समेत कई जनप्रतिनिधि थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी महिला से ली। इसके साथ ही मामले को रफा दफा करने का घंटो प्रयास भी किया गया। किंतु तिसरी बीडीओ मनीष कुमार के सुर वहां भी बिगड़े देखने को मिले और उन्होंने दलित महिला के खिलाफ रिश्वत देने का आवेदन देकर महिला को जेल भेजने के जिद्द पर कायम नजर आए। बाद में बीडीओ मनीष कुमार वहां से चले गए और महिला ने बीडीओ के खिलाफ तिसरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

कमिटी गठन कर पूरे मामले का किया जाए जांच : राजकुमार यादव

इस संबध में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने बताया कि उक्त दलित महिला के जाती लिखने में गलती हुई थी, जिसकी सुधार के लिए वह एक महीना पहले आवेदन दी थी और प्रखंड मुख्यालय की चक्कर लगा रही थी। इसी बात को लेकर जब वह बीडीओ के चैंबर में अपने आवेदन के साथ गई और उन्हें लगा कि अब उनका काम नहीं होगा तो उन्होंने 100 रुपए निकाल कर बीडीओ के टेबल पर रख दी। वह महिला ग्रामीण क्षेत्र की है और उन्हें इन सब बातों की कोई जानकारी नहीं है। ऐसी महिलाओं को बीडीओ ने समझने की जगह उनके साथ बदसूलकी किया और महिला को पुलिस के सुपुर्द करने का काम किया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बीडीओ के द्वारा महिला के साथ दादागिरी की गई, दुर्व्यवहार किया गया यह तिसरी की जनता बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार, गिरिडीह उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त से मांग किया कि कमेटी बनाकर बीडीओ के आचरण की जांच किया जाए। इसके साथ ही बीडीओ का तुरंत तिसरी से हटाया जाए। कहा कि यह बीडीओ दलित विरोधी है और आदिवासी विरोधी बीडीओ है। जब से यह बीडीओ यहां आया है, तब से यहां मनरेगा एवं 15वी वित्त का काम पूरी तरह से ठप्प है और किसी प्रकार का कोई काम नहीं होता है। अगर कोई आम ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर बीडीओ के कक्ष में जाता है तो उन्हे इसी प्रकार का दुर्व्यवहार कर भगा दिया जाता है।

क्या कहते हैं बीडीओ

इस संबंध में जब बीडीओ से जानकारी लेने के लिए कॉल के माध्यम से प्रयास किया गया तो उन्होंने कॉल का कोई जवाब नहीं दिया।
सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन



गावां, गिरिडीह

शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र गांवा में सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप प्रमुख नेहा कुमारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तितुलाल मंडल उपस्थित थे। सुनवाई में प्रखण्ड के विभिन्न 14 विद्यालयो को शामिल किया गया था।

उक्त संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तितुलाल मंडल ने बताया कि पूर्व में सामाजिक अंकेक्षण के तहत विद्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम की गई थी, जिसमें कुछ विद्यालयों में कुछ त्रुटियां पाई गई थी। इसी को लेकर प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कर निपटारा किया गया है। वहीं कुछ विद्यालयों को जुर्माना भी लगाया गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे विद्यालय जिसमे ज्यादा त्रुटियां पाई जा रही है और जिन समस्याओं की निपटारा प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में नहीं हो पाएगा उन सभी समस्याओं को जिला स्तरीय टीम को सौंप दी जाएगी। इसके बाद जिला में भी जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

मौके पर बीपीओ गंगाधर पांडे, बीआरपी विशाल कुमार, सीआरपी जनार्दन कुमार शाह, डीआरपी बैजनाथ प्रसाद वर्मा, बीआरपी मनोहर कुमार दास, विकास पांडे आदि उपस्थित थे।
जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्यवाई : सिविल सर्जन


गिरिडीह

जिले के तिसरी के छठ तालाब रोड स्थित लक्ष्मी हॉस्पिटल मामले में विभागीय जांच शुरू हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गिरिडीह सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी मिश्रा ने कहा कि मामले में जांच के लिए गुरुवार को उक्त अस्पताल में जांच टीम भेजा गया है। जैसे ही उनकी रिपोर्ट मिलेगी, रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

बता दें दो दिनों पहले ही उक्त लक्ष्मी अस्पताल पर एक प्रसूता महिला का प्रसव किया गया था। किंतु प्रसव के दौरान प्रसूता को मृत बच्चा हुआ। इस पर प्रसूता के ससुर ईश्वर कामर ने तिसरी चिकित्सा प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए सेवाटांड़ की एएनएम पर सरकारी अस्पताल में प्रसव न कराकर उन्हें लक्ष्मी अस्पताल भेजने का आरोप लगाया था। वहीं उन्होंने अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही से उनकी पुताहो को मृत बच्चा हुआ। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल संचालक पर दोहन का आरोप के साथ साथ पूरे पैसे का भुगतान नहीं करने पर प्रसूता को बंधन बनाने का भी आरोप लगाया था। इसके बाद सिविल सर्जन के आदेश पर एक टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया था। जिस पर बुधवार को टीम उक्त अस्पताल जांच करने भी पहुंची थी।

अब देखना दिलचस्प होगा कि तिसरी चिकित्सा प्रभारी अपनी रिपोर्ट में क्या कहते हैं और मरीजों का दोहन करने वाले लक्ष्मी अस्पताल के संचालक के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी। वहीं सरकारी एएनएम पर लगे आरोपों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग क्या कार्यवाई करेगी।
आदिवासी विधायक रहते हुए भी आदिवासी गांवों का नहीं हो पाया विकास : राज कुमार यादव


गावां, गिरिडीह

गावां में माले के बैनर तले पूर्व विधायक राजकुमार यादव की उपस्थिति में आदिवासी समाज की एक बैठक गावां में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संतोष मरांडी व संचालन रमेश सोरेन ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकुमार यादव ने कहा कि अंधविश्वास के कारण बेवजह आदिवासियों को मुकदमे में फंसाया जाता है। क्षेत्र में आदिवासी विधायक रहते हुए भी आदिवासी गांवों का विकास नहीं हो पाया है। दर्जनों गांवों के लोगों का जाति आवासीय व चेक स्लिप आदि नहीं बन पा रहा है। जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को तिसरी में तमाम मुद्दों को लेकर आदिवासी अधिकार सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आदिवासी संघर्ष मोर्चा व भाकपा माले के द्वारा सम्मेलन की सफलता को ले जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर सुरेंद्र हेम्ब्रम, तालो मरांडी, हुसैन मरांडी, बैजू हेम्ब्रम समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को बीडीओ ने कराया गृह प्रवेश

गावां, गिरिडीह

बीडीओ महेंद्र रविदास ने रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का आवास पूर्ण होने पर प्रखण्ड क्षेत्र के गावां, जमडार, मंझने, बिरने, नगवां, खरसान, पिहरा पूर्वी, पिहरा पश्चिमी, पसनौर, पटना व अन्य पंचायत के सैकड़ो लाभूकों को धूमधाम के साथ गृह प्रवेश कराया। गृह प्रवेश के क्रम में बीडीओ महेंद्र रविदास ने संयुक्त रूप से लाभुक के साथ विधिवत पूजा अर्चना की। नारियल फोड़कर व फीता काटकर गृह प्रवेश कराया।

इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मकसद गरीबों को आवास उपलब्ध कराना है। जिन लाभुकों को आवंटन हुआ है, वह जल्द अपने-अपने आवास को पूरा करें। बीडीओ ने गृह प्रवेश कर रहे लाभुकों को ससमय आवास पूरा करने पर उपहार भी दिया।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, मुखिया कन्हाइ राम, राजेश तुरी, फुलमनी मुर्मू, संतोष मरांडी, अशोक पंडित, कार्तिक विश्वकर्मा व ग्रामीण मौजूद थे।