रांची पुलिस ने फोन छिनतई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा, जिनके पास से 18 मोबाइल फोन किया गया जप्त
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : राजधानी रांची में इन दिनों छिनतई और मोबाइल चोरी जैसी घटनाएं लगातार देखी जा रही है। पुलिस भी इस पर काफी सजग है और लगातार अभियान चला रही है। ऐसे ही मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने चुटिया थाना से गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से 18 मोबाइल और एक बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त किया है।
इस संबंध में रविवार को सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने जानकारी देते हुए कहा कि चुटिया थाना अंतर्गत सिटी सेंटर के पास विक्रम कुमार नामक व्यक्ति के पास से दो अपराधी मोबाइल मदद के रूप में फोन करने के लिए मांगा और छिनतई कर भाग निकला।
इसके बाद विक्रम कुमार ने थाना में प्राथमिक की दर्ज की और सिटी एसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और अंततः छानबीन के बाद एक अपराधी अभय सिंह उम्र 21 वर्ष पिता अशोक सिंह तक पहुंचा। जिसके पास से 10 मोबाइल और इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
इस अपराधी से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद इसके दो और सहयोगी राजा सिंह और अभिषेक पाठक उर्फ रावण पाठक को भी पुलिस ने धरदबोचा। जिसके पास से कुल 8 मोबाइल बरामद किया गया।
वही इन अपराधियों के द्वारा छिनतई कर बेचे गए अन्य मोबाइल फोन को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
Sep 29 2024, 20:03