आवासीय संघर्ष समिति की बैठक में आवास बोर्ड के सर्वे का विरोध
सरायकेला -
आदित्यपुर आवासीय संघर्ष समिति के संयोजक निरंजन मिश्रा की अगुआई में संपन्न हुई बैठक में आवास बोर्ड द्वारा कराए जा रहे सर्वे पर चर्चा की गई. और सर्वसम्मति से आवास बोर्ड द्वारा किए जा रहे सर्वे का विरोध करने का निर्णय लिया गया. साथ हीं आवास बोर्ड द्वारा किए जा रहे सभी प्रकार के सर्वे को अविलंब बंद करने तथा वर्ष-2011 की दर पर फ्लैट में आवासित व्यक्तियों के नाम पर फ्लैट का आवंटन करने की माँग भी की गई. इससे पूर्व बैठक में कहा गया कि आवास बोर्ड द्वारा जनता फ्लैट में रह रहे लोगों को विश्वास में लिए बिना पुनर्निर्माण की योजना के तहत सर्वे कराया जा रहा है. जबकि जनता फ्लैटवासी पुनर्निर्माण नहीं चाहते है. बैठक में आवास बोर्ड के क्रियाकलापों पर नाराजगी जताते हुए कहा गया कि आवास बोर्ड द्वारा आये दिन कुछ ना कुछ नोटिस भेजकर हमें प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसका हम अंतिम सांस तक विरोध करेंगे. बैठक में कहा गया कि अगर आवास बोर्ड को किसी प्रकार का सर्वे कराना है, तो पहले बैठक आहूत कर फ्लैट वासियों को इसकी पूरी जानकारी दी जाये. और उसके बाद सर्वे का काम शुरू करवाया जाए अन्यथा आवासीय संघर्ष समिति इसका विरोध करेगी. इस संबंध में आवासीय संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र हीं आवास बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक से मुलाकात करेगा. इस अवसर पर समाजसेवी आशीष धर, सुबोध शरण, विश्वजीत मजूमदार, तारकनाथ सिंह, मौसमी मित्रा, रिंकु राय, करूणलता मिश्रा, शशिप्रभा सिंह, नवीन सिंह, सुनंदा देवी, मीरा सिंह, रूबी यादव, शिप्रा दास, नीलू कुमारी, त्रिलोकी मिश्रा, कुमारेश झा, विकास सिंह आदि उपस्थित थे.
Sep 29 2024, 18:37