क्या हसन नसरुल्लाह भी मारा गया? लेबनान में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर बड़े हमले के बाद इजराइल का दावा
#massive_strike_on_hezbollah_headquarter_in_beirut_nasrallah_may_have_been_target
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हमले तेज हो गए हैं। इसी क्रम में इजरायल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दहीह क्षेत्र में बड़ा हवाई हमला किया है। इजरायली सेना ने कहा है कि उसने इस हमले में लेबनानी गुट हिजबुल्लाह के केंद्रीय सैन्य कमांड सेंटर को तबाह कर दिया है।एक इजरायली अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इजरायल से पुष्टि की कि हमलों का लक्ष्य हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह था, जो उस समय कमांड सेंटर में मौजूद था। वहीं हिजबुल्लाह से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि नसरल्लाह की मौत की बात में सच्चाई नहीं है, वह जिंदा है।
इजराइल की खुफिया एजेंसी को शुक्रवार को पता चला कि 6 बजे नसरल्लाह हेडक्वार्टर पहुंचेगा। इसके 5 मिनट बाद इजराइल ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया। हमले में उसके भाई समेत हिजबुल्लाह के कई कमांडर मारे जाने का दावा किया गया है। इस हमले में हिजबुल्लाह के कई आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है।
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ऐसे हमले से उसके जीवित बच निकलने की कल्पना करना बहुत कठिन है। कई हिब्रू मीडिया रिपोर्टों में इस बढ़ते इजरायली आकलन का हवाला दिया गया है कि नसरल्लाह भूमिगत हेडक्वार्टर पर हमले में मारा गया। यह हमला हिजबुल्लाह के एक शीर्ष कमांडर के अंतिम संस्कार में हजारों लोगों के शामिल होने के एक घंटे बाद हुआ। कमांडर एक दिन पहले मारा गया था।
बेरूत में हुए विस्फोट के बाद आसमान में नारंगी और काले रंग के धुएं का गुबार छा गया। इस हमले ने लेबनान की राजधानी को हिलाकर रख दिया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बेरूत से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में घरों की खिड़कियां हिल गईं और घर हिल गए।यह हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच संघर्ष के लगभग एक साल में बेरूत में सबसे बड़ा हमला था।
यह हमला ऐसे दिन किया गया, जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया है। हिजबुल्लाह मुख्यालय पर हुए इस हमले से कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र को बताया था कि लेबनानी के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
Sep 28 2024, 10:57