सरायकेला -आदित्यपुर झारखंड सरकार का चेहरा बेनकाब करने के लिए निकाली गई है परिवर्तन यात्रा – अर्जुन मुंडा
सरायकेला - पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज बुधवार को यहां कहा कि राज्य के महागठबंधन सरकार की नाकाबिलियत को उजागर करने के लिए भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकाली है. श्री मुंंडा यहां प्रेस वसर्ता में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग घोर निराशाजनक और अंधकारमय माहौल में जी रहे हैं. जेएमएम, कांग्रेस, राजद ने राज्य को खोखला कर दिया है. अपराधियों और पदाधिकारियों का गठजोड़ चल रहा है. भारी पैमाने पर क्राइम हो रहे हैं. हत्याएं, लूट आम हो गई हैं. राजधानी में सब इंस्पेक्टर की हत्या हो जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जेएमएम के बीज बोने वाले हाशिये पर हैं और बाहरी तत्व हावी हैं, जो लूट खसोट में जुटे हैं. मुंडा ने कहा कि मंईयां योजना के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है. साढ़े चार साल तक कुछ नहीं किये अब तीन माह का पैसा दे रहे हैं. हमारी मांग है कि हर माह 2 हजार की दर से साढ़े चार साल का पैसा हर बहनों को सरकार दे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आदिवासी महिलाओं को प्रलोभन देकर प्रताड़ित किया जा रहा है. आदिवासियत की बात कर उसे ही असुरक्षित किया जा रहा है. भाजपा देश के नागरिकों को मौलिक सुविधाएं देकर सशक्त बनाना चाहती है. लेकिन राज्य सरकार ठीक इसके उल्टे काम कर रही है. ठेकेदारी केवल योजनाओं की राशि लूटने के लिए हो रही है. योजनाओं के क्रियान्वयन में बिचौलियों का बोलबाला है. आज मंत्रियों के घरों से करोड़ों रुपये मिल रहे हैं. ऐसे लोगों का संरक्षण यहां की सरकार कर रही है. एग्रीकल्चर लैंड का चरित्र बदलकर उस पर रियल इस्टेट का बिजनेस कर रहे हैं. इसका नुकसान पर्यावरण पर पड़ रहा है. जनजातीय समुदाय को हानि पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रथ यात्रा निकाली गई है. जनता राज्य में परिवर्तन चाहती है : गोस्वामी प्रेस वार्ता में कोल्हान प्रभारी दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि परिवर्तन रथ यात्रा छह रथ झारखंड में निकली है. कोल्हान में बहरागोड़ा के चित्रेश्वर धाम से शुरू हुआ. जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, सांसद बिद्युत बरण महतो इसे रवाना किया. इस परिवर्तन रथ यात्रा में उमड़ रही भीड़ इस बात का परिचायक है. अब राज्य में नेतृत्व परिवर्तन चाहती है. चांडिल अनुमंडल में यात्रा करने के बाद रात में पश्चिमी सिंहभूम में प्रवेश करेगा. कुल नौ दिनों की यात्रा में रथ कोल्हान के सभी 14 विधानसभा क्षेत्र में घूमेगा. रथ यात्रा के साथ घरों से चावल और मिट्टी ली जा रही है, जिसे प्रधानमंत्री के यहां भेजा जाएगा. प्रेसवार्ता में निवर्तमान डिप्टी मेयर और भाजपा नेता अमित सिंह बॉबी, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, धनबाद ग्रामीन के प्रभारी शैलेंद्र सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी निरंजन मिश्रा, कोल्हान प्रमंडल के सोशल मीडिया सह प्रभारी ललन शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी कुमुद रंजन, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण मुरारी झा आदि मौजूद थे.
Sep 25 2024, 17:40