शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह गिरफ्तार, शिक्षकों के दबाब के आगे झुकी बैरिया पुलिस
संजीव सिंह बलिया।बैरिया:उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संगठन बलिया के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह को बैरिया पुलिस ने राज्यपाल के कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने की आशंका में मंगलवार की सुबह हिरासत में ले लिया। हालांकि शिक्षकों के भारी दबाब के बाद पुलिस ने शाम को उन्हें छोड़ दिया।मंगलवार को चंद्रशेखर विश्विद्यालय का छठवां दीक्षान्त समारोह कलक्ट्रेट परिसर स्थित गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में आयोजित हुआ।इसमे राज्यपाल और विवि की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुँची थी।जिला प्रशासन को आशंका था कि शिक्षा मित्र संघ कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न कर सकता है।एहतियात बरतने के लिए प्रशासन ने उन्हें घर के गिरफ्तार कर थाने पर बैठा दिया।थी।इसकी सूचना पर शिक्षक व शिक्षामित्र आक्रोशित हो गए। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह अपने साथ सैकड़ों शिक्षकों के साथ थाने में जम गए।उन्होंने प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।हालांकि शिक्षकों के भारी दबाब को देखते हुए बैरिया पुलिस ने शाम तक पंकज सिंह को छोड़ दिया।थाने पर प्राशिसं के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, अखिलेश पांडे, भारत गुप्त, संजय कुमार, राजेश पांडे, सत्येंद्र सिंह, सुखदेव पांडे, धीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, वीरेंद्र, संतोष वर्मा, रंजीत वर्मा, अमरजीत सिंह, दीपू सिंह, मंटू मिश्रा,गुप्तेश्वर सिंह, रमेश पांडे, आनंद सिंह, अनिल यादव आदि थाने पहुंच गए। पंकज सिंह को हिरासत में लेने की वजह पूछी।
Sep 25 2024, 15:44